मशरक की खबरें ः पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 30 जून तक किया गया विस्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ‚ सिधवलिया ‚ गोपालगंज (बिहार)
पूर्वोत्तर रेलवे के मसरक-थावे रेलखंड होकर गुजरने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का विस्तार अब 30 जून तक के लिए रेल प्रशासन ने कर दिया है। रेल प्रशासन ने 91 दिनों के लिए अवधि विस्तार की घोषणा की है। थावे जंक्शन से चलकर पटना जंक्शन तक जाने वाली 03215/03216 पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 31 मार्च तक 46 दिन के लिए दुसरी बार विस्तार किया गया था।
पूर्वोत्तर रेलवे वाराणसी मंडल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि होली के बीतने के बाद प्रवासियों की सुविधा को लेकर अवधि विस्तार किया गया है। ट्रेन में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए अवधि विस्तार किया गया है। अधिकारियों के अनुसार प्रतिदिन अप एवं डाउन दोनों तरफ से चलने वाली पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन की समय सारणी में किसी तरह का परिवर्तन नहीं किया गया है।
स्पेशल ट्रेन अपने पूर्व निर्धारित समय के अनुसार चलेगी। प्रवासियों को अपने काम घर लौटने में परेशानी नहीं हो। इसके लिए यह व्यवस्था की गई है।
कई लोग लंबी दूरी की यात्रा कर पटना जंक्शन पहुंचकर पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन रवाना हो रहे हैं। पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन जिले के सभी क्रासिंग स्टेशनों पर रुक रही है। इससे यात्रियों को बेहतरीन सुविधा उपलब्ध हो रही है। 30 जून तक ट्रेन का परिचालन विस्तार किए जाने से रेल यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ गई है।
सिधवलिया में आज लगेगी स्वास्थ्य जांच शिविर
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ‚ सिधवलिया ‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया चीनी मिल परिसर में रविवार को स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया है। जीएम शशि केडिया ने बताया कि कैंप में हृदय रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ, नेत्र रोग विशेषज्ञ, शिशु रोग विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, जनरल फिजीशियन सहित अन्य विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम मिल के कामगारों एवं स्थानीय लोगों का निशुल्क इलाज करेगी। इलाज के दौरान निशुल्क दवा का भी वितरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि शिविर की सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है।
दो साल से फरार चल रहे दो आरोपी गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ रिजवान उर्फ‚ सिधवलिया ‚ गोपालगंज (बिहार)
सिधवलिया थाने क्षेत्र के विशुनपुरा बाजार गांव के सन् 2021से फरार चल रहें अर्जून कुमार और विपुल कुमार उर्फ कार्तिक कुमार को सिधवलिया थाने की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया l
थानाध्यक्ष धनंजय कुमार ने बताया कि ये दोनों युवक 2021 में कोरोना काल के दौरान सरस्वती पूजा में जबरन लाउडस्पीकर बजाने के आरोप में फरार अर्जून कुमार और विपुल कुमार उर्फ कार्तिक कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है l
यह भी पढ़े
मशरक की खबरें ः पूजा स्पेशल मेमू ट्रेन का 30 जून तक किया गया विस्तार
कौन है Sonali Kulkarni, जिन्होंने महिलाओं पर की विवादित टिप्पणी, अब हो रही हैं बुरी तरह ट्रोल, VIDEO
MC Stan के इंदौर वाले शो में करणी सेना ने जमकर किया हंगामा, बीच शो छोड़कर भागा रैपर, मिली ये धमकी