मशरक की खबरें: रघुनंदन के अभिनंदन में डूबा पूरा मशरक,कई स्थानों पर निकला जुलूस
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों के विभिन्न गांवों में अयोध्या में श्री राम मंदिर के प्रांण प्रतिष्ठा को आयोजित कार्यक्रम को लेकर राममय हो गया। पूरे इलाक़े में मानो ऐसा लग रहा है जैसे कि पूरा क्षेत्र साक्षात भगवान श्री राम के रामराज्य में लीन हो गया हैं। प्रखंड क्षेत्र में महावीर चौक,सिदधात्री मंदिर, थाना परिसर अवस्थित राम जानकी मंदिर, स्टेशन रोड शिव मंदिर, गंडक परिसर कनक मंदिर, हनुमानगंज हनुमान मंदिर,गंगौली गढ़ मंदिर, सोनौली शिव और दूर्गा मंदिर, गोढना शिव मंदिर, सेमरी राम जानकी मंदिर, पचरूखवा महावीर मंदिर, मदारपुर राम जानकी मंदिर, दुमदुमा शिव मंदिर, बहरौली शिव मंदिर,राम जानकी मंदिर, बड़वाघाट शिव मंदिर,राम जानकी मंदिर,छपिया जोड़ा मंदिर, डुमरसन महावीर मंदिर, बंगरा डुमरसन शिव मंदिर, चैनपुर राम जानकी मंदिर, सूर्य मंदिर, चरिहारा राम-जानकी शिव मंदिर समेत अन्य गांवों के मंदिरों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए। वहीं विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया। सभी मंदिरों को फूल माला और झालर से सजा दिया गया और विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए। वहीं महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल पकड़ी शिव मंदिर और गनौली हनुमान मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की और मंदिर के पुजारी को कंबल और प्रसाद देकर सम्मानित किया।
विशेश्वर नाथ शिव मंदिर में मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भव्य कलश यात्रा , पूजा-अर्चना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरकनगर पंचायत के पश्चिम टोला गांव में विशेश्वर नाथ शिव मंदिर में भगवान शिव सहित सभी सभी देवी देवताओं की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा एवं चार दिवसीय अनुष्ठान कार्यक्रम को लेकर आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भव्य कलश यात्रा निकाला गया।इस कलश यात्रा में मुख्य रूप से यजमान शत्रुघ्न सिंह,विरेश सिंह, सुनील कुमार सिंह,नगर पंचायत चेयरमैन सोहन महंतों,उप चेयरमैन प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह, ओमप्रकाश सिंह, बिट्टू कुमार सिंह, वार्ड पार्षद अवधेश कुमार सिंह,सागर पाण्डेय, सुदामा पाण्डेय, चंदन कुमार सिंह सहित गांव की सभी महिलाएं सहित गणमान्य लोग उपस्थित रहे। यह कलश यात्रा नगर भ्रमण करते हुए जय श्री राम के उद्घोष करते हुए मशरक पश्चिम टोला पीपलेश्वर नाथ अवस्थित घोघारी नदी घाट पर पहुंचकर आचार्यो के वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल बोझी कर पुनः नगर भ्रमण करते हुए अपने गंतव्य स्थान विशेश्वर नाथ शिव मंदिर तक पहुंचा। जहा मंत्रोच्चार से चार दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत की गयी।
मशरक के युवक की फगवाड़ा में ट्रैक्टर की टक्कर से मौत, परिजनों में छाया मातम
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव के शख्स की ट्रैक्टर से टक्कर में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। मौत की घटना पंजाब के फगवाड़ा में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही हंसापीर गांव में परिजनों में मातम छा गया। मृतक हंसापीर गांव निवासी स्व रासदेव राय का 60 वर्षीय पुत्र शुभनारायण राय के रूप में हुई। वहीं घटना का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। घटना के बारे में बंगरा पंचायत के उप मुखिया शिव कुमार यादव ने बताया कि मृतक अपने एक पुत्र दीपक कुमार यादव के साथ पंजाब के फगवाड़ा में प्राइवेट कंपनी में काम करता है वहीं पर ड्यूटी से साइकिल से वापस क्वार्टर पर जाने के दौरान अनियंत्रित ट्रैक्टर ने साइकिल में टक्कर मार दी और उसे कुचल डाला जिसमें उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक अपने परिवार का एक मात्र कमाऊ सदस्य था। वहीं घटना की सूचना मिलने पर गांव में परिजनों में मातम छा गया। वहीं जदयू प्रखंड उपाध्यक्ष अशोक यादव अजनबी समेत अन्य ने शोक व्यक्त किया।
यह भी पढ़े
श्री रामजनकी मंदिर के नव निर्माण हेतु हुआ भूमि पूजन
बिहार में केके पाठक के आदेश को क्यों किया गया नजरअंदाज?
पानापुर की खबरें : रामलला की प्राणप्रतिष्ठा के दिन पूरा प्रखंड हुआ राममय
सीवान की खबरें : प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जगह-जगह पर प्रशासन रहा चौकस
Raghunathpur: दक्षिणांचल के सुप्रसिद्ध रतन ब्रह्म स्थान से निकली श्रीराम की भव्य शोभायात्रा
मधेपुरा पुलिस ने किया मिट्ठू हत्या कांड मामले का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
‘यही समय है सही समय है, अगले 1000 सालों की नींव अभी रखी जाएगी’-पीएम मोदी