मशरक की खबरें : एसटीएफ की टीम ने मिनी गन फैक्ट्री का किया उद्भेदन , हथियार के साथ 8 गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में सोमवार को बिहार एस टी एफ की विशेष टीम ने छापेमारी करते हुए मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया। मौके से भारी मात्रा में निर्मित अर्धनिर्मित हथियार के साथ लेथ मशीन और हथियार बनाने वाले उपकरण बरामद किए गए। जारी मीडिया विज्ञप्ति में बताया गया है गुप्त सुचना के आधार पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव में बिहार एस टी एफ की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें बंगरा गांव निवासी दिलीप भगत पिता बालदेव भगत के मकान पर छापेमारी की गई तों मकान के अंदर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया। जिसमें निर्मित देशी पिस्टल 7 , अर्धनिर्मित पिस्टल 10 और लेथ मशीन के साथ हथियार बनाने वाला उपकरण जप्त किया गया। वही मौके पर मुंगेर जिला के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धा गांव निवासी मो कमरूद्दीन पिता समीउल्लाह,मो समीर पिता नुरशिद,मो शौकत पिता स्व मो हाफिज,मो शोएब पिता स्व आबिद और सारण जिला के परसा थाना क्षेत्र के विशुनपुरा गांव निवासी विकास शर्मा पिता स्व बैजनाथ शर्मा, मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा गांव निवासी प्रिस कुमार पिता द्वारिका भगत,दिलीप भगत पिता बालदेव भगत को गिरफ्तार कर लिया गया। वही गिरफ्तार को मिनी गन फैक्ट्री से बरामद सामान के साथ मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक के खजुरी गांव में मारपीट में दो घायल के मामले में प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के खजुरी गांव में मारपीट में दो घायल के मामले में थाना पुलिस ने सोमवार को प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। दर्ज प्राथमिकी में रमावती देवी पति कृष्णा राम ने बताया कि उसकी मां धनपती कुंवर दरवाजे पर बैठी थी कि लाठी डंडे से लैस होकर राहुल कुमार, टुनटुन कुमार मेरी मां को मारने लगें। इस मारपीट में मां को गंभीर चोट लग गई उसी दौरान मां को बचाने के दौरान मैं गयी तों मुझे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। वही गले का चैन और मंगलसूत्र छीन कर चले गए। मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।
मशरक के युवक की कर्नाटक में ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव के वार्ड -2 निवासी की कर्नाटक के भेलारी में ट्रेन से कटकर मौत हो जाने का मामला सोमवार को सामने आया। घटना की सूचना मिलने पर बहरौली गांव में कोहराम मच गया। मृतक अरूण कुमार सिंह उम्र 30 वर्ष पिता स्व उदित नारायण सिंह गांव बहरौली वार्ड-2 का निवासी है। मामले में परिजनों ने बताया कि वह पिछ्ले 15 दिनों पहले ही रोजगार के लिए कर्नाटक गया था वही पर भेलारी में एलएनटी कंपनी में काम कर रहा था। जहां ड्यूटी से वापस आने के दौरान ट्रेन से कटकर मौत हो गया। मृतक तीन भाई और एक बहन में सबसे छोटा हैं। घटना की सूचना पर गांव में मातम छाया हुआ है वही परिजनों में चित्कार मचा हुआ है। घटना की सूचना पर बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया। वही बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने बताया कि मृतक बेहद ही होनहार युवक था। परिजन घटना की सूचना पर कर्नाटक शव लाने के लिए रवाना हो गए ।
44 वी जूनियर बालिका नेशनल हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए 20 सदस्यीय बिहार टीम राजस्थान रवाना।
सारण के बड़ा लौवा संत जलेश्वर एकेडमी प्रशिक्षण शिविर से विधान पार्षद सच्चिदानंद राय ने दिखाई झंडी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
राजस्थान के डिडवाना में 11 से 15 जनवरी तक आयोजित 44 वी बालिका जूनियर नेशनल हैंडबॉल में भाग लेने वाली 20 सदस्यीय बिहार टीम सोमवार को सारण के संत जलेश्वर एकेडमी बड़ा लौवा से रवाना हुई। जुनियर बालिका बिहार टीम का 20 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण शिविर रविवार को खिलाड़ियों को किट एवम जीत की शुभकामना के साथ समाप्त हुआ। सोमवार को प्रातः 8 बजे बिहार टीम के सभी खिलाड़ियों को गर्म कंबल एवम लंच पैकेट देकर बिहार हैंडबॉल संघ के चेयरमैन सह प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , बिहार हैंडबॉल संघ के महासचिव ब्रजकिशोर शर्मा ने संयुक्त रूप से रवाना किया। उत्साह से लबरेज बिहार बालिका टीम को विधान पार्षद इंजिनियर श्री राय ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन कर बिहार को गौरवान्वित करने का मूलमंत्र दिया। मौके पर सारण जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय कुमार सिंह , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डा हरेंद्र सिंह , संत जलेश्वर एकेडमी की प्राचार्या अनुपमा मिश्रा, राजकिशोर राय , जुगुल किशोर राय , ठाकुर विनोद सिंह , जीतेश तिवारी , रामबीरेश राय , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य थे।
बिहार टीम मैनेजर मशरक सारण की राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि सिंह जबकि प्रशिक्षक पटना के राष्ट्रीय खिलाड़ी नीरज कुमार के साथ 18 खिलाड़ी शामिल है । जिसमे सारण से शबाना खातून , रिया कुमारी, सिवान से निभा कुमारी, चंदा कुमारी , रागिनी कुमारी, खुशबू कुमारी, प्रियांजली राय, गायत्री कुमारी , प्रतिभा कुमारी, सिंधु कुमारी, निशा कुमारी, रूबी कुमारी जबकि बेगूसराय से रोशनी कुमारी , कोमल कुमारी, पटना से अनन्या आनंद, शिवानी बांका से श्रृष्टि कुमारी, एसओएस से मुस्कान प्रीतम शामिल है।
हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा प्रतियोगिता में रेफरी नियुक्त बिहार के नेशनल रेफरी चंदन कुमार भी डिडवाना के लिए रवाना हुए
मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र में जाति आधारित गणना को शिक्षकों ने किया वार्डों का भ्रमण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में जाति आधारित गणना को लेकर प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने सोमवार को भ्रमण किया। विभागीय ट्रेनिंग के बाद अपने अपने वार्डों का परिभ्रमण कर श्रेत्र का जायजा लिया गया और अपने वार्डों का मकान का सूचीकरण कर नजरिया नक्शा तैयार कर नम्बरिग की गई। शिक्षक संजय कुमार सिंह,प्रयवेक्षक बिनोद पाठक,प्रगणक शालिनी कुमारी,शिशिर कुमार, रिंकी कुमारी,अनिल कुमार प्रसाद समेत नगर पंचायत और प्रखंड क्षेत्र के अलग अलग वार्डों में प्रतिनियुक्त शिक्षकों ने उतर पश्चिम इलाक़े से मकान सूचीकरण व नजरिया नक्शा तैयार किया।
यह भी पढ़े
सीवान में लूट का विरोध करने पर बाइक सवार CSP संचालक को अपराधियों ने मारी गोली
सीवान में 7 डिग्री से नीचे लुढ़का पारा, घरों में दुबके लोग
रात में अच्छी और पूरी नींद न हुई हो तो अगला दिन न तो उत्पादक रहता और न शरीर के लिये सुखकारी होता
सीवान में पत्रकार गोलीकांड मामला : घटना के 40 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली
Pravasi Bharatiya Divas 2023:क्यों मनाया जाता है प्रवासी भारतीय दिवस?
निगरानी विभाग ने गोपालगंज में अवैध ढंग से बहाल 33 शिक्षकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई
मैं जोशीमठ हूँ, मुझे जमींदोज होने से बचा लीजिए
P.M नरेन्द्र मोदी ने इंदौर में 17वें प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को संबोधित किया
राज्य माध्यमिक शिक्षक संघ का सम्मेलन तीन दिवसीय हो :सुजीत कुमार