मशरक की खबरें : विश्व जनसंख्या दिवस पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में मंगलवार को विश्व जनसंख्या दिवस पर परिवार कल्याण पखवारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी डॉ संजय कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।सभी ने एक स्वर में कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के लिए जागरुकता जरूरी है। देश की आबादी दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। जनसंख्या नियंत्रण के लिए सरकार द्वारा कई कार्यक्रम चलाएं जा रहे हैं।
मौके पर बीसीएम लव कुश कुमार, बीएमसी कुमुद रंजन, फार्मासिस्ट अरविंद कुमार समेत अन्य मौजूद रहें। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रमों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। स्वास्थ्य कर्मियों से कहा सभी कर्मी अपने कार्य क्षेत्र में जाकर जनसंख्या नियंत्रण के बारे में जानकारी देकर लोगों को जागरूक करें।
उन्होंने कहा कि सीएचसी में नियमित रूप से महिला बंध्याकरण शिविर और पुरुष नसबंदी कार्यक्रम किए जाते हैं जिनका लाभ लोग उठा सकते हैं. परिवार नियोजन के लिए अन्य कई तरीके भी हैं, जिसका उपयोग कर लोग परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बना सकते हैं।
आकाशीय बिजली गिरने से 7 वर्षीय लड़के की मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के ब्रहामीपुर कईया टोला गांव में आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक 7 वर्षीय लड़के की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।मृतक अख्तर हूसैन का 7 वर्षीय पुत्र आसिफ रजा हैं।
मंगलवार की दोपहर में बारिश हो रही थी तभी बिजली करकी। इसी दौरान दरवाजे पर खेल रहें लड़के के शरीर पर आकाश से बिजली गिरी जिसके कारण उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। परिजनों के द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक लाया गया जहा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। वही परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
यह भी पढ़े
सास ने दामाद को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाया, गंभीर हालत में पटना रेफर
मशरक के चैनपुर गांव निवासी समेत 24 संवेदकों को जिलाधिकारी सारण ने दिया अनुज्ञप्ति
टमाटर से लदा ट्रक लेकर भागे चोर,क्यों?
ट्रेन से कटकर युवक की हो गई मौत
NIA ने विस्फोटक और हथियार रखने के आरोप में TMC पंचायत उम्मीदवार को किया गिरफ़्ताार
4 महीने में 799 केस दर्ज कर बचाए 8.51 करोड़
मोतिहारी में शटर कटवा गिरोह का सरगना रियाजउद्दीन गिरफ्तार
मशरक में ठनका गिरने से लड़के की मौत , पुलिस ने शव पोस्टमार्टम में भेजा