मशरक की खबरें : भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के जयंती मनायी गयी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
“हार नहीं मानूंगा,रार नहीं ठानूंगा,काल के कपाल पर लिखता, मिटाता हूं,गीत नहीं गाता हूं ”भारत रत्न देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म उत्सव मशरक प्रखंड के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर,पश्चिम टोला गांव में भाजपा जिला किसान मोर्चा मीडिया प्रभारी श्याम बिहारी सिंह के आवास पर, जजौली में भाजपा जिला युवा मोर्चा मंत्री धीरज कुमार सिंह के आवास और चैनपुर गांव में भाजपा नेता विकेश सिह के अध्यक्षता में मनाया गया।
मौके पर भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, दुर्गेश कुमार गुप्ता, नंदन बाबा,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, चन्द्रकेतु सिंह,पप्पू सिंह सिग्रीवाल, श्याम बिहारी सिंह,धीरज सिंह, पवन कुमार सिंह,गौतम ओझा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित मुख्य अतिथियों के द्वार देश रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व अटल बिहारी वाजपेई जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित करते हुए उन्हें नमन किया गया। वही वृक्षारोपण कार्य भी किया गया।
मशरक में बाइक दुर्घटना में दो घायल, सदर अस्पताल छपरा रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में बाइक दुर्घटना में दो शख्स घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया जहां घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल पानापुर थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव निवासी मुन्ना कुमार साह और माला कुमारी हैं।
घायलों ने बताया बनियापुर मेला में गये वहीं से बाइक पर सवार होकर मशरक के रास्ते घर जा रहें थे अचानक सामने से आ रही अनियंत्रित अज्ञात बाइक सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया। वहीं दोनों सड़क पर गिर गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उन्हें सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े
छपरा के युवक की लुधियाना में ट्रेन से कटकर मौत, परिजनों में छाया मातम
साउंड बजाने से मना करने पर महिला को पीटा
रघुनाथपुर : 25 दिन बाद होने वाली थी बेटी की शादी, एक सनकी ने घर मेंआग लगाकर सबकुछ जलाया
तुलसी पूजन दिवस – तुलसी का धार्मिक, आयुर्वेदिक, सांस्कृतिक, आध्यात्मिक महत्त्व है
रघुनाथपुर की चार बेटियों का बिहार हॉकी टीम में हुआ चयन
देवरिया में जय काशी एजुकेशन ट्रस्ट द्वारा 250 कंबल का वितरण किया गया