मशरक की खबरें :  स्कूली खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण छात्रों को किया गया पुरस्कृत

मशरक की खबरें :  स्कूली खेल प्रतियोगिता में उतीर्ण छात्रों को किया गया पुरस्कृत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक प्रखंड दक्ष स्कूली खेल प्रतियोगिता सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ सम्पन्न हो गया। कला संस्कृति युवा विभाग बिहार पटना एवम जिला प्रशासन सारण के संयुक्त तत्वाधान में प्रखंड प्रशासन मशरक द्वारा राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल मैदान में आयोजित विजेता उप विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता बालक एवम बालिका अंडर 14 ,17 एवम 19 वर्ग में आयोजित हुई । जिसमे एथलेटिक्स , हैंडबॉल , कबड्डी , खो खो, कुश्ती , बैडमिंटन , योगा , वुशु एवम भारोतोलन में खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

प्रतियोगिता के सभी वर्ग में सबसे अधिक पदक के साथ ओवर ऑल चैंपियन राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक हुआ। जबकि दूसरे स्थान पर जगन्नाथ जानकी प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मशरक एवम तीसरे स्थान की ट्रॉफी अवध उच्च विद्यालय चैनपुर को मिला। पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि अंचल पदाधिकारी मशरक रविशंकर पांडेय , प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मशरक डा वीणा कुमारी एवम थानाध्यक्ष मशरक राजेश चौधरी ने खिलाडियों को संबोधित करते हुए कहा कि दक्ष खेल के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के प्रतिभा का चयन कर उन्हें राष्ट्रीय स्तर तक भेजने की राज्य सरकार की योजना से खेलेगा बिहार , बढ़ेगा बिहार ।

समारोह की अध्यक्षता विद्यालय के प्राचार्य अरुण कुमार बरनवाल जबकि संचालन प्रतियोगिता के संयोजक शिक्षक संजय कुमार सिंह ने किया । सभी अतिथियों को प्रतीक चिह्न मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मौके पर तकनीकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेंद्र , रहमत अली मंसूरी , सत्य प्रकाश कुमार ,आनंद कुमार , नितेश कुमार के अलावे स्थानीय पत्रकार , राष्ट्रीय खिलाड़ी निधि कुमारी , पुष्पा कुमारी , रीना कुमारी को प्रतीक चिह्न एवम मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। धन्यवाद ज्ञापन रामाशंकर सहनी ने किया । प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित खिलाड़ी जिला स्तरीय दक्ष प्रतियोगिता में भाग लेंगे।

 

मशरक में चोरों का मनोबल बढ़ा, अलग अलग गांवों से 4 बाइक  किया चोरी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों से 4 बाइक चोरी होने का मामला सामने आया है मामले में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पहले मामले में दुरगौली चकिया गांव के शम्भू नाथ सिंह पिता स्व धूपनाथ सिंह की ग्लैमर बाइक बीआर 04वाई 3043 रामघाट गांव में तिलक समारोह से चोरी कर ली गई। वही दूसरे में सेमरी गांव निवासी शिक्षक पिंटू रंजन की बाइक बीआर 01 सीएस 6166 उनके आवासीय परिसर से लोहे का जंजीर काट चोरी कर ली गई है। तीसरे में धवरी गोपाल गांव में नाजिम अंसारी पिता स्व महबूब मियां की बजाज सीटी बीआर 04एई 3146 चोरी कर ली गई। वही चौथे में मशरक मेला बाजार में सब्जी खरीदने आए इसुआपुर थाना क्षेत्र के महुली गांव निवासी विरू कुमार महंतों पिता राजबल्भ महंतों की बाइक बीआर 04एसी 8735 चोरी कर ली गई। पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

स्‍कार्पियों में बकरी बरामद मामले में प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी गोलम्बर पर वाहन चेकिंग के दौरान बरामद स्क्रारपियो में बकरी लदे मामले में थाना पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली। दर्ज प्राथमिकी में शनिवार को थाना पुलिस जमादार मोहम्मद मैनुद्दीन ने बताया है कि वे पुलिस बल के साथ राजापट्टी गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चला रहे थे कि स्क्रारपियो सवार पुलिस बल को देख स्क्रारपियो छोड़ फरार हो गए। जांच पड़ताल के दौरान स्क्रारपियो एच आर 26 ए पी 7975 में दो बकरी लदी हुई थी। मामले में फरार चालक,मालिक और तीन अज्ञात पर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है वही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है।

 

शादी समारोह से बोलरो चोरी, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में शादी समारोह में शामिल होने आई बोलरो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लेने की घटना सामने आई है। दर्ज प्राथमिकी में सिवान जिला ओपी सराय थाना क्षेत्र के निजामपुर गांव निवासी सहदेव सिंह पिता स्व जानकी सिंह ने बताया कि उनकी बोलरो बीआर 29 एफ 5849 शादी समारोह में बारात को लेकर मशरक थाना क्षेत्र के दुरगौली गांव में हदयानंद दुबे के यहा आए थें वही पर बारात के दौरान बोलरो अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर ली गई। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही हैं।

 

अवैध शराब को लेकर छापेमारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के अलग अलग गांवों में थाना पुलिस ने अवैध शराब को लेकर छापेमारी अभियान चलाया। जिसमें अवैध शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में दर्ज प्राथमिकी में बताया गया है कि अवैध शराब को लेकर थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार ने पुलिस बल के साथ बहुआरा गांव में छापेमारी की तों महिला शराब धंधेबाज फरार हो गई वही उसके मकान के आगे कुएं के पास से 3 लीटर देशी शराब बरामद किया गया। वही जमादार बृजनंदन प्रसाद ने बताया कि गुप्त सुचना के आधार पर फुटानीगंज बाजार में चौमीन अंडा दुकान में मुक्तिनाथ साह पिता स्व नगीना साह के द्वारा अवैध शराब बेचते गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार के दुकान के पीछे 5 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। दोनों मामले में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

यह भी पढ़े

बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के सांगठनिक चुनाव में परिवर्तन के महाकुंभ में शामिल होंगे बिहार के तमाम शिक्षक : संजय कुमार यादव

ब्रिटिश कोचिंग सेंटर का वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया

प्रतियोगी परीक्षा से छात्रों का सर्वांगिक विकास होता है : अखिलेश्वर पाण्डेय

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!