मशरक की खबरें : प्रधानमंत्री मातृत्व शिविर में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में मंगलवार को प्रधानमंत्री मातृत्व जांच शिविर का आयोजन किया गया। पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोपाल कृष्ण के नेतृत्व में आयोजित शिविर में प्रखंड के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की सैकड़ों गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान गर्भावस्था के दौरान होने वाले विभिन्न रोगों से बचाव तथा रोगग्रस्त माताओं को गर्भावस्था के इलाज के लिए चिकित्सक के संपर्क में रहने की सलाह दी गई। शिविर में गर्भवती माताओं का हीमोग्लोबिन, ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, एचआईवी, कोरोना समेत गर्भस्त शिशु की गतिविधि को देखा गया। जांच उपरांत सभी गर्भवती महिलाओं को कैल्शियम,आयरन,पारासिटामोल व अन्य आवश्यक दवाइयां दी गई।
गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस 3 मार्च तक रहेंगी निरस्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
छपरा थावे रेलखंड पर मशरक जंक्शन होकर गुजरने वाली गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस 3 मार्च तक निरस्त रहेंगी इसकी जानकारी मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने मीडिया के माध्यम से जानकारी दी। मामले में मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कि पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के डालीगंज बादशाहनगर
गोमतीनगर मल्हौर स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य के कारण प्री नाॅन इंटरलाॅक,नाॅन इंटरलाॅक और रेल संरक्षा आयुक्त के निरीक्षण के कारण गोमतीनगर से चलने वाली 15113 गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस 3 मार्च तक निरस्त रहेंगी वही छपरा कचहरी से गोमतीनगर तक चलने वाली 15114 छपरा कचहरी गोमतीनगर एक्सप्रेस 2 मार्च तक निरस्त रहेंगी।
यह भी पढ़े
जनप्रतिनिधि वेबफा हुए तो ग्रामीणों ने श्रमदान से बनाया सड़क
सीवान न्यायालय ने लड़की की हत्या आरोपी को सुनाया आजीवन कारावास की सजा
अलग-अलग मामलों में दो अभयुक्त गिरफ्तार
मृतक की मां के आवेदन के आधार पर अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
अलाव के चिंगारी से लगी आग में झोपड़ीनुमा घर जलकर खाक