मशरक की खबरें : पिता के साथ गेहूं की बुआई करने गये बेटे की पोखरे में डूबने से मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बंगरा पंचायत के हंसापीर गांव में बुधवार को पिता के साथ गेहूं बोने गये बेटे की पोखरे में डूबने से मौत हो जाने का मामला सामने आया। मृतक की पहचान हंसापीर गांव निवासी कल्पनाथ राम का 8 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार के रूप में हुई।
मौके पर थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मामले में मृतक के पर परिजनों ने बताया कि मृतक आयुष अपने पिता के साथ गेहूं बोने चवर में गया था वही पर शौच करने बगल में चला गया और पिता गेहूं का बीज खेत में छीटने में लगे हुए रहें वही पर शौच के बाद पानी के लिए पोखरे के किनारे जाने पर पैर फिसलने से गहरे पोखरे में डूब गया और उसकी मौत हो गई।
मौत की खबर लगते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा हैं। मृतक हंसपीर बेसिक स्कूल में वर्ग 2 का छात्र है। वही थाना परिसर पहुंचे बंगरा मुखिया प्रतिनिधि चन्द्रशेखर सिंह,उप मुखिया शिवकुमार राय और आर्मी कैंटिन संचालक रंजन कुमार सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और शव को पोस्टमार्टम में भेजवाने में मददगार साबित हुएं।
शिक्षिका के सेवानिवृत्त होने पर विदाई समारोह आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
विद्यालय परिवार उनके कार्यों को सदैव याद रखेगा। उनकी कुशल कार्यक्षमता व उत्कृष्ट योगदान हमारे लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। ये सेवानिवृत्त जरूर हुई हैं, पर सेवा के दायित्वों से नहीं। इनके मार्गदर्शन की हमें हमेशा अपेक्षा रहेगी। उक्त बातें कन्या मध्य विद्यालय मशरक के वर्तमान प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार ने बुधवार को विद्यालय प्रांगण में आयोजित सेवानिवृत्त शिक्षिका सविता कुमारी के विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कही। मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,शिक्षक नेता कुमार प्रमोद समेत अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। सभी ने उन्हें अंग वस्त्र देकर और पुष्पमाला पहनाकर उनके सेवाकाल की चर्चा की। सेवानिवृत्त हुई शिक्षिका सविता कुमारी को सम्मानित किया गया।शिक्षक शिक्षिकाओं ने सेवानिवृत शिक्षिका सविता कुमारी के कुशल नेतृत्व, कर्तव्य के प्रति निष्ठा, हमेशा हंसमुख व्यवहार, छात्राओं के प्रति समर्पित, आदि गुणों के साथ अपना पूरा जीवन काल अनुशासित सेवा के बारे में बताया।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने कहा कि शिक्षक कभी सेवानिवृत्त नहीं होते बल्कि उनके ऊपर और भी जिम्मेदारी बढ़़ जाती है। जिनका वह बखूबी से निर्वहन करते हैं। प्रधानाध्यापक धीरेन्द्र कुमार ने कहा कि सेवानिवृत्ति के पश्चात उनका दायित्व समाज और परिवार में और अधिक बढ़ जाता है।वह समाज सेवा व देश हित के कार्यों में अपना सहयोग अवश्य प्रदान करें। इस दौरान सेवानिवृत्त शिक्षिका सविता कुमारी ने कहा कि शिक्षकों को अपने कार्य के प्रति सदैव तत्पर रहना चाहिए। शिक्षक को हमेशा समय का ध्यान रखकर शिक्षण कार्य को करना चाहिए और बच्चों के साथ मित्रवत व्यवहार करके हम शिक्षण कार्य करें। कार्य के प्रति सजग रहें।
मशरक में एक ट्रक पर दो नंबर लिखा मिला , पुलिस जांच ने जांच-पड़ताल के बाद छोड़ा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस एन 227 ए राम-जानकी पथ पर बुधवार को थाना पुलिस ने अवैध शराब के बरामदगी को लेकर पटना से सिवान जा रही ट्रक को रोका गया। जिसमें एक ही ट्रक पर दो नम्बर लिखे हालत में देख उसकी गहन जांच पड़ताल किया गया तो ट्रक की जांच-पड़ताल में सभी कागजात सही पाए जाने के बाद छोड़ दिया गया।
थाना पुलिस गश्ती दल में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और इमरजेंसी 112 टीम ने गश्ती के दौरान यदु मोड़ पर पटना से सिवान दवाएं लाद जा रही ट्रक को शक के आधार पर जांच-पड़ताल की गई तो ट्रक पर दो नम्बर लिखे हालत में देख जप्त कर उसकी जांच पड़ताल की गई तो जांच-पड़ताल में सभी कागजात ठीक पाए गए और एक नम्बर टेम्पेरोरी लिखा पाया गया जो ट्रक कंपनी की तरफ से कुछ महीनों के लिए दिया जाता है। पुलिस ने जांच-पड़ताल के दौरान सही कागज़ात पाए जाने पर ट्रक को सिवान की तरफ जाने दिया गया। ट्रक में दवाएं लदी थी।
बाइक सवार को बस ने मारा टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक स्टेशन रोड में कपड़ा की दुकान पर बहरौली गांव से बाइक पर सवार होकर दुकानदार के आने के दौरान रास्ते में ही सियरभुक्का गांव में अनियंत्रित बस ने टक्कर मार फरार हो गया जिसमें घायल बाइक सवार को इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान बहरौली गांव निवासी सवलिया राम का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार राम के रूप में हुई।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। घटना के बारे में घायल दुकानदार ने बताया कि उसकी स्टेशन रोड में रेडिमेड कपड़े की दुकान है उसी पर वह बहरौली गांव अपने घर से बाइक पर सवार होकर आ रहा था कि सियरभुक्का गांव में टर्निंग प्वाइंट पर अनियंत्रित बस ने बाइक में टक्कर मार फरार हो गया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
वही मौके पर पीछे से आ रहें युवकों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया और परिजनों को सुचना दी। मौके पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए निजी क्लीनिक में ले गये।
सीआरसी में तरंग स्पोर्ट्स उत्सव आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न सीआरसी में तरंग स्पोर्ट्स उत्सव आयोजित । प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता के लिए एथलेटिक्स , कबड्डी , खो खो में बालक बालिका चयनित। मशरक के दुमदुमा मध्य विद्यालय संकुल में आसपास के सभी मध्य विधालय में प्रतियोगिता का आयोजन हुआ ।
इसके अलावे राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक, प्लस टू अवध उच्च विद्यालय चैनपुर , जनता उच्च विद्यालय गोढ़ना में अलग अलग स्पर्धा में तीन आयु वर्ग के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। दुमदुमा में मंच का संचालन शिक्षक अरविन्द चौहान शिक्षक और कार्यक्रम का अध्यक्षता पूर्व सीआरसी प्रमोद कुमार उपाध्याय ने की वही शारिरिक शिक्षिका ममता कुमारी सहित अन्य उपस्थित थे।
राजकीयकृत उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यपक अरुण कुमार बरनवाल , शारीरिक शिक्षा शिक्षक संजय कुमार सिंह , विजय कृष्ण त्रिपाठी , महेश पोद्दार , अभय कुमार सिंह, दुर्गा प्रसाद जबकि उच्च विद्यालय चैनपुर में प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया, प्रवीन कुमार , सत्य प्रकाश साह , सानू कुमार सहित अन्य के देख रेख में स्कूली प्रतियोगिता संपन्न हुई।
जिसमे खो-खो,कबड्डी, फुटबॉल के अलावे एथलेटिक्स में 60 मी, 100 , 300 , 800 मीटर दौड़ गति दौड़, लांग जम्प, हाई जंप,लेदर ड्यूज वाल , गोला फेंक प्रतियोगिता मे हुई। चयनित खिलाड़ी।प्रखंडस्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।
सड़क दुर्घटना में दो भाई हो गये घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के महादेवा ब्रह्म स्थान के पास बुधवार को बाइक दुर्घटना में दो भाई घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां उनकी पहचान सिवान जिले के तरवारा थाना क्षेत्र के बरारी गांव निवासी राजकिशोर गोस्वामी का दो पुत्र 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार गोस्वामी और 20 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार गोस्वामी के रूप में हुई।
घटना के बारे में घायलों ने बताया कि वे बाइक पर सवार होकर सेमराहा गांव में बहन के यहां जा रहें थें कि महादेवा ब्रह्म स्थान के पास अनियंत्रित बस ने ठोकर मार दी जिसमें दोनों घायल हो गए। मौके पर आस पास के लोगों ने इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया।
यह भी पढ़े
आपदा प्रबंधन में शिक्षकों की भूमिका पर प्रशिक्षण का हुआ आयोजन
दो दिवसीय युवा महोत्सव का हुआ समापन
एकल उपयोग वाले प्लास्टिक के प्रयोग पर प्रतिबंध
सारण के धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को पर्यटक स्थल बनाने के लिए युवा ब्राह्मण चेतना मंच ने की पहल
टी.बी. बीमारी को जड़ से मिटाने के लिए गांवों में चलेगा खोजी अभियान