मशरक की खबरें : महाराजगंज सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के जन्मदिन पर मशरक में कार्यक्रम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक (सारण) महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल के जन्मदिन पर मंगलवार को मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा के नेतृत्व में केक काटकर समर्थकों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराया।वही सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस दौरान दक्षिणी मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, रविरंजन सिंह मंटू, गौतम ओझा,नन्हें कुमार, मुकेश तिवारी, संजय तिवारी समेत बड़ी संख्या में भाजपाई मौजूद रहे।
ट्रक और बसों के चालकों ने किया हड़ताल,बसें नहीं चलने से यात्री हुए परेशान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
नए साल के पहले ही दिन मशरक थाना क्षेत्र में ट्रकों और बसों का अचानक चक्का जाम होने से तमाम यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। ऑल इंडिया ट्रक चालक संगठन ने एक जनवरी को हड़ताल का आह्वान किया था। सोमवार सुबह ट्रक और बस चालक हड़ताल पर चले गए ।अचानक हुए चालकों के चक्का जाम से महावीर चौक स्थित बस स्टैंड में यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सिवान ,छपरा , गोपालगंज और पटना जानें के लिए चलने वाली बसें तो सड़कों पर दिखी तक नहीं, वहीं सिल्लीगुड़ी,कलकता, राजस्थान और दिल्ली की तरफ जाने वाली बसे स्टैण्ड में खड़ी रहीं।
जिंससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।आपकों बता दें कि नए साल के पहले दिन ही नए रोड एक्सीडेंट कानून के विरोध में ट्रक ड्राइवरों ने हड़ताल कर दी। आपकों बता दें कि हाल ही में लोकसभा में हिट एंड रन रोड एक्सीडेंट केसों को लेकर सख्त और नया रोड एक्सीडेंट कानून पास हुआ है। यानी अब कोई रोड पर एक्सीडेंट करके भागा को उसकी खैर नहीं। अब तक अक्सर लोग रोड पर एक्सीडेंट के बाद भाग जाते थे। अब ऐसा करने पर आरोपी को 10 साल की सजा भुगतनी पड़ेगी। इसके अलावा 7 लाख तक अर्थठंड भी जमा करना पड़ सकता है। इसके अलावा जिससे गलती से एक्सीडेंट हो गया है वह घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल पहुंचाता है तो उसकी सजा कम कर दी जाएगी।
नये साल को लेकर मशरक थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
नव वर्ष को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आ रहा हैं। मशरक थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह के दिशानिर्देश पुलिस दल बल के साथ तथा उत्पाद थाना के दारोगा मनजीत कुमार अपनी पुरे दलबल के साथ मशरक के महाराणा प्रताप चौक पर तथा अन्य मुख्य मार्ग में छपरा रोड, तरैया रोड, मशरक – मलमलिया रोड, मशरक महम्मदपुर रोड, मशरक सहाजितपुर रोड, मशरक-छपरा मेन रोड आदि स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया ।
थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह ने हुड़दंग करने वालों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसी ने नव वर्ष पर किसी भी प्रकार का कोई हुडदंग किया, तो उसके खिलाफ पुलिस प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेंगी। उन्होंने आमजनों से अपील करते हुए कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करें, यदि कार से कहीं जाएं तो कार में सीट बेल्ट का प्रयोग करें, मोटरसाइकिल या कार चलाते समय मोबाइल पर बातचीत ना करें।
नाले की सफाई जेसीबी मशीन से शुरू, दुकानदारों को होगी सहूलियत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के महावीर चौक अवस्थित नाले की सफाई कार्य जेसीबी मशीन की मदद से शुरू की गयी जिंससे दुकानदारो में खुशी देखी गई। आपकों बता दें कि महावीर चौक से, दुर्गा मंदिर चौक, अस्पताल चौक, थाना परिसर होते हुए तख्त गांव तक बनी नाला जाम होने की वजह से दुकानदारों और राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। वही नगर पंचायत के गठन के बाद नाले की सफाई कार्य के लिए स्थानीय ग्रामीणों और दुकानदारों के द्वारा मुद्दा उठाया जाता रहा है पर नाला सफाई कार्य होना बड़ी समस्या बनी हुई थी।
नाला के ओवरफ्लो के चलते गंदा पानी सड़क पर बह रहा था। आने-जाने वाले लोगों को बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। मंगलवार को नगर पंचायत की ओर से नालियों की साफ – सफाई कराई गई। जिससे लोगाें को राहत मिली। मुख्य नाला जाम होने से घरों का पानी सड़क के बाद दोबारा घरों में जा रहा था।
नगर पंचायत के चेयरमैन सोहन महंतों तथा उप-चेयरमैन प्रतिनिधि अमित सिंह के नेतृत्व में जेसीबी मशीन की मदद से सफाई कार्य शुरू कराया गया। हालांकि नालें के उपर दुकानदारों के द्वारा अतिक्रमण की वजह से सफाई अभियान में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मौके पर वार्ड पार्षद बंटी यादव, दिनेश कुमार कुशवाहा,दीपक ओझा उर्फ धोती बाबा समेत अन्य मौजूद रहें।
वाहन चालकों ने सड़क को किया जाम, टायर में लगाई आग, वाहनों की लगी कतार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
केंद्र सरकार के नए दुर्घटना कानून में एक्सीडेंट होने पर ड्राइवर को 10 साल की सजा एवं 7 लाख रुपए का जुर्माना लगाए जाने के विरोध में ट्रक मालिकों एवं ड्राइवरों में भारी रोष देखने को मिल रहा। सरकार द्वारा जो काला कानून की घोषणा की गई थी इसके विरोध में ट्रक चालकों के द्वारा मशरक थाना क्षेत्र के महाराणा प्रताप चौंक पर सुबह सड़क पर टायर जला शीतलपुर मशरक एस एच 73 और छपरा मशरक एस एच 90 को जाम कर दिया और अपना विरोध दर्ज कराया।
मौके पर उदय सिंह, आलोक कुमार,बबन राम, संतोष कुमार राम , नागेश्वर प्रसाद,राम कुमार राम , मुन्ना तिवारी,वंशी राम समेत अन्य मौजूद रहें। इस कानून के लागू होने से वाहन चालक बहुत दुखी है और उनका कहना है कि इतना जुर्माना होने से ट्रक चालकों के पास पैसा नहीं होगा तो वह कैसे जमानत कर बाहर होगा। विरोध में चक्काजाम कर उतरते हुए, कानून वापस लिए जाने की मांग उठाई गई। चालकों ने कहा कि इससे ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। वे दिन रात कड़ी मेहनत कर परिवार का खर्चा चलाते हैं। अब इस कानून से वह कहां से इतना बड़ा जुर्माना दे सकेंगे। यह सीधा-सीधा हमारा उत्पीड़न है।
सड़क दुर्घटना में महिला शिक्षिका घायल, अस्पताल में भर्ती
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बीआरसी से जांच रिपोर्ट जमा कर स्कूटी से घर जा रही महिला शिक्षिका सड़क दुघर्टना में अस्पताल चौक पर घायल हो गई। घायल शिक्षिका को स्थानीय लोगों की मदद से मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहा ड्यूटी पर तैनात डॉ एसके विद्यार्थी ने इलाज किया और परिजनों को सूचना दी गई। घायल शिक्षिका बंगरा गांव निवासी शाहजहा उम्र 40 वर्ष हैं।शिक्षिका तालिमी मरकज में डुमरसन में शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं और डुमरसन में सरकारी विद्यालयों का निरीक्षण कर रिपोर्ट बीआरसी परिसर में जमा करने जा रही थी। उसी दौरान अस्पताल चौंक पर स्कूटी दुर्घटना में घायल हो गयी।
यह भी पढ़े
भारत और इटली के बीच सहयोग के क्षेत्र क्या है?
विकसित भारत संकल्प यात्रा और पीएम-किसान योजना क्या है?
बैंकिंग क्षेत्र के अवसर और चुनौतियां से क्या तात्पर्य है?
रघुनाथपुर : शिव शिष्य परिवार के मृत संयोजक की आत्मा की शांति के लिए हुआ शिव चर्चा
सिसवन की खबरें : श्री राम जन्मभूमि तीर्थ यात्रा को लेकर निकाली गई भव्य शोभा यात्रा