मशरक की खबरें :  गोढ़ना में काली मंदिर में चोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी

मशरक की खबरें :  गोढ़ना में काली मंदिर में चोरी, ग्रामीणों ने पुलिस को दी जानकारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव अवस्थित जनता मध्य विद्यालय के प्रांगण में मां काली मंदिर में रविवार को अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का मामला सामने आया है मामले में ग्रामीणों ने थाना पुलिस को सुचना दी। ग्रामीणों ने बताया कि मां काली स्थान में स्थापित मां की 5 पिंडी का मुकुट चोरी कर ली गई है ।

चोरी की घटना से ग्रामीणों में आक्रोश हैं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन के द्वारा अपराधी प्रवृत्ति के युवकों पर कार्रवाई नही करना इस घटना का मुख्य कारण है। वही मौके पर पंचायत समिति सदस्य धर्मेंद्र यादव ने बताया कि रविवार की सुबह मंदिर की साफ सफाई

करने को जब मुख्य गेट खोल अंदर जाया गया तों देखा गया कि मां की पिंडी स्वरूप को सुंदरता देने को बना 5 मुकुट चोरी कर ली गई है। सोनौली पंचायत के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष परमार ने बताया कि मंदिर में चोरी की घटना धार्मिक आस्था पर चोट पहुंचाना है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि चोरो का पता लगा मामले में उन पर कार्रवाई की जाए।

 

डीएम और एसपी के नेतृत्व में मशरक में चला अवैध बालू व्यापार के विरुद्ध छापेमारी अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के मशरक से लखनपुर गोलम्बर और मशरक से बंसोही पुलिस चेकपोस्ट पर सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा और पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के नेतृत्व में अवैध बालू कारोबारियों के विरुद्ध छापेमारी अभियान चलाया गया। छापेमारी अभियान में मढ़ौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार और डीएसपी इंद्रजीत बैठा,सीओ मशरक रविशंकर पांडेय, इसुआपुर पुष्कल कुमार, थानाध्यक्ष मशरक रितेश कुमार मिश्रा, इसुआपुर थानाध्यक्ष संजय राम, पानापुर थानाध्यक्ष विकास कुमार सिंह पूरे दल बल के साथ मौजूद रहें।

जप्त ट्रकों और गिरफ्तार चालक को मशरक थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया। मामले में सीओ रविशंकर पांडेय ने थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। सीओ रविशंकर पांडेय ने बताया कि मशरक थाना क्षेत्र में 21 बालू लदे ट्रकों को जप्त किया गया वही साथ ही 10 ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।

जिलाधिकारी सारण राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि बालू के अवैध खनन एवं परिवहन पर पूर्णतया अंकुश लगाने हेतु विशेष अभियान के तहत पूरे जिले में टीम गठित कर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिलाधिकारी सारण ने बताया कि बालू के अवैध खनन, परिवहन एवं ओवरलोडिंग पर लगातार काईवाई की जा रही है। भविष्य में भी इस तरह की कार्रवाई की जाएगी। हर-हाल में अवैध बालू के कारोबार पर प्रभावी अंकुश लगाया जाएगा। इसके लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।

 

मशरक के बहरौली में जल नल योजना का स्टेलाइजर और मोटर चोरी, ग्रामीण परेशान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली पंचायत के वार्ड संख्या 3 में सात निश्चय योजना अन्तर्गत बने जल नल के कार्यालय से स्टेबलाइजर और बगल में निजी खर्च से अपने कृषि कार्य हेतु लगाए गए बोरिंग से पानी का मोटर चोरी कर लेने का मामला रविवार को प्रकाश में आया है।

थाना पुलिस को दिए आवेदन में वार्ड सदस्य उर्मिला देवी ने बताया है कि 19 तारीख की रात में अज्ञात चोरों ने वार्ड में नियमित रूप से चलने वाले नल जल के कार्यालय से स्टेबलाइजर की चोरी दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर चोरी कर ली गई है।

वही बगल में कृषि कार्य हेतु निजी खर्च से लगाये गए 2 एचपी के मोटर की भी चोरी कर ली गई है, चोरी की घटना के बारे में किसान सुरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि 19 तारीख की रात में दरवाजे पर लगे ताले को तोड़ कर मोटर की चोरी कर ली गई है।थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है लेकिन पुलिस अभी तक घटना स्थल पर जाँच के लिए नही पहुँची है।

यह भी पढ़े

बिहार के जेल में हो रहा नशा और मोबाइल का धंधा,कैसे ?

जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ  की सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक आयोजित किया

मेधा पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

संकल्प से भटकाते हैं विकल्प,कैसे ?

बलिदानी विश्वास के बलिदान दिवस पर स्मारक पर दीप जला सांसद ने किया पुष्पांजलि

Leave a Reply

error: Content is protected !!