मशरक की खबरें ः 25 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार).
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के गंगौली गांव में गुरुवार को थाना पुलिस ने छापेमारी करतें हुए 25 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया। मामलेे में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली की गंगौली गांव में शराब की बिक्री की जा रही है तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में छापेमारी की गई तो गंगौली गांव निवासी आत्मा सिंह पिता स्व लालू सिंह को उनके दालान से 25 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
मशरक में मातृ-मृत्युदर में कमी लाने के लिए लगा कैंप, महिलाओं को दी जानकारीǃ
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
शिशु एवं मातृ मृत्यु दर में कमी लाने को ले मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत शिविर लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ. गोपाल कृष्ण ने बताया कि शिविर में लाभार्थी महिलाओं की जांच एवं उपचार की गई। जिसमें सुविधाएं नि:शुल्क देकर गर्भवती को गर्भावस्था एवं प्रसव संबंधी समस्त जानकारी प्रदान दी गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस का आयोजन हर माह की 9 तारीख होता है। शिविर में महिलाओं को उन्हें एचबी, एचआईवी, बीपी, तापमान की जांच आदि की जांच सहित जटिलता की जांच की जा रही हैं। प्रभारी डाॅ.गोपाल कृष्ण ने बताया कि पीएचसी में प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षा अभियान के तहत सैकड़ों गर्भवती की स्वास्थ्य जांच की गई जिनका वजन और समय पर टीकाकरण किया गया।वही सभी का कोरोना जांच किया गया वही जिसने कोरोना वैक्सीन नही लिया उसे वैक्सीन भी दिया गया।मौके पर डाॅ. मनोरंजन सिंह,एकाउंटेंट जय नारायण, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज राजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश उपस्थित रहे। वही गर्भवती महिलाओं ने अल्ट्रासाउंड की सुविधा पीएचसी में नहीं रहने पर रोष जताया। वहीं गर्भवती ने बताया कि यदि पीएचसी में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था रहती तो उन्हें महंगे दामों पर निजी अल्ट्रासाउंड मशीन में जांच के लिए नहीं जाना पड़ता।
सतर्कता जरूरी:वैक्सीन की दूसरी डोज लेने वालों को किया गया पुरस्कृत
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक (सारण) कोरोना वैक्सीनेशन के दूसरे डोज को बढ़ावा देने के लिए वैक्सीन लगाओ ईनाम पाओ अभियान के तहत गुरुवार को पुरस्कार का वितरण समारोह आयोजित कर चयनित लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का आयोजन स्थानीय मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चयनित 9 लोगों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने निर्धारित तिथि से सात दिन के अंदर दूसरा डोज लेने पर लेने वालों को लॉटरी के माध्यम से पात्रता को पूरा करने वाले लोगों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए प्रभारी डॉ गोपाल कृष्ण ने समय पर दूसरा डोज लेने की अपील करते हुए कहा कि बिना दूसरे डोज के हम पूरी तरह कोविड से प्रतिरक्षित नहीं हो सकते। इस लिए सभी लोगाें को अपनी जिम्मेवारी समझते हुए दूसरा डोज आवश्य ले।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा ने कहा कि जो भी विजेता टीका लगाओ ईनाम पाओ अभियान में पुरस्कृत होते हैं उन्हें अन्य लोगों के बीच वे दूसरे टीकाकरण के प्रेरित करें। लकी ड्रॉ राज्य से निकाली गई है जिसमें पूरी पारदर्शिता भी बरती गई है। मौके पर जिला परिवार नियोजन समन्वयक राजीव रंजन,आईसीटी केयर इंडिया गुलाम हजरत, डॉ मनोरंजन सिंह, डॉ राजेश कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक परवेज रजा,प्रखंड स्वास्थ्य मूल्यांकन पदाधिकारी प्रियाशु प्रकाश मौजूद रहे।
आग से तीन फूसनुमा पलानी जली , लाखो का नुक़सान
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
थाना क्षेत्र के पदमौल गांव में बुधवार की रात्रि में लगी आग से तीन फुसनुमा पलानी में आग लगने से सब कुछ कर जल राख हो गया।अग्निकांड पीड़ित पदमौल गांव के वार्ड 2 के श्रीकांत राय पिता स्व बैजनाथ राय, मनोज कुमार यादव पिता धर्मनाथ राय,दहाउर राय पिता स्व सूबेदार राय हैं।गुरुवार की सुबह डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ,सरपंच उदय बहादुर राय ने अग्निकांड पीड़ित के दरवाजे पहुंच सांत्वना दिया । घटना के बारे में अग्नि कांड पीड़ितों ने बताया कि सभी बुधवार की रात में खाना खाकर सो रहे थे कि एकाएक आग की लपटे उठने लगी । हल्ला मचाने पर आसपास के लोग जब तक पहुंचते तब तक तीनों पलानी जलकर राख हो गई थी । पलानी में चौकी,बिछावन,नगदी सहित , कपड़ा , खाने का सामान और अनाज समेत सब कुछ जलकर राख हो गया।मौके पर गांव वालों ने आग पर कड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। अग्निकांड पीड़ित ने बताया कि आग कैसे लगी यह पता नहीं चल पाया है पर सब कुछ जलकर राख हो गया।
यह भी पढ़े
बचपन की दोस्त रिचेल के हुए तेजस्वी.
बड़े हवाई हादसे, जिनका शिकार हुईं प्रमुख भारतीय हस्तियां.
अनियंत्रित वाहन तीन को रौंदा‚ एक की मौत‚ दो गंभीर रूप से घायल
हेलीकाप्टर हादसों ने देश को दिए हैं कई गहरे जख्म.