मशरक की खबरें ः अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी को ले प्रधानाध्यापक को दिया गया प्रशिक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
27 अप्रैल को बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रभावी संचालन हेतु प्राथमिक कक्षाओं के छात्र- छात्राओं के अभिभावकों के साथ अभिभावक शिक्षक संगोष्ठी आयोजित किया जाएगा। इसी को लेकर सोमवार को मशरक बीआरसी परिसर में प्रखंड क्षेत्र के सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक के साथ गुरू गोष्ठी कार्यक्रम आयोजित कर 27 अप्रैल को होने वाले कार्यक्रम को लेकर प्रशिक्षण दिया गया।
मौके पर प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी रामनाथ बैठा मौजूद रहे। वही मौके पर प्रधानाध्यापक सुरेन्द्र सिंह,अनिमेष मोहन, इरशाद खान , कांति देवी, मनोरमा देवी समेत अन्य मौजूद रहें। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने सभी प्रधानाध्यापक को बताया कि अभिभावक-शिक्षक संगोष्ठी में विद्यालय के सभी कक्षाओं में विद्यालय को प्रदान की गई स्कूल कीट, चिल्ड्रन कीट को रखा जायेगा।
अभिभावक से संबंधित पोस्टर,अधिगम प्रतिफल पोस्टर से विद्यालय को सजाना एवं निपुण अभियान गीत,चहक गीत इत्यादि लाउडस्पीकर के माध्यम से सुनाया जाए। इसके अलावा विद्यालय के पुस्तकालय में उपलब्ध किताबों के बारे मे अभिभावकों को जानकारी देना,अभिभावकों को विद्यालय भ्रमण करवाना एवं उसके बाद अभिभावकों के विचार लेना है आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं के बारे में प्रशिक्षण दिया गया।
राजापट्टी में रेलवे की भूमि से जेसीबी मशीन से हटाया गया अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक थाना क्षेत्र के राजापट्टी रेलवे स्टेशन के पास रेल ढ़ाला के दोनों तरफ रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ अधिकारियों ने सघन अभियान चलाया। जेसीबी मशीन चलाकर रेल व स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया। इस कार्रवाई की सूचना रेलवे द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को दी जा चुकी थी। इस दौरान प्रशासन द्वारा रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण कर दुकान व बने घर को हटाया गया।
रेलवे स्टेशन से मुख्य बाजार तक और एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर राजापट्टी में रेलवे ढाला के दोनों तरफ वर्षों से अवैध रूप से रेलवे की खाली भूमि पर घर व दुकान बनाकर रह रहे लोगों का घर व दुकान को जेसीबी मशीन चलाकर हटाया गया। अभियान का नेतृत्व मजिस्ट्रेट के रूप में मशरक अंचल निरीक्षक महेंद्र राम ने की। अतिक्रमण हटाने का काम तय समय पर शुरू हुआ। इससे पूर्व दुकानदारों व रेलवे की जमीन पर अवैध रूप कब्जा जमाए लोगों को अपने सामानों को हटा लेने की चेतावनी दी।अतिक्रमणकारियों पर चल रही कार्रवाई के कारण पूरे दिन रेलवे स्टेशन के आसपास के इलाका में गहमागहमी का माहौल बना रहा। रेल अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। दोबारा अतिक्रमण करते पकड़े़ जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र में जातीय गणना की चार्ज अधिकारी ने किया निरीक्षण
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक नगर पंचायत में जातीय गणना की रफ्तार बेहतर बनाए रखने को लेकर चार्ज अधिकारी सीओ मशरक रविशंकर पांडेय ने सभी पर्यवेक्षक के साथ बैठक की और नगर पंचायत क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों में हो रहे गणना का निरीक्षण किया। नगर पंचायत के राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मशरक के सभागार में मंगलवार को आयोजित समीक्षा बैठक में चार्ज अधिकारी ने गणना में आ रही समस्या एवम तकनीकी गड़बड़ी पर विस्तार से चर्चा कर समाधान बताया। प्रगणक द्वारा ऑनलाइन किए गए डिटेल को पर्यवेक्षक रिव्यू फॉर्मेट मिलान के बाद करने का सुझाव सीओ ने दिया ताकि कोई गड़बड़ी की गुंजाइश नहीं रहे। चार्ज अधिकारी ने नगर पंचायत के वार्ड नंबर 9 एवम 10 के गोपालबारी , बेनछपरा , चंदेश्वर मोड़ कार्य कर रहे प्रगणक के कार्य का अवलोकन पर्यवेक्षक संजय कुमार सिंह , कार्यालय गणना प्रभारी संजय कुमार के साथ किया। समीक्षा बैठक में उप चार्ज अधिकारी मशरक बीसीओ संदीप कुमार के अलावे सभी 8 पर्यवेक्षक उपस्थित थे। जिनके साथ 46 प्रगणक कार्य कर रहे है।
यह भी पढ़े
केशवानंद भारती निर्णय के 50 वर्ष और मूल ढाँचे का सिद्धांत
सिधवलिया की खबरें ः शराब पीकर हंगामा कर रहे 9 व्यक्ति गिरफ्तार
सुरक्षित शहर परियोजना क्या है?
भगवानपुर हाट की खबरें ः दो पुत्रों के साथ गायब महिला पूर्णिया से बरामद, 164 का बयान दर्ज