मशरक की खबरें : जनता के सुपर हीरो बन रहे हैं प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पुलिस की नौकरी एक अनुशासित जिंदगी जीने की राह दिखाने का जज्बा जगाता है। यहां की गई अनुशासनहीनता आपकों एक मिनट में विभागीय कार्रवाई या नौकरी से बाहर कर सकती हैं। वही आपका व्यवहार और आचरण पुलिस की छवि बनाने और बिगाड़ने में अहम भूमिका अदा करती है।
अभी तक सारण जिले की पुलिस को लेकर आप लोगों के अलग-अलग अनुभव रहे होंगे, लेकिन जब आप किसी संकट में पड़ेंगे या खुद वर्दी पहन पुलिस के उपलब्ध संसाधनों में चुनौतियों का सामना करेंगे तों आपकों पुलिस की भूमिका का एहसास होगा।
जी आपकों आज मशरक थाना में प्रतिनियुक्त प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार के द्वारा किए जा रहे कार्य की कुशलता से वे आम जनता के बीच सुपर हीरो साबित हो रहें हैं। जिन्होंने इस वर्ष थाना क्षेत्र में बड़ी वारदातो के खुलासा, बदमाशों को जल्द पकड़ने, अवैध शराब की तस्करी पकड़ने व अन्य अपराधों को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाया है।
थाना क्षेत्र में कुछ महत्वपूर्ण घटनाओं में अपनी बुद्धिमत्ता के साथ समस्या का हल खोजा और कांड का उद्भेदन कर आम लोगों में पुलिस के विश्वास को कायम रखा। मौके पर उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में पुलिस की छवि को जिंदा रखने के लिए वे लगातार प्रयास में लगें रहते हैं उनकी नजर में पुलिस का एक ही प्रयास सेवा ही लक्ष्य हैं।
उन्होंने सारण पुलिस अधीक्षक के द्वारा सारण पुलिस में किए जा रहे बदलावों पर कहां कि हर थाने में ओडी सेवा केंद्र बनाकर 24 घंटे पदाधिकारी प्रतिनियुक्त करना ग्रामीणों के लिए सबसे बेहतर साबित हो रही है इससे आम जनता अपनी अपनी समस्या लेकर बेधड़क पहुंच रही है इस सेवा से पुलिस के लिए सब एक समान हैं।
उन्होंने कहा कि सच्ची निष्ठा, ईमानदारी व कड़ी मेहनत से ड्यूटी करते हुए पुलिस का आम जन के विश्वास बनाएं रखें। सम्मान जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है जिसे पाने के लिए हमेशा संघर्षरत रहना होगा। पुलिस जवानों और अधिकारियों के लिए उन्होंने कहा कि आपका व्यवहार ही आपका परिचय हो आपके पास आम आदमी अपनी समस्या लेकर बेधड़क पहुंचे। जिसमें पुलिस के लिए न कोई अमीर हो न गरीब।सबकी शिकायतों पर एक जैसा अनुसंधान और निष्पक्ष कार्रवाई करें और हमेशा सेवा भाव से काम करें।
अनियंत्रित ऑटो ने बच्ची को मारा टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के सियरभुक्का गांव में सोमवार को अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें बच्ची को गंभीर हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान मशरक पश्चिम टोला गांव निवासी रमेश राम की 5 वर्षीय पुत्री रितिका कुमारी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि अनियंत्रित ऑटो चालक ने सड़क किनारे खड़ी बच्ची को जोरदार टक्कर मार दिया जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
[
मॉब लिंचिंग का शिकार होने से बचे 3 युवक, मौके पर पहुंची पुलिस ने बचाई जान
आक्रोशित ग्रामीणों की भीड़ में बंधक बने युवकों के एक ही शब्द- मुझे बचा लो
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के लखनपुर गोलम्बर के पास कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में शनिवार की रात ग्रामीणों की बंधक बंने 3 युवकों के प्राण के रकक्ष बनकर सामने आई सारण पुलिस। वही सड़क दुघर्टना में आक्रोशित लोगों को बचा युवकों को थाना पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया। तीनों युवकों की पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के मुरली मठ गांव निवासी दिनेश भारती पिता कृष्णानंद भारती, संतोष भारती पिता कृष्णा भारती और मोतीहारी जिले के अरेराज गांव निवासी दिव्यम कुमार पिता चन्द्रमा मांझी के रूप में हुई। वही थाना पुलिस ने हीरा लाल राम के दिए आवेदन पर जाइलो कार चला रहे संतोष भारती पर प्राथमिकी दर्ज कर जाइलो कार को अपने कब्जे में ले लिया।
आपकों बता दें कि कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध भोज खा रहे लोगों को अनियंत्रित जाइलो कार कुचलते हुए पलट गयी जिसमें ढेर दर्जन घायल और एक की मौके पर ही मौत हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने जाइलो कार सवार तीन युवकों को अपने चुंगल में लेकर हाथ पैर बाध मारपीट की जाने लगी,उग्र भीड़ तीनों युवकों की जान तक लेने को आमादा दी मौके पर पहुंची मशरक थाना पुलिस और थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा,प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार,जमादार सुमन कुमार ने भीड़ के चुंगल और पलानी में बाध कर रखे गये तीनों युवकों को कड़ी मशक्कत से अपने कब्जे में लिया।
वही घटना के बारे में जाइलो कार सवार ने बताया कि उनके घर शादी समारोह सम्पन्न हुआ था उसी में मछली खिलाने को गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के राजापटृटी कोठी बाजार से मछली लेकर वापस गांव मुरली मठ आ रहें थे कि कर्ण कुदरिया गोपी टोला गांव में श्राद्ध कर्म की वजह से सड़क किनारे रखें बड़े बड़े ईट के बोल्डर से सामने से आ रही अनियंत्रित कार से बचने की चक्कर में बोल्डर से टकरा जाइलो कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे भोज की ओर पलट गयी
जिसमें मौके पर रिश्तेदारी में आए सिवान जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के लकड़ी नवीगंज ओपी के वाजिदपुर गांव निवासी धुपलाल राम के पुत्र शत्रुघ्न राम की मौत हो गई वही एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मौके पर घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर पुआल और टायर जलाकर आवागमन बाधित कर दिया।जिसे स्थानीय थाना पुलिस ने प्रबुद्ध वर्ग के लोगों के प्रयास से आवागमन बहाल कराया।
यह भी पढ़े
विवाह पंचमी: सुखी वैवाहिक जीवन के लिये करें विवाह पंचमी का व्रत एवं पूजन
भाजपा जिलाप्रवक्ता अविनाश यादव वैवाहिक जीवन मेंं बंध गये
सिधवलिया की खबरें : पाठ्यक्रम लागू करने के लिए स्कूली बच्चों ने बनाया मानव श्रृंखला
भीषण सड़क हादसा में ट्रक ने दो बाइक सवार युवकों को कुचला
अपराधियों ने दिनदहाड़े वार्ड सदस्य के पुत्र को मारी गोली, मौके पर मौत
वाराणसी में सीता राम विवाह पंचमी पर संकट मोचन मंदिर में शुरू हुआ श्री रामचरितमानस नवाह पाठ
साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।
साधना का प्रत्युत्तर है कठोर साधना।
संवैधानिक मूल्यों के साथ राष्ट्र को बचाना और स्वर्गीय तुकाराम ओम्बले