मशरक की खबरें :  मतगणना के बाद विजय जूलूस निकालने पर रहेंगी रोक, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

मशरक की खबरें :  मतगणना के बाद विजय जूलूस निकालने पर रहेंगी रोक, सोशल मीडिया पर विशेष नजर

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना परिसर में लोकसभा चुनाव के मतगणना के बाद उत्पन्न विजय जूलूस को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय राय, अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार के मौजूदगी में प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,सोनौली मुखिया इम्तियाज खान उर्फ चुन्नू बाबू, कर्ण कुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,सरपंच संघ अध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन समेत अन्य मौजूद रहें।

मौके पर सीओ सुमंत कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ इसके लिए सभी जनप्रतिनिधियों समेत आम लोगों को धन्यवाद। वहीं अब मतगणना के बाद की उत्पन्न स्थिति को निकालने को लेकर जिले से मिले गाइडलाइन को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है। बीडीओ पंकज कुमार ने कहा कि मतगणना के बाद गांवों में शांति व्यवस्था कायम रहे इसको लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की जा रही है यदि गांवों में किसी भी प्रकार की अवांछनीय तत्वों की गतिविधि दिखे जिससे गांव का माहौल बिगड़ने वाला हो तो अविलंब थाना पुलिस तक इसकी सूचना जरूर पहुंचाएं। अपर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पर प्रशासन की विशेष नजर हैं इसलिए किसी भी प्रकार के पोस्ट या कमेंट करने पर विशेष ध्यान दें।

 

 

 

दहेज में दो लाख की मांग को लेकर पति-पत्नी से मारपीट

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के डुमरसन में दहेज़ में दो लाख रुपए नहीं मांग कर लाने पर पति पत्नी को मारपीट कर घर से निकालने का मामला सामने आया है। पत्नी नितू देवी ने बताया कि उसकी शादी डुमरसन में भूलन साह के बेटे विक्की कुमार से हुई है। उसके ससुर दहेज में दो लाख रुपए की मांग करते हैं और उसके और पति से मारपीट करते हैं उसी में सास ससुर, ननद,देवर ने उसका सोना, चांदी का गहना, कपड़ा और 20 हजार नगदी ले लिया और मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया हैं। घायल का इलाज सीएचसी मशरक में हूआ।पति-पत्नी का मामले में थाना पुलिस से शिकायत दर्ज कराने की बात कही गई।

 

 

आग लगने के कारण व बचाव की जानकारी को मशरक में हुआ मॉकड्रिल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत अन्य जगहों पर अग्निशमन विभाग ने मॉकड्रिल के माध्यम से आग लगने के कारण व बचाव की जानकारी दी। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर में अग्निशमन विभाग के फायर मैन राहुल कुमार, नरेंद्र सिंह,मनीषा कुमारी के नेतृत्व में आयोजित यह कार्यक्रम अस्पताल के चिकित्सक, कर्मचारी और इलाज के लिए आए लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। विभाग के कर्मियों ने आग लगने पर अग्निशमन यंत्र के इस्तेमाल की जानकारी दी। प्रभारी डॉ संजय कुमार, डॉ एस के विधार्थी, स्वास्थ्य प्रबंधक अमित कुमार के साथ पुरूष और महिला स्वास्थ्य कर्मियों ने आग पर फौरन काबू पाने का अभ्यास किया।

अग्निशमन फायरमैन राहुल कुमार ने बताया कि मकानों में बिजली के शॉर्ट सर्किट से अधिकतर आग लगती है। इस पर काबू पाने के लिए सबसे पहले मेन स्विच से विद्युत आपूर्ति बंद करना चाहिए, इससे 80 प्रतिशत आग पर काबू पाया जा सकता है। शेष 20 प्रतिशत आग पर काबू पाना आसान है। पेट्रोलियम पदार्थों से लगी आग ज्यादा खतरनाक होती है। उसे पानी से बुझाना संभव नहीं है। पानी से आग और तेज होती है।

 

इस आग को अग्निशमन यंत्र व फोम से ही बुझाया जाता है। अगलगी की घटना होने पर लोगों को फौरन अग्निशमन विभाग के नंबर पर तत्काल फोन करना चाहिए। जिससे विभाग के लोग आवश्यकतानुसार उपकरणों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लेंगे। आग लगने की स्थिति में धैर्य नहीं खोना चाहिए। इससे बड़ा हादसा होने का खतरा हो सकता है। गैस सिलिडर या पाइप में लगी आग को ढंक कर बुझाना चाहिए। यह आसान तरीका है। वहीं हर प्रतिष्ठान और मकान में अग्निशमन उपकरण का होना अनिवार्य है। आग कभी भी लग सकती है। ऐसी स्थिति में ये उपकरण काफी उपयोगी सिद्ध होंगे।

 

पटना में जेसीबी चला रहे आपरेटर की मौत, परिजनों में छाया मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक के बहरौली गांव के शख्स की पटना में जेसीबी चलाने के दौरान तबीयत बिगड़ने पर इलाज के अस्पताल में जाने पर इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक बहरौली गांव निवासी शिव शंकर सिंह उम्र 40 वर्ष पिता इंद्रदेव सिंह हैं। मौत की घटना सूचना मिलने पर परिजनों में मातम छा गया। परिजनों ने बताया कि मृतक पटना में जेसीबी मशीन चलाता है

 

वहीं पर कार्य के दौरान मशीन पर बेहोश होकर गिर पड़ा जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद शव को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक को 5 पुत्री और 1 वर्ष का पुत्र हैं। वहीं मृतक जेसीबी मशीन चलाकर ही परिवार का भरण पोषण करता था। पत्नी प्रतिमा देवी का रो रो कर बुरा हाल है। बहरौली मुखिया अजीत सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया।

 

तेज गर्मी को लेकर युवराज सुधीर सिंह ने सीएचसी में दिया कूलर

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक सीएचसी प्रशासन को बुधवार को युवराज सुधीर सिंह ने अपने निजी कोष से कूलर उपलब्ध कराया। मौके पर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह, डॉ अनंत नारायण कश्यप, पूर्व मुखिया छोटा संजय समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर पूर्व मुखिया छोटा संजय ने बताया कि युवराज सुधीर सिंह के द्वारा बीते दिनों पहले हीट स्ट्रोक से बीमार 20 छात्राओं से इलाज के दौरान मुलाकात की जहां कूलर की आवश्यकता महसूस हुई। इसको देखते हुए उन्होंने देखा कि यहां कूलर की अत्यंत आवश्यकता है। इसको देखते हुए उन्होंने अपने निजी कोष से कूलर उपलब्ध कराया। इस कार्य के लिए चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चन्द्रशेखर सिंह समेत अस्पताल प्रशासन ने उनका स्वागत किया।

 

यह भी पढ़े

जिलाध्यक्ष के साथ मारपीट के बाद भीम आर्मी के सदस्यों ने थाने पर किया हंगामा 

खादर में गाड़ के रखा 140 लीटर शराब पुलिस ने किया बरामद, प्राथमिकी दर्ज

बिहार में रिकॉर्ड तोड़ रही गर्मी, बेहोश हुई 48 स्कूली छात्राएं , हॉस्पिटल में कराना पड़ा भर्ती

भाजपा प्रत्याशी के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट लिखी गाडी के  चपेट में आने से दो युवकों की मौत,  एक महिला की हालत गंभीर

बिजली विभाग के बेवफाई से भीषण गर्मी में शिक्षक कॉलोनी के दर्जनों परिवार परेशान

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!