मशरक की खबरें : ससुराल आए शख्स को बाइक चालक ने मारा टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पूरब टोला गांव में बुधवार को ससुराल आए शख्स को बाइक चालक ने जोरदार टक्कर मार फरार हो गया। घायल की पहचान सहाजितपुर थाना क्षेत्र के सरमी गांव निवासी द्वारिका साह का 38 वर्षीय पुत्र रविन्द्र कुमार साह के रूप में हुई।
घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घायल अपने ससुराल आए थे कि बाइक चालक ने अनियंत्रित होकर टक्कर मार दी गई। जिसमें घायल हो गए। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया।
समाजसेवी बलिराम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोज
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के सोनौली गांव के समाजसेवी बलिराम सिंह की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, सोनौली मुखिया इम्तेयाज खान ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बलिराम सिंह अपने विचारधारा के प्रति समर्पित थे। बहुत ही सहृदय एवं कर्मठ शख्स थें। उनका जीवन समाजसेवा के लिए समर्पित था। जो हम सबों के लिए प्रेरणादायी है। उनके किए गए कार्य को हम सभी आज याद कर रहे हैं। मौके पर भंडारा और वृक्षारोपण का आयोजन किया गया। मौके पर बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह, महाराजगंज लोकसभा पूर्व राजद विधायक रणधीर सिंह, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, मदारपुर मुखिया प्रतिनिधि डॉ जितेन्द्र सिंह,मानोपाली पंचायत के मुखिया रितेश सिंह समेत उनके पुत्र बसंत सिंह,संगेश सिंह,विनेश सिंह,पंकज सिंह,पवन परमार ने श्रद्धांजलि अर्पित किया।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया छाप में कोरोना से बंद पड़े बच्चों के खाने की मुखिया की मदद से हुई शुरुआत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय छपिया छाप में कोरोना काल में एमडीएम बनाने वाला बर्तन अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने से बच्चों का एमडीएम बंद था जिसकी लिखित शिकायत प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी व थाना पुलिस को दे दी गई थी। वही बर्तन के अभाव में विद्यालय मे एमडीएम का संचालन नही हो रहा था। जिससे बच्चे खासे परेशान थे उन्हें भूखें रहकर ही पढ़ना पड़ता है या अधिकांश आधी शिक्षा लेकर घर चलें जातें थें। मामले में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने मामले में पहल करते हैं स्थानीय पंचायत के मुखिया अनिल ठाकुर की मदद से बर्तन की व्यवस्था कराया और विद्यालय में कर मेनू के अनुसार एमडीएम का संचालन शुरू कराया। एमडीएम शुरू होने से बच्चों में देखी गई। शिक्षक नेता संतोष सिंह ने बताया कि बर्तन चोरी हो गया था बर्तन की व्यवस्था कर एमडीएम शुरू कर दिया गया।
आसाम से चला मजदूर गुम अवस्था में पुलिस ने किया बरामद, परिजनों को सौंपा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आसाम के ईट भट्ठा पर मजदूरी करने गया शख्स घर वापस आने के दौरान गुम हो गया जिससे परेशान पत्नी बंसती देवी ने मशरक थाना पुलिस को लिखित आवेदन देकर पति को बरामद करने की गुहार लगाई। मशरक थाना पुलिस ने दिए आवेदन पर त्वरित कार्रवाई करते हुए गुम हुएं शख्स को काफी खोजबीन के बाद बरामद कर लिया और परिजनों को थाना पुलिस पर बुलाकर कागजी कार्यवाही कराते हुए सौंप दिया गया। गुम हुएं शख्स ने बताया कि वह ट्रेन से घर आने गौहाटी रेलवे स्टेशन पर ट्रेन पकड़ने निकले और वही से वे भ्रमित होकर गुम हो गए। पत्नी बसंती देवी समेत अन्य परिजन अपने परिवार के सदस्य को पाकर खुशी हो गये और थाना पुलिस समेत कवलपुरा पंचायत के सरपंच, लखनपुर गांव निवासी समाजसेवी अनुपम यादव को धन्यवाद दिया जिन्होंने गुम हुएं शख्स को खोजने में मददगार साबित हुएं।
यह भी पढ़े
BJP-RJD और JDU में से कौन मारेगा बाजी?
शिविर लगाकर पंचायत प्रतिनिधियों को क्यों मिलेगा शस्त्र लाइसेंस?
क्यों हो रही है चौक-चौराहे पर हेमंत सोरेन की चर्चा?
पूर्णिया जिले के डगरूआ बीडीओ पर आय से अधिक का मामला दर्ज