Breaking

मशरक की खबरें –  साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेगी मशरक से बनियापुर तक ग्रामीण इलाकों की सड़कें

 

मशरक की खबरें –  साढ़े चार करोड़ की लागत से बनेगी मशरक से बनियापुर तक ग्रामीण इलाकों की सड़कें

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक और बनियापुर प्रखंड को ग्रामीण इलाकों से होते हुए जोड़ने वाली सड़क के निर्माण की स्वीकृति मिल गई है। जिससे इस इलाक़े के दो दर्जन से ज्यादा गांवों के ग्रामीणों ने खुशी जताई। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने बताया कि बनियापुर विधानसभा क्षेत्र के मशरक प्रखंड और बनियापुर प्रखंड के दो दर्जन गांवों को जोड़ने वाली सड़क करीब साढ़े चार करोड़ की लागत से 6 किलोमीटर लंबी सड़क बनेंगी इसके लिए सारी आवश्यक कागजी कारवाई कर दी गई है जल्द ही सड़क निर्माण की प्रकिया शुरू कर दी जाएंगी।

यह सड़क मशरक के एस एच-90 से गोपालवाड़ी गांव से दानी बाजार,सिकटी भिखम से मंगलाहाट होते हुए गोढ़ना बाजार को जोड़ते हुए बनियापुर को जोड़ेगी। इस सड़क के निर्माण के बाद इस ग्रामीण इलाकों में यातायात सुगम हो जाएगा। इस ग्रामीण सड़क की मरम्मत काफी समय से मांग की जा रही थी। इस सड़क के बनने से मशरक के गोपालवाड़ी,गंगौली, सोनौली,सिकटी भिखम,गोढना और इसुआपुर के डोइला, महुली व बनियापुर के दर्जनों गांव जाने वाले ग्रामीणों को खासी सहूलियत होगी।

उन्हें अब सीधी मशरक से बनियापुर को जोड़ने वाली बेहतरीन सड़क मिल जाएगी। इस सड़क के निर्माण की सूचना पर लोगों में खुशी है। सोनौली पंचायत के मुखिया इम्तेयाज खान उर्फ चुन्नू बाबू ने कहा कि गांवों में सड़कें अच्छी हो तो विकास रफ्तार पकड़ लेती है वही सड़क की सुविधाएं अच्छी होने से लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी। अभी तक इन गांवों को जोड़ने वाली सड़क जर्जर हो चुकी है अब पक्की हो जाने से आने जाने को बेहतर सुविधा मिलेगी। बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह ने कहा कि भारत की आत्मा गांवों में बसती है गांवों में रहने वाले इस देश की ताकत हैं इस सड़क के बनने से इस इलाक़े के लोगों को प्रखंड मुख्यालय समेत मुख्य सड़क होते हुए कही भी आ जा सकतें हैं जो सभी मौसमों के अनुकूल होंगी।

 

 

फर्जी कागजात पर सिम कार्ड बेचने का खुलासा, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र में मोबाईल सीम को फर्जी दस्तावेज पर बेचने का बड़ा खुलासा गुरुवार को हुआ है। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मोबाइल सीम कार्ड बेचने वाले रिटेलर और डिस्ट्रीब्यूटर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दर्ज प्राथमिकी के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सारण पुलिस अधीक्षक के आदेश संख्या 878/ एमसीआर के आदेशानुसार विशेष कार्य बल पटना के ज्ञापांक 484 / एसटीएफ द्वारा कार्रवाई करने का पुलिस को निर्देश प्राप्त हुआ है। इसी आलोक में प्राथमिकी कांड संख्या 178/22 दर्ज करायी गई है। इसमें रिटेलर महावीर कम्युनिकेशन एवं‌ डिस्ट्रीब्यूटर कृष्णा इन्फोकांम को आरोपित बनाया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय सारण से डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर की सूची संलग्न कर भेजी गई है। इसी आधार पर संबंधित रिटेलर व डिस्ट्रीब्यूटर को मोबाइल नंबर के साथ षड्यंत्र के तहत जालसाजी कर फर्जी कागजात पर सिम कार्ड बेचने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है और मामले में जांच पड़ताल की जा रही है।

 

 

मशरक में पुलिस ने 900 लीटर देशी शराब किया बरामद, धंधेबाज फरार

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक थाना पुलिस ने शुक्रवार की अहले सुबह गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करतें हुए भारी मात्रा में लाखों रुपए मूल्य की देशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया हैं वही पुलिस बल को देख शराब धंधेबाज अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल हो गया। घटना के बारे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सुचना मिली कि भारी मात्रा में अवैध शराब की आवग होने वाली है तो थाना पुलिस जमादार देवनन्दन राम और ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में भारी संख्या में पुलिस बल की मौजूदगी में सिसई गांव में छापेमारी की गई तो नहर के पास झाड़ी में छुपाकर रखा गया 900 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। देशी शराब 18 नीले रंग के गैलनो में सील कर भरा हुआ हैं। वही अंधेरे का फायदा उठाकर शराब धंधेबाज सिसई गांव निवासी भोला नट फरार हो गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि शराब धंधेबाज भोला नट समेत आधा दर्जन लोगों की पहचान की गई है जिन पर प्राथमिकी दर्ज कराने की प्रकिया शुरू कर दी गई।

 

यह भी पढ़े

सरकारी विद्यालय के शिक्षकों के बच्चे पढ़ते है प्राइवेट स्कूल में

डीडी बिहार पर लोक गायक रामेश्वर गोप का बाबू कुंंवर सिंह गाथा का होगा विशेष प्रसारण 

बड़हरिया के नहरपुर में रुद्र महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं ने निकाली भव्य कलशयात्रा

सीवान के सिसवन में कृमीनाशक दवा खाने से सात बच्‍चों की तबीयत हुई खराब

Leave a Reply

error: Content is protected !!