मशरक की खबरें :  पंचायत में अधिकारियों की जांच में जल नल की स्थिति दयनीय

मशरक की खबरें :  पंचायत में अधिकारियों की जांच में जल नल की स्थिति दयनीय

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड के जजौली पंचायत में निर्धारित 15 बिंदु पर राज्य सरकार के जॉच कार्यक्रम के अनुसार जिलाधिकारी सारण के निर्देश पर हुआ जांच। मशरक बीडीओ मो आसिफ द्वारा सात निश्चय , मनरेगा , स्कूल , आंगनबाड़ी, जनवितरण सहित अन्य योजनाओं की जांच की गई। जांच में उ म वि बली बिशुनपुरा का भवन मुर्घटिया के जमीन पर होने की बात सामने आई । स्कूल के लिए जमीन दाता द्वारा दी गई भूमि वापस लेने के बाद आनन फानन में इस जमीन पर कमरा बनवाने की बात जॉच में सामने आने की बात बीडीओ ने बताया। इसी दरम्यान धूप और बादल की लुकाछिपी में विद्यालय प्रबंधन द्वारा स्कूल के बरामदे की जगह बच्चो को पेड़ के नजदीक खुले आसमान के नीचे मध्याह्न भोजन खिलाते देख भड़के बीडीओ ने विद्यालय प्रधान को चेताया। इधर पंचायत में जलनल की स्थिति काफी दयनीय मिली। पी एच डी द्वारा कराया गया जलनल के पाइप कही जगह फट गए है जिससे लोगो को पानी नहीं मिल पाता है। जिसे लेकर पीएचडी को जर्जर जल नल को ठीक कराने का निर्देश दिए जाने की बात अधिकारी द्वारा दिया गया। पंचायत में जनवितरण एवम आंगनबाड़ी केंद्र की हालत भी बेहतर नही होने का मामला जांच में सामने आया।

 

मशरक में शराब बेचने और पीने के मामले में 5 गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में शराब बेचने और पीने के मामले में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने छापेमारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया बुधवार को बताया कि थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने छापेमारी करते हुए मशरक दोकड़ी गांव में पलानी में 5 लीटर शराब रख बेचते तख्त दलित टोला निवासी बहारण मांझी पिता स्व दासा मांझी को आरोपित कर लिया गया। वही दक्षिण टोला गांव में शराब पार्टी करते हुए दक्षिण टोला गांव निवासी लालबाबू महतो पिता स्व राणा महतो, सिकंदर महतो पिता स्व गणेश महतो,मशरक बेलवारी टोला इस्माइल मिया पिता स्व अब्बास मियां और तरैया थाना क्षेत्र के डीह छपिया गांव निवासी लम्बू मांझी पिता खुदी मांझी को गिरफ्तार किया गया। सभी का ब्रेन इथेलाइजार मशीन से जांच में शराब पीने की पुष्टी हुई। मामले में सभी पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।

 

केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाएं संजीवनी बूटी की समान:-बबलू मिश्रा

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के  मशरक प्रखंड अंतर्गत मशरक दक्षिणी मंडल स्थित वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुना पांडेय के महाराणा प्रताप चौंक के पास आवास पर सारण जिला किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा, भाजपा पार्टी केंद्रीय किसान प्रकोष्ठ के नेता के बनियापुर विधानसभा में कार्यक्रम एवं प्रवास की रूपरेखा तैयार करने के लिए एक बैठक आयोजित की। इस बैठक में मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय, भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल कुशवाहा, बजरंग दल के नंदन बाबा के साथ-साथ भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष बबलू मिश्रा ने बताया कि 28 जुलाई एवं 29 जुलाई को किसान मोर्चा के बैनर तले त्रिपुरा के किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष जवाहर साहा जी का आगमन होने जा रहा है, इस दौरान विभिन्न स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किया गया है। आगमन के समय 28 जुलाई 5:00 बजे शाम को क्षेत्र के भाजपा पार्टी के सभी मोर्चा के तरफ से कार्यकर्ताओं के द्वारा मशरक हनुमान चौक पर किसान मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत किया जाएगा। उसके बाद मदारपुर पंचायत अंतर्गत मगुराहा गांव में अध्यक्ष उपेंद्र सिंह के आवास पर जनता संवाद कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। रात्रि विश्राम मगुराहा ग्राम में ही सभी नेतागण का होगा। 29 जुलाई को बनियापुर में शेड्यूल के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।इस कार्यक्रम के तहत मुख्य अतिथि के द्वारा सरकार द्वारा चलाई जाने वाली लाभकारी योजनाओं का जायजा लिया जाएगा। सरकार की दी जाने वाली योजनाएं धरातल पर कितना प्रतिशत पहुंच चुका है इस बात की जानकारी सीधे लाभुकों से प्राप्त की जाएगी। बबलू मिश्रा ने कहा कि सरकार द्वारा दी जाने वाली सभी लाभकारी योजनाएं आम जनता के लिए संजीवनी बूटी के समान है। जिस प्रकार देश कोरोना की महामारी से ग्रसित था, उसके बावजूद भी केंद्र सरकार द्वारा दी जाने वाली योजना है चाहे अन्नपूर्णा योजनाएं हो, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना हो, किसान समृद्धि योजना हो, सारी योजनाएं देश की जनता को केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार के द्वारा देश की जनता को उपलब्ध होते रहा है।

यह भी पढ़े

“You don’t talk to me”–सोनिया गांधी

पुल के बनने से सारण, सीवान और गोपालगंज को होगा लाभ.

हम पर दबाव बनाना बंद करें- उच्चतम न्यायालय

टीकाकरण महाअभियान के दौरान प्रथम, दूसरा एवं बुस्टर डोज़ के लिए 7 बजे तक 14 हज़ार 293 लाभार्थियों को किया गया टीकाकृत

Leave a Reply

error: Content is protected !!