मशरक की खबरें ः प्रखंड कार्यालय परिसर में होगा 24 घंटे का अखंड अष्टयाम,रूप रेखा तैयार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड परिसर में 11 मार्च को होने वाली अखण्ड अष्टयाम को लेकर उसकी तैयारियों की रूप-रेखा तैयार कर ली गई। बहरौली मुखिया अजित सिंह ने बताया कि 11 तारीख से पहले अष्टयाम को ले पूरी तरह से साफ-सफाई,मन्दिर परिसर का रँगाई-पोताई सजावट समेत प्रखंड परिसर,अंचल कार्यालय,मनरेगा भवन समेत प्रमुख भवन का सजावट ससमय करा लिया जाएगा। मशरक प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह उर्फ मंटू ने बताया कि अखण्ड अष्टयाम अष्टयाम के मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर विधायक केदारनाथ सिंह रहेंगे।जिसमें 12 मार्च को रंगारंग कार्यक्रम जिसमे गायिका पूनम शर्मा,सलोनी पाण्डेय,गायक धनन्जय शर्मा है। बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, अजित सिंह मुखिया,अमर सिंह (पूर्व मुखिया संग अध्यक्ष मशरक),बच्चालाल साह मुखिया,सत्येंद्र सिंह मुखिया,सन्तोष मास्टर,चुनमुन बाबा,भूषण सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, बिना कागजात के वाहन चालकों में हड़कंप
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना पुलिस ने थाना परिसर के सामने रविवार को वाहन चेकिंग अभियान चलाया। जिससे बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वालों में हड़कंप मच गया। वाहन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बिना कागजात व बिना हेलमेट पहनकर वाहन चलाने वाले से कागज़ात की मांग की।थानाध्यक्ष राजेश कुमार के निर्देश पर आधा दर्जन पुलिस पदाधिकारियों के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।पुलिस प्रशासन द्वारा वाहन चैकिंग से बिना हेलमेट व बिना कागजात के वाहन चलाने वालों में हड़कंप मचा। वही वाहन चेकिंग के दौरान चार चक्का वाहनों के डिक्की की भी जांच पड़ताल की गई।थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने कहा कि अवांछनीय तत्वों पर काबू पाने के लिए अब लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी दो पया और चार चक्का वाहन सड़क पर वाहन उतारते समय यातायात नियमों का पालन करें। हेमलेट जरूर पहनें। वाहनों के सभी कागजात साथ में रखें और वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कागज़ात मांगे जाने पर कागज़ात दिखाएं।
दक्षिण टोला गांव में थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने की छापेमारी,300 लीटर महुआ फास नष्ट
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना पुलिस ने एएलटीएफ टीम के साथ थाना क्षेत्र के दक्षिण टोला गांव में रविवार की सुबह छापेमारी कर देशी शराब बनाने के लिए तैयार 300 लीटर महुआ पास नष्ट कर दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर एएलटीएफ जमादार अजय कुमार सिंह के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो खेतों और जंगलों में अवैध तरीके से देशी शराब बनाने के लिए महुआ फास गैलनो में भरकर खेतों में गढ़े को छुपा दिया गया था जिसमें 300 लीटर महुआ पास बरामद कर उसे विनष्ट कर दिया गया। शराब निर्माण करने वाले की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।
यह भी पढ़े
कोरोना वैक्सीनेशन से भारत ने दुनिया को दिखाया अपना सामर्थ्य–P.M मोदी.
आस्था ः मशरक में नंदी के दूध पीने की सूचना से मंदिरों में उमड़ी भीड़