मशरक की खबरें ः  कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ  प्रारंभ

मशरक की खबरें ः  कलश यात्रा के साथ तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ  प्रारंभ

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


तीन दिवसीय नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन मशरक प्रखंड के डुमरसन मेला शिव मंदिर के प्रांगण में मंगलवार जलबोझी से किया गया। गायत्री महायज्ञ स्थानीय जन सहयोग से किया जा रहा है। हवन कार्यक्रम की उत्साह में समस्त ग्राम वासी मगन हो गए हैं। मंगलवार को पहले दिन 251 कन्याओं के द्वारा भव्य कलशयात्रा निकाली गई जो डुमरसन बाजार समेत अन्य गांवों का भ्रमण करते हुए लखनपुर गोलम्बर पर नहर पर पहुंच जलबोझी की गई। वही जलबोझी के बाद यज्ञ मंडप पहुंच 9 कुडीय हवन कुंडों में हरिद्वार समेत कई अन्य स्थानों से पहुंचे पुरोहित बहादुर पंडित, राम किशोर सिंह,प्रभु जी के द्वारा गायत्री भक्तों की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ हवन पूजन शुरू करवाया जो 17 मार्च तक चलेगा। यज्ञ मंडप में हवन पूजन के साथ शाम में धर्मेंद्र जी शांतिकुंज हरिद्वार के द्वारा प्रवचन और महाप्रसाद वितरण किया जाएगा। यज्ञ को लेकर सम्पूर्ण इलाके में वातावरण भक्तिमय हो गया है जिससे इलाके में श्रद्धालुओं की चहल पहल बढ़ गई है। मौके पर अध्यक्ष अरूण कुमार सिंह, यजमान श्रवण प्रसाद,डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह,नगर पंचायत उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह,उप मुखिया मुन्ना कुमार, शत्रुघ्न साह,बिदा लाल भगत, बिनोद कुमार पंडित समेत अन्य मौजूद रहें।

 

महाराजगंज सांसद के अनुशंसा पर बीमार पीड़ित व्यक्ति को मिला ढ़ाई लाख का सहयोग

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

 

महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के अनुश्रंसा पर बीमार मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के हनुमानगंज गांव निवासी कलावती देवी पति जगू पंडित को इलाज हेतु ढ़ाई लाख रुपए स्वीकृत किया गया है।जिसका पत्र भाजपा मशरक प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने मंगलवार को स्वीकृति पत्र जगू पंडित को सौंपा गया। इनका अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान फुलवारीशरीफ पटना में इलाज चल रहा है इस सहयोग के लिए महाराजगंज भाजपा सांसद को ग्रामीणों ने ह्रदय से आभार प्रकट किया।

 

प्रोo रणजीत कुमार ने संपर्क अभियान किया तेज।

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रोoरणजीत कुमार ने संपर्क अभियान के दौरान शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि 31मार्च 2023 को सारण शिक्षक विधान परिषद के उपचुनाव हेतु मतदान होना निर्धारित है।मैं हमेशा आपसबों के बीच सक्रिय रहकर आपके सुख दुख का साथी रहा हूँ।सभी कोटि के शिक्षकों की तमाम समस्याओं से मैं पूरी तरह से अवगत हूँ और पत्र के माध्यम से आपकी मांगों को सरकार तक पहुंचाता भी रहा हूँ।चाहे नियोजित शिक्षकों के राज्यकर्मी का दर्जा,वेतनमान, पेंशन,सेवांत लाभ,सावधिक प्रोन्नति, अन्तरजिला स्थानांतरण,वेतन विसंगति,वरीयता जैसे मसले हों या फिर वित्तरहित शिक्षण संस्थानों के बकाया अनुदान,स्थायी सम्बद्धता, घाटा अनुदान या अधिग्रहण का मामला हो या फिर संस्कृत,मदरसा,बी एड महाविद्यालय से संबंधित मसले हों,मैंने लगातार इन मुद्दों पर शिक्षकों की आवाज को सरकार तक पहुंचाने का काम किया है।दुर्भाग्य यह है कि बिहार के किसी राजनीतिक दल के एजेंडे में शिक्षा और शिक्षक नही हैं। जब पार्टियाँ विपक्ष में होती है तो शिक्षको का हितैषी दिखने का ढोंग करती है और सत्ता में आते ही शिक्षकों को भूल जाती है।इसलिए मैंने आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। शिक्षकों को आजतक जो कुछ भी हासिल हुआ है वह संघर्ष से ही मिला है और मैं संघर्ष के लिए समर्पित व्यक्ति हूँ। ईमानदारी, संघर्षशीलता एवं जुझारूपन ही मेरी पहचान है। मैं बिकने वाला या झुकने वाला व्यक्ति नही हूँ औऱ शिक्षक हित में किसी भी चुनौती का मुकाबला करने का जज्बा एवं जुनून रखता हूँ। मेरे अलावे जितने भी प्रत्याशी हैं वे सब मौसमी हैं जो केवल चुनाव के समय ही दिखाई पड़ते हैं। यह उपचुनाव बाकी बचे 3 वर्ष के लिए हो रहा है लेकिन काम करने वाले के लिए 3 साल भी कम नही होता है। इसलिए मतदाता मालिकों से विनम्र निवेदन है कि सामाजिक पहचान और राजनीतिक प्रतिबद्धता से ऊपर उठकर मेरे जैसे जमीनी शिक्षक को प्रथम वरीयता का वोट देकर भारी मतों से विजयी बनाएँ। मैं यह वचन देता हूँ कि आपकी उम्मीदों,अपेक्षाओं एवं कसौटियों पर खरा उतरूंगा तथा पूरी ईमानदारी से सड़क से सदन तक संघर्ष करूँगा।

 

मशरक के सरकारी अस्पताल में महिला डॉक्टर नहीं, झोलाछाप के भरोसे महिला मरीज

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में महिला चिकित्सक की पदस्थापना लंबें समय से नहीं होने से इस क्षेत्र की महिला मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़़ रहा है। महिला चिकित्सक के नहीं रहने महिला मरीज अपनी समस्याएं अन्य चिकित्सकों को खुलकर नहीं बता पाती है। एएनएम से समस्या साझा तो करती है, किंतु संतुष्ट नहीं हो पाती है। वहीं लंबे अरसे से एक महिला चिकित्सक नहीं होने से दो लाख से ज्यादा की आबादी अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान रहतीं हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाएं झोला छाप चिकित्सक पर निर्भर हो जाती है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में सभी चिकित्सक पुरूष ही कार्यरत हैं वही ड्यूटी के लिए महिला चिकित्सक तो छोड़िए पुरूष चिकित्सक की भी भारी कमी है। सारण, सिवान और गोपालगंज की सीमा क्षेत्र पर अवस्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रतिदिन मरीजों की संख्या डेढ़ सौ से ज्यादा हैं वही इलाक़े से दो हाइवे सड़क की वजह से सड़क दुघर्टना में घायल लोगों की संख्या भी ज्यादा आती है। वही आपकों बता दें कि काफी समय से स्थानीय लोग और प्रखंड स्तरीय प्रतिनिधि भी सरकार और जिम्मेदार से महिला चिकित्सक के साथ और भी सुविधाओं की मांग की गुहार लगाई पर कोई भी इस मामले में कदम नहीं बढ़ा रहें हैं। पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन ने बताया की आधी आबादी के उत्थान के लिए सरकार दावा करती है, लेकिन महिलाओं की जनसंख्या एक लाख से अधिक रहने के बावजूद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में महिला चिकित्सक के पदस्थापित नहीं किया जाना इस इलाके की महिलाओं के लिए छलावा है। नगर पंचायत लोजपा अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि आर्थिक रूप से संपन्न महिला मरीज जिला स्थित महिला चिकित्सक से अपना इलाज करवा लेती हैं। मगर, आर्थिक संकट से जूझ रही सैकड़ों महिला मरीज अपनी बीमारियों की इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जाती हैं, कितु संकोचवश पुरुष चिकित्सक को नहीं बता पाती हैं।परिणामस्वरूप बिना इलाज के ही वे वापस लौट जाती हैं। महिलाओं के हित में सभी लोगों ने सांसद और विधायक से महिला चिकित्सक की पदस्थापन करवाने की मांग की है।

 

सेमरी गांव में चूल्हे से निकली चिंगारी से पलानी जलकर राख

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में खाना बनाने के बाद चूल्हे से निकली चिंगारी से फूसनुमा पलानी जलकर राख हो गई। अग्निकांड पीड़ित परिवार सेमरी गांव निवासी सुतेलब देवी पति शम्भू सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में पीड़ित परिवार ने बताया कि फुसनुमा पलानी में चुल्हे पर खाना बना कर वह दूसरे काम में लगीं हुईं थी कि एकाएक आग की लपटें उठने लगी जब तक वह चिल्ला कर आस पास के लोगों को बुलाती तब तक आग ने पलानी में रखा सारा सामान जला कर राख कर दिया। आग से कपड़ा,खाने का सामान, गेहूं चावल और बिछावन समेत चौकी जलाकर राख कर दिया। मौके पर घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे मुखिया प्रतिनिधि दिलीप सिंह ने पीड़ित परिवार को सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया।

यह भी पढ़े

रेल ट्रैक पर सिक्का रख कर रोक देते थे ट्रेन, बिहार में फिल्मों की तरह शराब की स्मगलिंग

छपरा में राजद नेता सुनील राय का अपहरण‚ अपराधियों ने कार्यालय से घसीटते हुए स्कॉर्पियो में बैठाया

दरौली पुलिस ने एक साथ पांच हथियार के साथ पांच अपराधियों  को किया गिरफ्तार

देवताओं से ज्यादा सुख कथा सुनने और सुनाने वाले को मिलता है ः बाल आनंद जी महाराज

पियाउर में अजमत ए मुस्तफा कान्फ्रेंस 17 मार्च को

Leave a Reply

error: Content is protected !!