मशरक की खबरें : हर संकट में खड़ी रहती है सारण पुलिस
बिहार पुलिस दिवस पर गांवों में पहुंची पुलिस
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार पुलिस सप्ताह के तत्वावधान में मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में थानाध्यक्ष राजेश चौधरी के निर्देश में पुलिस अधिकारी अजय कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने बच्चों और ग्रामीणों से सीधा संवाद किय। थाना क्षेत्र के मदारपुर, सोनौली,गोढ़ना,सनकौली,धवरी समेत अन्य गांवों में उन्होंने पहुंच बैठक की। इस दौरान ने उन्होंने कहा कि पुलिस अपराधमुक्त, भयमुक्त और स्वस्थ समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाती है।
वर्तमान परिप्रेक्ष्य में पुलिस की भूमिका, संगठन,कार्यप्रणाली आदि के बारे में आसान शब्दों में ग्रामीणों को बताने की कोशिश की। उन्होंने छात्रों और जनता का आह्वान करते हुए कि आप हमारे साथ कदम से कदम मिलाकर एक स्वस्थ ,सौहार्द्रपूर्ण और सशक्त समाज की निर्माण में योगदान कीजिए। जो भी दिक्कतें हो वह हमसे साझा जरूर करें।
वही उन्होंने आईपीसी और सीआरपीसी की विभिन्न धाराओं तथा संविधान के अनुच्छेदों के बारे में बताते हुए कहा कि हमें नियम कानून का अनुपालन करते हुए अनुशासित जीवन जीयें। उन्होंने लोगों को उनके अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूक किया। वहीं उन्होंने बताया कि पुलिस आपके मित्र है और शुभचिंतक है।
जब भी आप किसी भी संकट में रहते हैं तों सबसे पहले पुलिस की जरूरत होती है, वही पुलिस आपके साथ दिन हो या रात चौबीसों घंटे खड़ी होती है।साइबर क्राइम,सामाजिक सौहार्द,नशा मुक्तिआदि के बारे में बताते हुए लोगों से इस प्रकार के अपराधो के प्रति आगाह किया।
बंगरा गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर,घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सीवान जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में एन एच 227 राम जानकी पथ पर अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया ।
जहां से उसकी गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल की पहचान बंगरा गांव निवासी मनीष कुमार सिंह के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया वही बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया और मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी।
यह भी पढ़े
अपनी माटी से अद्भुत लगाव रखने वाले हैं सीवान के यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर संजय कुमार !
‘समाज की शक्ति से देश की शक्ति बढ़ती है’-पीएम मोदी
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने बच्चों के बीच चाइल्डलाइन कार्यक्रम एवं 1098 की जानकारी दिया
नोहटा प्रखंड के बड़ाही गांव में भीषण अग्निकांड में हजारों की संपति खाक