मशरक की खबरें : विद्यालय की रसोई घर का ताला तोड़ कर चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली पंचायत के उत्क्रमित माध्यमिक विधालय बहरौली पाण्डेय टोला के रसोईघर के कमरें का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने की घटना सामने आई है। चोरों द्वारा दो गैस सिलेंडर, एक पानी का मोटर, दो बोड़ा चावल चोरी कर लिया गया है मामले में प्रधानाध्यापक दीनानाथ साह ने बताया कि गुरुवार को विधालय बंद कर घर चलें गये वही शुक्रवार सुबह जब विधालय पहुंचे तों देखा कि रसोईघर का ताला तोड़ चोरी की घटना की गयी हैं। मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई।
मशरक के गोपालवाड़ी गांव के चंवर में लगी आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपाल वाड़ी गांव के चवर में शुक्रवार को बिजली के शार्ट सर्किट से आग लग गई जिससे चवर में भयानक विकराल आग लग। मौके पर फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने गांव के युवकों के साथ कड़ी मशक्कत से काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि चवर में सड़क किनारे लगें बिजली के ट्रांसफार्मर से शार्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गई और देखते ही देखते चवर में भयानक आग लग गई। विकराल आग दूधनाथ सिंह के दालान के तरफ बढ़ने लगी जिसे देख फायर ब्रिगेड की टीम ने गांव के युवकों के साथ कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया।
मशरक पूरब टोला गांव में आग लगने से पलानी जलकर राख
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के वार्ड-6 में आग लगने से पलानी जलकर राख होने का मामला शुक्रवार को सामने आया। वही आग लगने से पलानी जलकर राख हो गई है जिसमें पलानी समेत पलानी में रखें कपड़े, बिछावन और खाने पीने का सामान जलकर राख हो गया है। अग्निकांड पीड़ित सुरेन्द्र कुमार महंतों पिता रामपत महंतों ने बताया कि पलानी में एकाएक आग की लपटें उठने लगी सभी लोग जब तक आग पर काबू पाते तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और पलानी समेत सब कुछ जलाकर राख कर दिया। अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि आग से खाने पीने और कपड़ा भी जलकर राख हो गया है जिसके कारण उसके सामने आर्थिक तंगी की स्थिति आ गई है। मामले में सीओ को एक सहायता पत्र दिया गया है।
मशरक प्रखंड में दो दिवसीय स्कूली दक्ष खेलकूद प्रतियोगिता प्रारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड स्तरीय दो दिवसीय दक्ष स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को मशरक मुख्यालय नगर पंचायत अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के खेल प्रांगण में हुआ।मशरक बीडीओ मो आसिफ ने खेल मैदान का विधिवत पूजा अर्चना कर खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। खिलाडयों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि आज खेल जीवन शैली को बेहतर बनाने के साथ रोजगार के अवसर भी उपलब्ध करा रहा है। मशरक के कई प्रतिभागियों ने कई खेल में राष्ट्रीय स्तर पदक प्राप्त किए है अब बारी है युवा खिलाड़ी ओलंपिक की तैयारी लगन से करे।
मौके पर प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी संजय कुमार सिंह , प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी संदीप कुमार , अवध उच्च विद्यालय चैनपुर के प्रधानाध्यापक महेश प्रसाद चौरसिया , बीआरसी शिक्षक रहमत अली मंसूरी , सिआरसी संजय कुमार सहित अन्य थे। मैच का संचालन उच्च विद्यालय मशरक के शिक्षक सह प्रखंड दक्ष खेल संयोजक संजय कुमार सिंह ने किया। तकनीकी पदाधिकारी के रूप में संजय कुमार सिंह , कुमार कौशलेंद्र , सत्य प्रकाश कुमार, नितेश कुमार , आनंद कुमार सहित अन्य ने किया। पहले दिन खेले गए फाइनल मुकाबला कबड्डी बालिका वर्ग में प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय मशरक विजेता हुआ जबकि राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक बालिका खो खो में विजेता , कबड्डी बालक , बालिका में उपविजेता हुआ। अवध उच्च विद्यालय चैनपुर बालक कबड्डी में विजेता एवम बालिका खो खो में उपविजेता हुआ।
यह भी पढ़े
जातिगत जनगणना पर नहीं दे सकते निर्देश-सुप्रीम कोर्ट
पानापुर की खबरें : ट्रक एवं ट्रैक्टर के बीच हुई टक्कर ,बाल बाल बचे चालक
SBS कप में बनारस ने गोपालगंज को 85 रनों से हराकर फाइनल में पहुंचा
मधुबनी का वांटेड अपराधी सिकंदर यादव गिरफ्तार