मशरक की खबरें :  अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से दस  वर्षीय बच्‍चे की मौत

मशरक की खबरें :  अनियंत्रित ट्रैक्टर के कुचलने से दस  वर्षीय बच्‍चे की मौत

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण ,बिहार :

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के जजौली पंचायत के जजौली मठिया टोला गांव में मंगलवार की सुबह अनियंत्रित ट्रैक्टर ने 10 वर्ष के लड़के को कुचल डाला जिससे लड़के की मौके पर ही मौत हो गई। मृत लड़कें की पहचान जजौली मठिया गांव निवासी समीर कांत पड़ित का 10 वर्षीय पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई। मामले में गांव वालों ने बताया कि ट्रैक्टर चालक तेजी से चलातें हुएं लड़के को कुचल डाला जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मृत लड़के के परिजनों में मौत की खबर से मातम छा गया।

 

 

56 पैक फ्रूटी के साथ दो युवक गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण ,बिहार :

 

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा काली स्थान के पास साईकिल पर बोरे में 56 पैक फ्रूटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ दो शराब धंधेबाज को थाना पुलिस गश्ती दल ने धर दबोचा। मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि जमादार ओम प्रकाश यादव और अजय कुमार सिंह के द्वारा अवैध शराब बरामद के लिए छापेमारी अभियान चलाया जा रहा था कि बंगरा काली स्थान के पास साईकिल पर बोरे लादे दो युवकों को जांच पड़ताल के लिए रोका। पुलिस बल को देख दोनों युवक भागने लगे जिसे पुलिस बल के द्वारा खदेर कर पकड़ा गया। जांच-पड़ताल के दौरान दोनों ने अपना नाम मनीष कुमार पिता किशोर भगत गांव डुमरसन और मनोज राय पिता रामनाथ राय गांव बंगरा पूरब टोला गांव निवासी बताया। गिरफ्तार युवकों के पास से साइकिल पर लदी बोरे में भरे 56 पैक फ्रूटी शराब बरामद की गई जो 11 लीटर के करीब है। मामले में गिरफ्तार‌ शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

 

पानापुर के मोटरसाइकिल सवार को मशरक में  पीटकर किया घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण ,बिहार :

सारण जिले के मशरक पीएचसी में मंगलवार की दोपहर मारपीट की घटना में घायलावस्था में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के धेनुकी गांव निवासी नथुनी राय का 37 वर्षीय पुत्र इंद्रेश कुमार के रूप में हुई‌। मामले में घायल ने बताया कि वह मोटरसाइकिल पर सवार होकर मशरक आया था कि मुन्नी मोड़ के पास घेड़कर आधा दर्जन लोगों ने मारपीट कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही हैं।

यह भी पढ़े

जबरन धर्मांतरण कराने के लिए युवती को घर से उठा कर किया दुष्‍कर्म

श्मशान गृह में दो सगी बहनों से रेप, आरोपी सेना के दो जवान गिरफ्तार

पहली बार चिराग पासवान ने BJP पर निशाना साधा,क्यों?

Leave a Reply

error: Content is protected !!