Breaking

मशरक की खबरें :  वाणिज्य कर विभाग के चलंत छापेमारी दल ने मशरक में अवैध सीमेंट किया जब्त

मशरक की खबरें :  वाणिज्य कर विभाग के चलंत छापेमारी दल ने मशरक में अवैध सीमेंट किया जब्त

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण प्रमंडल वाणिज्य कर विभाग के चलंत छापेमारी दल प्रभारी ने मंगलवार को मशरक के यदु मोड़ पर प्रिंस हार्डवेयर के सामने खड़े अम्बुजा सीमेंट लदे एक ट्रक को पकड़़ लिया। चलंत छापेमारी दल की ओर से पकड़े गए ट्रक चालक से सीमेंट के कागजात मांगे। ट्रक चालक के द्वारा कागजात नहीं दिखाने पर सीमेंट सहित ट्रक को मशरक थाना पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। मामले में अधिकारियों ने बताया कि जांच के दौरान सीमेंट लदा ट्रक जप्त किया गया वही चालक के द्वारा कोई भी कागजात नहीं दिखाया गया जिससे प्रतीत होता है कि सरकार के टैक्स की चोरी की जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि मशरक के यदु मोड़ पर प्रिंस हार्डवेयर के यहां मंगलवार को ट्रक संख्या बीआर 04ए 3251अम्बुजा सीमेंट लदा खड़ा था। इसी दौरान चलंत छापेमारी दल प्रभारी टीम के साथ पहुंच गए और ट्रक चालक से सीमेंट के कागजात व टैक्स रसीद की मांग की गई । ट्रक चालक की ओर से कागजात नहीं दिखाने पर सीमेंट सहित ट्रक को मशरक थाने ले जाकर पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया है।

 

मशरक के डुमरसन में 10 लीटर देशी एवम 4 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद , कारोबारी फरार , प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के डुमरसन बाजार पर अवैध शराब के भंडारण एवम बिक्री की सूचना पर मशरक पुलिस ने की छापेमारी । प्रशिक्षु पु अ नि मधु कुमारी एवम ए एल टी एफ के प्रभारी फूल हसन के नेतृत्व में पुलिस बल डुमरसन में शराब कारोबारी सुभाष साह पिता जयनारायण साह के घर पर छापेमारी की । लेकिन घनी बस्ती का लाभ उठा कारोबारी पुलिस के पहुंचने से पूर्व ही भाग निकला। घर किचेन , बाथरूम के पीछे पुलिस ने छुपाकर रखे 15 लीटर के गैलन में 10 लीटर देशी शराब जबकि अंग्रेजी शराब 5 बोतल में लगभग 4 लीटर जब्त किया। पुलिस ने आरोपी को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज की।

 

मशरक में मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी जानकारी

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभिनव आनंद ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है। शिविर में महिलाओं की एचआईवी, बीपी, तापमान की जांच के साथ अन्य जांच की गई। डॉ अभिनव आनंद ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।जांच शिविर में गर्भवती की जांच में ब्लड प्रेशर, वजन, एचआईवी, हीमोग्लोबिन सहित अन्य जांच की गई।

यह भी पढ़े

रबी महोत्सव सह कर्मशाला में वैज्ञानिक कृषि पर  दिया गया जोर

बाइक से ट्रक की आमने-सामने टक्कर, कुचलकर युवक की मौत

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत ने किया ‘रामचंद्रायण’ का लोकार्पण

सिधवलिया की खबरें :  बघउच्च बाबा के स्थान पर दो दिवसीय मेले का आयोजन

श्रीराम की कर्म भूमि बक्सर में चल रहे सनातन संस्कृति समागम में बह रही है संस्कृति बोध की ज्ञान गंगा 

Leave a Reply

error: Content is protected !!