मशरक की खबरें :  घर में घुसर चोरों ने  5 लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख नगदी चुराई   

 

 

मशरक की खबरें :  घर में घुसर चोरों ने  5 लाख की ज्वेलरी और ढाई लाख नगदी चुराई

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में बुधवार को बड़ी चोरी की घटना सामने आई। मामले में पीड़ित परिवार ने बताया कि थाना पुलिस को सुचना दी गई थी पुलिस पहुंच मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

घटना के बारे में परशुराम मिश्रा पिता स्व राम प्रवेश मिश्रा ने बताया कि 19 दिसम्बर की रात्रि में मकान में पीछे के आंगन से छत के सहारे अज्ञात चोरों के द्वारा अंदर घुसकर सभी कमरें को बाहर से बंद कर उनके पतोहू के कमरे का ताला काट अदर रखें गोदरेज

आलमीरा को तोड़ उसमें रखें 5 लाख रुपए के सोने चांदी के आभूषण,कीमती साड़ी और ढाई लाख रुपए नगदी चोरी कर ली गई। पीड़ित के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

 

कुव्यवस्था के बीच हुई आंगनबाड़ी सेविकाओं का एफआईपीभी प्रशिक्षण

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य के मीटिंग हांल में गुरुवार को कुव्यवस्था के बीच एफआईपीभी टीका का प्रशिक्षण हुआ। प्रशिक्षण में 80 आंगनबाड़ी सेविकाओं को बुलाया गया था। जबकि बैठने के लिए मात्र 40 कुर्सियां लगी थी।भीड़ बढने पर दो मरीज वेड को लगाया गया। जिसपर दर्जनों सेविका जैसे तैसी बैठी।

जबकि दर्जनों सेविकाओं को दरवाजे के पास खड़े होकर 2 घंटे तक अफरातफरी के माहौल में प्रशिक्षण लेने को मजबूर होना पड़ा। जिसे लेकर सेविकाओं में नाराजगी दिखी। इस मामले में सीएचसी के मैनेजर अमीत आर्यन ने बताया कि प्रशिक्षण में अमुमन आंकड़े के मुताबिक उपस्थिति नहीं होती है।जिस कारण संख्या को बढाया गया था।

कमरे की क्षमता 40 कुर्सी की ही है,जबकि गुरुवार को तीन सिफ्टो में 80 – 80 की संख्या में सेविकाओं को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण में प्रशिक्षक कुमुद रंजन, अमीत कुमार और बीसीएम लवकुश द्वारा एफआईपीबी टीकाकरण के विषय में विस्तृत जानकारी दी गयी।

 

 

सरकार मृतकों के परिजनों को सरकार दे 10 लाख रुपए की मुआवजा दे :-पूर्व एमएलसी महाचंद्र प्रसाद सिंह

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिला में जहरीली शराब से मृत हुए मृतकों के परिजन से सारण जिला के पूर्व स्नातक एमएलसी भाजपा नेता महाचंद्र प्रसाद सिंह मिल रहे है। आज उसी क्रम में मशरक प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी पीड़ित परिवार से घर जाकर मुलाकात किया, वास्तविक स्थिति का जायजा लिया।

मीडिया से बातचीत के क्रम में महाचंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि यह बहुत ही निंदनीय और विदारक घटना है। बिहार सरकार को सभी पीड़ित परिवार सभी सरकारी मदद के साथ साथ प्रति परिवार दस दस लाखों रुपए की मुआवजा राशि प्रदान करना चाहिए ‌।

 

 

मृत परिजनों की मदद को पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित मनरेगा सभागार में प्रखंड पंचायत प्रतिनिधियों की बैठक प्रखंड प्रमुख रविप्रकाश सिंह मंटू के अध्यक्षता में बुधवार को आयोजित हुई। जिसमें प्रखंड स्तर के अधिकारियों समेत पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया। बैठक में बीडीओ मो.आसिफ, सीओ रविशंकर पाण्डेय, एमओ अजीत कुमार, मुखिया बच्चालाल साह, धर्मेन्द्र कुमार मांझी, अशरफ अली, इम्तेयाज खान

उर्फ चुन्नू बाबू, सत्येन्द्र सिंह, बीडीसी संजय सिंह, राजेश यादव, रणधीर यादव, चुनमुन बाबा, सरपंच दीपक सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे। बैठक में मशरक प्रखंड के अलग अलग गांवों में जहरीली शराब पीने से मृत के परिजनों को सहायता देने पर चर्चा की गई वही उन सभी आश्रितों को सरकारी सहायता दिलवाने में जो भी कागजी दिक्कत हो उस पर तत्काल अपने से सहायता कर दिलवाने की बात

बताई गयी वही सभी ने एक स्वर में सभी आश्रितों को अपने स्तर पर निजी मदद और बाजार क्षेत्र में भिक्षाटन कर मदद करने का निर्णय लिया गया। बैठक में प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू ने बताया कि सभी को निजी स्तर और भिक्षाटन कर एकत्रित चंदा की राशि मदद में दी जाएंगी। वही सभी मुखिया, पंचायत समिति सदस्य और सरपंचों ने अपने तरफ से भी मदद देने की बात बताई।

यह भी पढ़े

घटिया निर्माण का आरोप लगा ग्रामीणों ने सड़क निर्माण कार्य तीन घंटे तक रोका

यूरिया के किलत से परेशान बीडीसी व किसानों ने कृषि विभाग के समक्ष किया प्रदर्शन

रघुनाथपुर:जिला परिषद मद से गभीरार में बन रहे मॉडल नाला में भ्र्ष्टाचार की शिकायत के बाद विभाग ने अर्धनिर्मित नाले को तुड़वाया

जलालपुर में अस्‍पताल के रोगियों को बाहर से दवा खरीदवाने को लेकर लोगो ने हंगामा किया

Leave a Reply

error: Content is protected !!