मशरक की खबरें – कर्ण कुदरिया गोलम्बर पर लगी प्रतिमा क्षतिग्रस्त
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के कर्ण कुदरिया गांव स्थित एन एच 227 ए राम जानकी पथ पर अवस्थित गोलम्बर पर लगी डॉ भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त और ड्यूटी पर तैनात चौकीदार के द्वारा विरोध करने पर मारपीट कर घायल करने के मामले में थाना पुलिस ने चौकीदार के द्वारा दिए आवेदन पत्र पर प्राथमिकी कांड संख्या 215/23 दर्ज कर ली।
दर्ज प्राथमिकी में चौकीदार भरत राय ने बताया कि उसकी ड्यूटी गोलम्बर पर ही लगी हुई थी उसी दौरान एक बाइक और चार चक्का से आए और मूर्ति क्षतिग्रस्त करने को पत्थर फेंकने लगे जब उसका विरोध किया गया तो मारपीट कर उसे घायल कर दिया गया और जान से मारने की धमकी देते हुए सिउरी गांव की तरफ फरार हो गए। मामले में थाना पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
चाय बनाने के दौरान गैस की आग से युवती झुलसी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में शुक्रवार की दोपहर 17 वर्षीय युवती चाय बनाने के दौरान गैस की आग से गंभीर रूप से झुलस गई। युवती को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां से उसकी हालत को देखते हुए सदर अस्पताल छपरा रेफर किया गया।
घटना के संबध में जो जानकारी परिजनों से प्राप्त हुई है उसके अनुसार संजय कुमार की 17 वर्षीय पुत्री निक्की कुमारी अपने घर में चाय बनाने गयी ,वही पहले से हो रहें गैस रिसाव से आग लग गई। कुछ ही समय में लगी आग ने उसके शरीर के कपडों को अपनी चपेट में ले लिया। वही की महिला सदस्य बगल में हो रहें धार्मिक आयोजन में गयी थी।
सूचना मिलने पर आनन-फानन में घर के लोगों के द्वारा किसी तरह से आग को बुझाया गया और बहरौली मुखिया अजीत सिंह की मदद से इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद युवती को सदर अस्पताल छपरा के लिए रेफर किया गया।
ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभिनव आनंद ने बताया कि युवती का शरीर आग से 90 प्रतिशत से भी अधिक झुलस गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
यह भी पढ़े
पूरे देश में फिल्म चल रही, आपको क्या दिक्कत है-सुप्रीम कोर्ट
Realme Narzo N53 Specifications Revealed Price also tipped ahead of launch – Tech news hindi