मशरक की खबरें : छः माह से वेतन नहीं मिलने से मशरक नगर पंचायत के सफाई कर्मियों ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आश्वासनों के बाद भी वेतन नहीं मिलने से नाराज नगर पंचायत क्षेत्र के दैनिक सफाई कर्मचारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक के मुख्य गेट पर एकत्र हुए और नारेबाजी कर वेतन दिलाने की मांग की और आक्रोश व्यक्त किया।
उन्होंने नगर पंचायत अधिकारी की कार्य प्रणाली के कारण छः माह से वेतन नही मिलने का आरोप लगाया। सफाईकर्मियों ने बताया कि वे 24 सफाई कर्मचारी ड्यूटी पर लगें हैं कुछ दिनों पूर्व भी सफ़ाई कर्मचारियों और ऑफिस स्टाफ ने नगर पंचायत कार्यालय में शीघ्र वेतन दिलाने का आश्वासन दिया था।इ
सके बावजूद वेतन नहीं मिला तो एक बार फिर से सफाई कर्मचारियों ने वेतन की मांग को लेकर आक्रोश जाहिर किया। उन्होंने बताया कि यदि जल्द ही वेतन नहीं दिया गया तो नगर पंचायत कार्यालय पर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया जायेगा। सफाईकर्मियों ने बताया कि वे गरीब हैं इसी से परिवार का भरण-पोषण चलता है छः महीने से वेतन नहीं मिलने से परिवार भूखमरी के कगार पर आ गया है।
आक्रोश जाहिर करने वाले में चंदन कुमार, बिनोद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, विशाल कुमार समेत दर्जनों सफाई कर्मी मौजूद रहें।
हंसापीर में महिला एवम बच्चे के साथ मारपीट
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के हंसापीर गांव में एक महिला एवम उसके बच्चे के साथ मारपीट एवम निर्वस्त्र किए जाने के बाद आतंकित महिला ने पुलिस से गुहार लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पीड़िता ज्ञानती देवी पति कन्हैया तिवारी द्वारा दर्ज कराई गई प्राथमिकी में कहा गया है कि रात्रि 9 बजे दरवाजा पर लाठी डंडे से लैस हो गांव के अजय लाल पांडेय , राजू पांडेय आकर गाली देने लगे।
फिर जबरन दरवाजा तोड़ घर में घुसकर मारपीट करने लगे साड़ी एवम अन्य कपड़ा फाड़ निर्वस्त्र कर जमीन पर गिरा लात घुसा से बुरी तरह पीटने लगे शोर होने पर पुत्र कर्ण जगा और बचाने आए उसे भी बुरी तरह पीटा । शोर होने पर आसपास के लोग के आने की भनक लगते ही गले से 50 हजार रूपए मूल्य का सोने का चेन दोनो ने छीन लिया ।
जाते जाते 50 हजार रुपया रंगदारी नही पहुंचाने पर जान मारने की धमकी देते गए। प्राथमिकी में कहा गया है कि दोनो दबंग किस्म के व्यक्ति है इनके घर पर हमेशा बाहरी असमाजिक तत्वों का जमावड़ा होता है । प्राथमिकी दर्ज होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
मशरक में कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ , प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के हंसापीर गांव से मशरक बाजार में कोचिंग जा रही छात्रा ने चैनपुर रेलवे ढाला के पास अपने ही गांव के युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। मशरक थाना में दर्ज कराई गई प्राथमिकी में 15 वर्षीय रेशमा कुमारी पिता राजेश पांडेय ने कहा है कि रोज की तरह घर से सुबह 7 बजे कोचिंग जा रही थी । चैनपुर रेलवे ढाला के पास पीछे से पहुंचे गांव के शुभम तिवारी पिता कन्हैया तिवारी ने दुपट्टा खींच अश्लील बात करने लगे । घर लौट परिजनों को बताया । उनके घर जाकर पूछने लोग गए तब सभी गाली गलौज एवम मारपीट कर भगा दिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी
मशरक में अलग-अलग मामलों में 4 को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अलग-अलग गांवों से 4 को गिरफ्तार कर लिया और गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया। थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली की शराब की डिलेवरी की जा रही है तों प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के नेतृत्व में एएलटीएफ टीम में अजय कुमार सिंह के साथ पुलिस बल की मौजूदगी में छापेमारी की गई तों अरना बाड़ोपुर गांव में बाइक बीआर 02 डीजे 9293 पर सवार गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के कतालपुर गांव निवासी अब्बास खा पिता रियाजुद्दीन खां और सीवान जिले के लकड़ी नवीगंज थाना क्षेत्र के कपड़ीपुर गांव निवासी पंकज सिंह पिता सत्येन्द्र सिंह को 45 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया जप्त शराब 8 लीटर के करीब है। वही कांड संख्या 159/18 में नामजद जोधा सहनी पिता मिश्री सहनी के फरार रहने पर न्यायालय से निर्गत वारंट के आलोक में अनुसंधानकर्ता जमादार सुमन कुमार और कांड संख्या 290/22 में फरार चल रहे कर्ण कुदरिया गांव निवासी रहमान मियां पिता स्व हबीब मिया को कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार बृजनंदन प्रसाद ने गिरफ्तार कर लिया। सभी गिरफ्तार को कागजी कार्यवाही करते हुए मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।
यह भी पढ़े
Raghunathpur: शिवाला पर मनाया गया भगवान का छठियार, भंडारा आयोजित
भगवानपुर हाट की खबरें : जीविका के प्रखंड क्रियान्यवयन इकाई के तीन दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण संपन्न
पटना के पैड मैन ने विद्यालय में लगाया पैड मशीन, बालिकाओं में हर्ष
बिहार-झारखंड में क्यों हुई इतनी कम बारिश?