मशरक की खबरें : दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता में छात्रों ने मचाया बवाल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड के अरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया के खेल मैदान में आयोजित दो दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के दूसरे दिन शनिवार की शाम प्रतियोगिता में शामिल छात्रों और अभिभावकों ने खेल में गलत निर्णय देने का जमकर विरोध किया।
वही मौके पर छात्रों ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी को खेल प्रतियोगिता के मंच पर ही घेरकर विरोध प्रदर्शन किया। जिसका विडियो ग्रामीणों के द्वारा रविवार को मीडिया को देकर आरोप लगाया गया कि प्रतियोगिता में प्रतिनियुक्त शिक्षकों के द्वारा गलत तरीके से शामिल होकर अपने चहेते छात्रों को आगे कर दिया जा रहा है वही जो
सबसे अच्छा प्रदर्शन कर रहा है उसे रिजेक्ट कर दिया जा रहा है वही प्रतियोगिता आयोजित करने में जबरदस्त धांधली की जा रही है जिससे छात्रों का मनोबल टूट रहा है। वही छात्रों के भारी बवाल और आक्रोश को देखते हुए प्रतियोगिता स्थगित कर दी गई।
मशरक एस के किराना दुकान में लगी आग, स्थानीय लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। मशरक मेला बाजार स्थित एस के किराना दुकान में रविवार की सुबह लगभग 4: बजे आग लग गया था। आग लगने की जानकारी जैसे ही पड़ोसियों को हुई, जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज शुरू हो गई, काफी संख्या में लोग उस दुकान के समीप जुट कर आग को बुझाने का प्रयास किया और आग पर काबू पा लिया गया। संजोग ऐसा था कि दुकान संचालक दुकान के अंदर ही सोए हुए थे, दुकान की फाटक को तोड़कर दुकान संचालक को बचाया गया। अगर पड़ोसियों के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो एक बड़ी हादसा हो सकता था। इस मामले में दुकान संचालक पूरब टोला निवासी श्रीकांत सिंह ने बताया कि लगभग 4:00 बजे सुबह में लोगों के जोर-जोर से चिल्लाने की आवाज शुरू हुई। मैं दुकान से बाहर निकलना चाहा तो देखा कि दुकान के मुख्य गेट पर आग लगा हुआ है। लोगों के द्वारा मेरी दुकान की फाटक को तोड़कर मुझे दुकान से बाहर निकाला गया। लोगों के प्रयास से आग पर काबू पाया गया। जब मैं दुकान के बाहर देखा तो दुकान की बाहर का सभी समान जलकर राख हो गया है। दुकान के चारों तरफ किरासन तेल छींटा पाया गया। इस संदर्भ में दुकान संचालक के द्वारा अज्ञात पर जानबूझकर आग लगाने की बात कही गई और यह भी कहा गया कि मेरे दुश्मनों के द्वारा मुझे जलाकर मार देने का साजिश रचा गया था। दुकान संचालक के द्वारा इस संदर्भ में मशरक थाना को आवेदन दिया जा रहा है।
उप विकास आयुक्त ने मशरक में बीएलओ के साथ की बैठक
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
उप विकास आयुक्त सारण अमित कुमार ने रविवार को मशरक प्रखंड कार्यालय के मनरेगा सभागार में प्रखंड क्षेत्र के सभी बीएलओ के साथ बैठक आयोजित की। मौके पर बीडीओ मो आसिफ,जीपीएस अशोक कुमार, बीएलओ अरूण कुमार पाठक, रजनीकांत राम समेत अन्य बीएलओ उपस्थित रहे। मौके पर उप विकास आयुक्त ने सभी बीएलओ के कार्यों की समीक्षा की वही जिन बीएलओ का परफॉर्मेंस अच्छा नहीं था या प्रपत्र ऑनलाइन या ऑफलाइन नहीं किए थे उनको फटकार लगाई गयी।वही जो भी कार्य पेंडिंग हैं उसे 3 दिनों के अंदर पूरा करने का आदेश दिया। वही बैठक में जो भी बीएलओ अनुपस्थित पाए गए उनसे शो काज करने का निर्देश दिया।
मशरक प्रखंड तीन दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स मेधा उत्सव संपन्न।
अंडर 17 में राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक हुआ ओवरऑल विजेता।
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड में आयोजित तीन दिवसीय तरंग स्पोर्ट्स मेधा उत्सव का समापन सह पारितोषिक वितरण रविवार को मशरक गोपालबारी स्कूल के खेल मैदान में हुआ। 17 वर्ष आयु वर्ग में बालक एवम बालिका में सबसे अधिक पदक लेकर राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक ओवर ऑल चैंपियन हुआ। अंतिम हुए एथलेटिक्स की प्रतियोगिता में 12 वर्ष, 14 वर्ष एवम 17 वर्ष के आयु वर्ग में बालक बालिकाओं का 100 मीटर, 800 मीटर , 60 मीटर, 300 मीटर ,बॉल थ्रो , गोला प्रक्षेपण , लंबी कूद एवम ऊंची कूद की प्रतियोगिता हुई । विजेता प्रतिभागियों को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा वीणा कुमारी , तकनीकी संयोजक संजय कुमार सिंह सहित अन्य ने पुरस्कार वितरित किया। मौके पर शिक्षक रहमत अली मंसूरी, मोहन साह, राजकिशोर साह, रामाशंकर सहनी , राजू सर , रितेश कुमार सिंह सहित अन्य थे।
प्रतियोगिता का परिणाम …..
बालक 17 वर्ष 100 मीटर में प्रथम – मोहित कुमार उमावि छपिया, द्वितीय रूपेश कुमार, सूरज कुमार राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक।
14 वर्ष 100 मीटर बालिका में अंशिका कुमारी कन्या मध्य विद्यालय मशरक, रिंपा कुमारी बनसोही, पलक कुमारी आदर्श मध्य विद्यालय, 12 वर्ष आयु बालिका 60 मीटर में अनुष्का पांडेय, बनसोहि, नगमा उमवि हनुमानगंज, प्रीति कन्या मध्य विद्यालय मशरक, गोला प्रक्षेप्न बालिका 17 वर्ष – प्रथम दूजा, द्वितीय शबो राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, आकांक्षा प्लस टू अपग्रेड गंडामान, लंबी कूद – खुशी कुमारी राजकीय कृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, दीपशिखा , अंकांक्षा प्लस टू गंडाम्न, ऊंची कूद बालक सूरज कुमार राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, मोहित कुमार , रवि पटेल छपिया शामिल है।
यह भी पढ़े
नियोजित एवं वितरहित शिक्षकों के अधूरे कार्य होंगे पूरे : आनंद पुष्कर
नियमावली के अनुसार सारण में शिक्षकों का स्थानांतरण अविलंब हो : सुजीत कुमार
सिधवलिया की खबरें : उत्पाद अधिनियम के मामले में आरोपित गिरफ्तार