मशरक की खबरें : कृषि विभाग की योजनाओं की जानकारी को प्रखंड परिसर में आयोजित हुआं नुक्कड़ नाटक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कृषि विभाग के तरफ से मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में नक्कड़ नाटक के माध्यम से मंगलवार को योजनाओं की जानकारी किसानों और आम लोगों को दी गई।कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि कला-जत्था नुक्कड़ नाटक के माध्य से योजनाओं की जानकारी के लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, जिसमें फसल अवशेष प्रबंधक, जलजीवन हरियाली, प्राकृतिक खेती इत्यादि विषयों को शामिल किया गया है।नुक्कड़ नाटक के माध्यम से कृषकों को कृषक कल्याण योजनाओं की जानकारी दी गई। इस कार्यक्रम के अंतर्गत कलाकारों द्वारा नाटक “सही सलाह” का मंचन करते हुए परम के कलाकारों ने हास्य और व्यंग्य के माध्यम से बताया की कृषि विभाग द्वारा प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,यंत्रीकरण योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना ,प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,नमामि गंगे,जैविक कृषि सहित आतमा योजना का संचालन किया जा रहा है। जिसके माध्यम से किसानों को सबल बनाने का प्रयास किया जा रहा है।” बनाना है बनाना है किसान को सफल बनाना है खेती में तकनीकी ला आय दुगनी कराना है “गीत के माध्यम से कलाकारों ने किसानों की दोगुनी आय के लक्ष्य को समझाया।
मशरक प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के सरकारी शिक्षक को जिला शिक्षा पदाधिकारी ने किया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में कार्यरत सरकारी शिक्षक को छपरा में शिक्षा में नवाचार थीम पे आधारित शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन जिला शिक्षा पदाधिकारी अजय कुमार की अध्यक्षता में किया गया। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना निशांत कुमार गुंजन, समग्र शिक्षा अभियान के जिला कार्यक्रम पदाधिकारी राजन कुमार गिरी की भी गरिमामय उपस्थिति रही। अरबिंदो सोसाइटी द्वारा शिक्षकों से नवाचार हेतु सलाह की मांग की गयी थी ,जो देश स्तर पर शिक्षकों द्वारा भेजे सलाह में सर्वश्रेष्ठ चयन होने पे जिला स्कूल छपरा के प्रांगण में मंगलवार को जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा सम्मान सह प्रशस्ति पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले शिक्षकों में मुकुल कुमार सिंह, पिंटू रंजन, रत्नेश कुमार वर्मा, अनुपमा सिंह, विजेंद्र कुमार विजय, विकास कुमार विद्यार्थी आदि प्रमुख थे।
पदमौल ब्रह्म स्थान पर 24 घंटे का अखंड अष्टयाम जल बोझी से शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन पंचायत के पदमौल ब्रह्म स्थान पर मंगलवार को 24 घंटे का अखंड अष्टयाम विधि विधान से पूजा अर्चना कर शुरू किया गया। आचार्य गोलू पाठक ने यजमान रामा राय पत्नी सुरील देवी ने यज्ञ मंडप से विधि विधान से पूजा अर्चना कर सैकडौ पीला वस्त्र धारण किए कन्याओं के साथ कलश लेकर जलबोझी कराई गई। जिसमें डुमरसन के मुखिया बच्चा लाल साह, सरपंच उदय बहादुर राय,प्रदीप राय,ओम प्रकाश यादव,अजय राय,संजय राय समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। जल बोझी सम्पन्न कराकर यज्ञ मंडप में आकर विधि विधान से मंत्रोच्चार से 24 घंटे का अखंड अष्टयाम शुरू कराया गया।
मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाने को लगा शिविर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के बहरौली, नवादा पंचायत के दिव्यांगजनों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनाने का राह सुगम हो गई है। मंगलवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में विशेष शिविर आयोजित करके दिव्यांगजनों से आवेदन और जरूरी दस्तावेज प्राप्त किए गए। रहा है। शिविर के दौरान दिव्यांगजनों से दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड या वोटर कार्ड, आवासीय प्रमाण पत्र जैसे दस्तावेज लिए गये और यूडीआईडी कार्ड बनाने की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया गया। इस दौरान डॉ. आशीफ इकबाल,संजय कुमार, अरूण कुमार मौजूद रहे। निर्धारित समय अवधि के दौरान करीब 86 से अधिक दिव्यांगजनों का दस्तावेज लिया गया।
यह भी पढ़े
नौ सेकंड में ढहाए जाएंगे सुपरटेक के दोनों टावर,लगेगा 4000 किलो विस्फोटक.
सीएम नीतीश से बहस के बाद विधानसभा नहीं आए विजय सिन्हा, इस्तीफे पर अड़ा विपक्ष.
रचि रचि जेवना बनावे गोरी आज अइहें मोर बलमुआ खेलब होरी..