मशरक की खबरें : नव निर्मित सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ को ले हुई बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में नव निर्मित सूर्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा और 5 दिवसीय महा यज्ञ के लिए बैठक गुरुवार को मंदिर परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता चन्द्रकेत सिंह ने किया। मौके पर मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह, गुड्डू सिंह,भरत सिंह, श्री राम सिंह, कुंदन सिंह,पवन सिंह, नन्द किशोर सिंह,दिनेश सिंह, निरंजन सिंह समेत अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
बैठक में सूर्य मंदिर के पूर्ण निर्माण कार्य पूरा होने पर मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा के बैठक आयोजित की गई जिसमें सर्वसम्मति से प्राण प्रतिष्ठा के साथ 5 दिवसीय महा यज्ञ कराने पर भी चर्चा कर सभी की सहमति बनी। बैठक में ग्रामीण दिनेश सिंह ने कहा कि चैनपुर गांव में ग्रामीणों और आस पास के लोगों की मदद से विशाल सूर्य मंदिर का निर्माण पोखरे के बीचों-बीच किया गया है जो पूर्ण हो चुका है। मंदिर में पूजा-अर्चना शुरू करने के लिए प्राण प्रतिष्ठा और 5 दिवसीय महा यज्ञ के लिए सर्वसम्मति से 15 जनवरी 2023 के लिए सहमति बनी हैं। प्राण प्रतिष्ठा और महायज्ञ में प्रसिद्ध संतो के भी प्रवचन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।
मशरक में ड्यूटी जा रहें बैंक कर्मी के बाइक पर बंदर कूदा , बैंक कर्मी घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के तख्त टोला गांव में गुरुवार को ड्यूटी पर बाइक से बैक जा रहें बैंक कर्मी की बाइक पर बंदर कूद पड़ा जिसमें बाइक सवार बैक कर्मी गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान जमुई जिला निवासी ओमकार शरण सिंह के रुप में हुई। घटना के बारे में घायल बैंक कर्मी ने बताया कि वह तख्त टोला गांव में किराये के मकान में रहता हैं वहीं से वह बहादुरपुर गांव अवस्थित उतर बिहार ग्रामीण बैक में जानें के लिए निकला था कि थोड़ी ही दूरी पर बंदर बाइक पर ही कूद पड़ा जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल हालत में आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया।
मशरक में बरामदे में खड़ी स्पेलेडर बाइक चोरी, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव में बरामदे में खड़ी स्पेलेडर बाइक अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने गुरुवार को प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में लखनपुर गांव निवासी सुखरंजन कुमार पिता दिनेश गिरी ने बताया कि उसके बरामदे में उसकी हीरो स्पलेंडर बाइक बीआर 04 एएम 9342 खड़ी थी सुबह में दो खा की बाइक अपने जगह खड़ी नहीं है काफी खोजबीन की गई पर बाइक का कोई अता-पता नहीं चल पाया। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।
अखंड अष्टयाम को लेकर निकाली गई भव्य कलश यात्रा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के प्राचीन शिव मंदिर दुमदुमा के प्रांगण में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत भव्य कलशयात्रा से शुरू हुई। आचार्य पंडित राघव पाण्डेय और पंडित उपेन्द्र तिवारी, चुनमुन बाबा ने यजमान सुशील सिंह धर्मपत्नी वीणा देवी ने विधिवत मंदिर परिसर से पूजा अर्चना कर सैकड़ों पीला वस्त्र धारण किए महिलाओं को कलश देकर कलशयात्रा निकाली गई जो दुमदुमा शिव मंदिर के प्रांगण से शुरू हुई और विभिन्न गांवों का भ्रमण करते हुए देवरिया उज्जैन टोला गांव घोघाड़ी नदी घाट पहुंच पूजा-अर्चना कर कलश में जलबोझी कर पुनः यज्ञ स्थल पर पहुंची। शोभा यात्रा में घोड़ा, बैंड-बाजे, नवरंगी पताका आदि को शामिल किया गया। इस दौरान भक्तिमय माहौल के बीच निकली कलश शोभा यात्रा में लाल पीले परिधान से सुशोभित कन्या व भक्तों ने भगवती मां काली, मां दुर्गा एवं भोले शंकर के जयकारे लगाते रहे। मंदिर परिसर पहुंच विधिवत पूजा अर्चना कर दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुरुआत की गयी। दो दिवसीय अखंड अष्टयाम के आयोजन होने से इलाक़े का माहौल भक्तिमय बना हुआ है। मौके पर बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा, वार्ड सदस्य राजकिशोर सिंह,सुनील सिंह, राजीव तिवारी,पवन बिहारी सहित कई अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
यह भी पढ़े
विद्यालय भवन का जिला परिषद अध्यक्ष संगीता देवी ने उद्घाटन किया
भगवानपुर हाट : समारोह आयोजित कर व्यापार मंडल के कार्यकारिणी सदस्यों के बीच प्रमाणपत्र का हुआ वितरण
श्री राम कर्मभूमि के लिए अयोध्या की तरह कार्य करना चाहिए-जगदगुरू रामभद्राचार्य जी
निबंधन विभाग के एआईजी प्रशांत कुमार के खिलाफ आय से अधिक