मशरक की खबरें : सुनैना एचपी गैस एजेंसी ने विद्यालय में चलाया भ्रष्टाचार पर जागरूकता अभियान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के डुमरसन गांव अवस्थित सुनैना एचपी गैस एजेंसी ने सतर्कता जागरूकता अभियान के तहत जे एन पब्लिक स्कूल में बच्चों के बीच कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ एरिया सेल्स मैनेजर पवन कुमार तिवारी,जेएन पब्लिक स्कूल के प्राचार्य राजीव कुमार सिन्हा और सुनैना एचपी गैस एजेंसी के प्रबंधक प्रशांत कुमार सिंह ने किया। कार्यक्रम की शुरुआत में सभी छात्रों के बीच भ्रष्टाचार के रोकथाम हेतु शपथ लिया गया जिसमें शपथ ली गई कि रिश्वत न लेना है, न देना है। रिश्वत देना, रिश्वत लेने से बड़ा अपराध है। यदि कोई व्यक्ति रिश्वत मांगता हो तो उसकी शिकायत भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो, केंद्रीय सतर्कता आयोग में की जा सकती है। मौके पर कार्यक्रम में मंच संचालन प्राचार्य राजीव सिन्हा ने किया। उन्होंने सुनैना एचपी गैस एजेंसी डुमरसन को धन्यवाद दिया किया की ऐसे कार्यक्रमों के लिए उनके विद्यालय को चुना गया। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सिर्फ अपने आप को सुधार लेने या ईमानदार बना लेने से भ्रष्टाचार खत्म नहीं हो जाएगा इसके लिए हम सब को यह प्रयास करना होगा कि हम अपने साथ-साथ अपने पास-पड़ोस के लोगों को भी भ्रष्टाचार के प्रति जागरूक करें।वही एरिया सेल्स मैनेजर पवन कुमार तिवारी ने बताया कि सरकार भ्रष्टाचार को मिटाकर नया भारत निर्माण का जो सपना देखा हैं उसे पूरा करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रम बेहद जरूरी है।वही उन्होंने छात्रों के बीच गैस सिलेंडर,चुल्हा के सुरक्षित इस्तेमाल के तरीके बताएं।वही विद्यालय में पेंटिंग प्रतियोगिता में पुनम कुमारी को सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन,अभिनव कुमार गुप्ता को प्रथम,सुभी सिन्हा को दितीय,सगुन कुमारी को तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
जिले में डेंगू के 8 मरीज , स्वास्थ्य विभाग फॉगिंग छिड़काव को लेकर खामोश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
बिहार सरकार के द्वारा बिहार में अच्छी स्वास्थ्य संबंधित व्यवस्था की दावा किया जाता हो, लेकिन इस स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल हमेशा खोलता रहा है सारण जिला के आखिरी छोड़ पर अवस्थित मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र। मशरक प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांव में डेंगू के 8 मरीज होने की पुष्टि स्वास्थ केंद्र प्रभारी ने की । मरीज की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है, मशरक नगर पंचायत अंतर्गत ग्राम मशरक बेन छपरा में डेंगू के प्रकोप से 6 मरीज परेशान हैं, ठीक से स्वास्थ्य जांच किया जाए तो और भी मरीज की संख्या गांव में बढ़ सकती है, यही हाल लगभग प्रखंड क्षेत्र में दूसरे गांव का भी है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग से कोई भी सुविधा डेंगू मरीजों को प्रदान नहीं किया जा रहा है, ना ही कोई स्वास्थ्य विभाग की टीम इससे मतलब रखती है। हाल ही में एकवना प्राथमिक विद्यालय के प्राचार्य व चरिहारा ग्राम निवासी स्वर्गीय मुद्रिका सिंह का डेंगू के प्रकोप से मृत्यु हो चुका है, उसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग लापरवाह है। इस संबंध में डेंगू के मरीजों के द्वारा स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया जा रहा है। जिससे बिहार सरकार की स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्था का पोल खोल रहा है। डेंगू के मरीज निजी स्वास्थ्य केंद्र में इलाज कराने को मजबूर हैं। जिला के द्वारा दवा छिड़काव मशीन भी भेजा गया लेकिन वह मशीन शुरू में ही खराब हो गया, पुनः गांव में दोबारा नहीं पहुंच पाया।
इस संदर्भ में पूछे जाने पर हेल्थ मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि फॉगिंग छिड़काव के लिए जिला मुख्यालय को बोला गया है । जहा बताया गया कि प्रखंडों में छिड़काव होने पर किया जाएगा।
वही चिकित्सा प्रभारी डा गोपालकृष्ण ने बताया कि मशरक में जलजमाव की स्थिति नही है । नगर पंचायत क्षेत्र की गंदगी एवम नाले के कीचड़ होने को लेकर बताए जाने पर बताया की इसकी सूचना मुख्यालय को दी जाएगी।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से चिकित्सक समेत 4 की लगी सोनपुर मेला में ड्यूटी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कार्यरत एक चिकित्सक और 4 स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी सोनपुर मेले में लगाई गई है। आपकों बता दें प्रसिद्ध सोनपुर मेला पूरे एक महीने तक चलता है जिसका उद्घाटन 6 अक्टूबर को उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव उद्घाटन करेंगे। मेले में लोगों की उमड़ी भीड़ को देखते हुए स्वास्थ्य सेवा सुदृढ करने को लेकर जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रतिनियुक्त चिकित्सक और तीन महिला पुरूष स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है वही एक एम्बुलेंस सेवा भी लगाईं गई है। प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने बताया कि प्रसिद्ध सोनपुर मेला में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से एक एम्बुलेंस के साथ एक चिकित्सक और तीन महिला पुरूष स्वास्थ्य कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। जो मेले में पहुंच अपनी सेवा देंगे।
बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में सवार घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक महमदपुर एस एच 90 पर मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा पेट्रोल पंप के पास बाइक दुर्घटना में पीछे बैठा शख्स बाइक से गिर घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान पटना निवासी सत्येन्द्र कुमार के रूप में हुई। घटना के बारे में शनिवार को परिजनों ने बताया कि गोपालगंज से बाइक पर सवार होकर मशरक के रास्ते पटना आ रहें थे कि बाइक के अनियंत्रित होने से बाइक से गिर पड़े और घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां। वे गोपालगंज में अपने रिश्तेदार के यहा गये थें वही से वापस आ रहें थे।
यह भी पढ़े
राजगीर में प्रकाश पर्व समारोह हर्षोल्लास के साथ हुआ संपन्न
सनकी देवर ने चाकू से भाभी को किया लहूलुहान
बस और कार की आपस में भीषण टक्कर, दो बच्चों समेत 11 मजदूरों की मौत
रघुनाथपुर:दस ओवरों के क्रिकेट मैच में राजपुर ने राजपुर को ही हराया
पटना में शिक्षा विभाग के अधिकारी के ठिकानों पर चल रही है छापेमारी
Maruti की सस्ती गाड़ी के आगे सब हुए फेल, 3.4 लाख रुपए है कीमत, माइलेज 31kmpl से भी ज्यादा