मशरक की खबरें :  बहरौली के युवक को गुजरात में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिया नियुक्ति पत्र 

मशरक की खबरें :  बहरौली के युवक को गुजरात में प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन दिया नियुक्ति पत्र

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के बहरौली यादव टोला गांव के युवक को गुजरात के गांधी धाम में आयोजित रोजगार मेला में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रेलवे में नियुक्ति पत्र सौंपा। नियुक्ति पत्र सौंपने की खबर परिजनों में मिलते ही पंचायत में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। बहरौली मुखिया अजीत सिंह और बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा ने सरपंच फुलेश्वर राय की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर परिजनों समेत गांव वालों को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया और युवक के मां को बधाई दी।

बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि उनके पंचायत के यादव टोला गांव के कविता कुमारी पति जगलाल राय जो बहरौली कुंवर टोला गांव अवस्थित मध्य विद्यालय में शिक्षिका हैं उनके बड़े पुत्र प्रिंस कुमार को गुजरात के अहमदाबाद में आयोजित रोजगार मेला में विडियो कांफ्रेंसिंग से नियुक्ति पत्र सौंपा। वही उसकी पोस्टिंग गांधी धाम रेलवे स्टेशन पर सी ग्रेड टेलीकाम के पद पर हुई है।

उन्होंने बताया कि प्रिंस कुमार बहरौली पंचायत के सरपंच फुलेश्वर राय का पोता हैं। मुखिया अजीत सिंह ने कहा कि यह गर्व की बात है कि उनके पंचायत के युवक ने पंचायत का नाम रौशन किया। पंचायत के और युवाओं को इससे प्रेरणा मिलेंगी कि वे भी पढ़ें और गांव समाज का नाम रौशन करें।

बधाई देने वालों में बीडीसी प्रतिनिधि चुनमुन बाबा,लोजपा नगर पंचायत अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, राष्ट्रीय खिलाड़ी बिट्टू सिंह, रंजीत सिंह,रविलोक कुमार, रोहित कुमार दीनानाथ प्रसाद यादव, दिनेश्वर राय समेत अन्य ने बधाई दी।

 

मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में नयी शिक्षक नियमावली के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में संयुक्त शिक्षक संघर्ष मोर्चा बिहार के आह्वान पर शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया।जो शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर बीडीओ मो आसिफ को उनके कार्यालय परिसर में एक ज्ञापन सौंपा।

ज्ञापन सौंपने के बाद शिक्षकों ने बताया कि उनकी मांगों में शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा, बिना विभागीय परीक्षा के पदोन्नति,शिक्षक नियमावली 2023 का पूर्णतः विरोध, पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग शामिल है वही उनके द्वारा जाति आधारित गणना का बहिष्कार भी किया जा रहा है।

वही आपकों बता दें कि सरकार के नयी शिक्षक नियमावली की घोषणा की हैं जिसका सभी शिक्षक संघ विरोध कर रहे है धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों ने एक स्वर में कहां कि राज्य सरकार शिक्षकों के साथ वादा खिलाफी कर रही है जो नियोजित शिक्षकों के साथ अन्याय है। यदि सरकार सभी शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा पूरी नही करती है तों धरना प्रदर्शन कर सरकार को ज्ञापन के माध्यम से चेतावनी दी जा रही है नहीं तों आगे इससे भी बड़ी रणनीति आयोजित की जाएंगी और सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन आयोजित किया जाएगा।

यह भी पढ़े

बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ महाराज अंचल ईकाई की हुई बैठक 

फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान को मजबूती दे रहे हैं परमेश्वर

साहित्यकार के निधन पर सीवान के साहित्यकारों ने जताया शोक

शराब के पिकअप पीछा करने गयी पुलिस टीम पर असामाजिक तत्वों ने किया हमला

 डिस्ट्रिक्ट ब्लड डोनर टीम सीवान को मिला राष्ट्रीय सम्मान

Leave a Reply

error: Content is protected !!