मशरक की खबरें :  रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

मशरक की खबरें :  रबी महोत्सव के तहत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के परिसर में रविवार को कृषि जागरूकता अभियान के अंतगर्त रबी महोत्सव सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण कायर्क्रम का उद्घाटन प्रखंड कृषि पदाधिकारी राकेश कुमार ,भाजपा किसान मोर्चा मंत्री रविरंजन सिंह मंटू और सरपंच सुबोध तिवारी ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया। मौके पर उपस्थित पंचायत प्रतिनिधियों को महोगनी का पौधा भेट किया गया।

प्रशिक्षण कायर्क्रम में कृषि विशेषज्ञों ने किसानों को समय-समय पर मिट्टी की जांच कराने एवं खेतो की उवर्रा शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक विधि से खेती करने की जानकारी दी। विशेषज्ञों ने किसानों को जीरो टिलेज विधि से कम लागत में अच्छी ऊपज के गुड़ सिखाये। वही कृषि समन्वयक राम कुमार सिंह ने सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि रबी फसलों की बुआयीं के लिए उन्नत किस्म के बीजों का प्रयोग करें।

उन्होंने फसलों में लगनेवाले रोगों एवं उससे बचाव के बारे में भी विस्तार से समझाया।वही किसानों को रबी फसल बीज वितरण की जानकारी दी गई। इस मौके पर कृषि समन्वयक मुकेश कुमार ओझा,अशोक सिंह,कृषि सलाहकार अजीत कुमार, अनिल ठाकुर, संतोष कुमार,विनय कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक सोहन कुमार,आशिष रंजन,रवि कुमार सहित दजर्नों किसान उपस्थित रहें।

 

 

मशरक गोला में शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

 

मशरक गोला में रविवार को थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने अवैध शराब के खिलाफ चलाएं जा रहे अभियान में शराब धंधेबाज को 5 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि थाना क्षेत्र के गोला रोड में अवैध शराब बिक्री की जा रही है तों थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी और एएलटीएफ टीम ने दारोगा मो फूलहसन की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों गोला रोड निवासी मणी शंकर प्रसाद पिता स्व कन्हैया लाल प्रसाद को 5 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। मामले में गिरफ्तार शराब धंधेबाज भी शराब के नशें में पाया गया। मामले में प्राथमिकी दर्ज करते हुए गिरफ्तार को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।

 

मशरक में कटे पेड़ के रूपये को लेकर मारपीट,गाली गलौज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के सेरूकहा गांव में कटे पेड़ के तय रूपये से ज्यादा जबरदस्ती वसूलने पर मारपीट और गाली गलौज करने का मामला सामने आया है। मामले में जजौली गांव निवासी विरेन्द्र नट पिता स्व दर्शन नट ने बताया कि वह पेड़ काटने का व्यवसाय करता है और गांव में घूम घूम कर सूखे पेड़ अपने पार्टनर मोहन शर्मा के साथ खरीदते हैं।

उसी में सेरूकहा गांव निवासी जयलाल राय से बारह हजार रुपए में पेड़ खरीदा और उसे जब काट लिया और बारह हजार नगदी दे दी तों उनकेे द्वारा तीन हजार नगदी की और मांग की गई जिसका विरोध करने पर उससे मारपीट और जाति सूचक गाली गलौज की गई और रूपये और पेड़ को अपने कब्जे में लेकर दरवाजे से भगा दिया और धमकी दी कि फिर आए तों जान से मार देंगे। मामले में थाना पुलिस जांच-पड़ताल कर रहीं हैं।

 

समायोजन की मांग को लेकर कृषि सलाहकारों ने किया विरोध प्रदर्शन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड कार्यालय में ई किसान भवन के सामने जनसेवक पद में समायोजन की मांग को लेकर किसान सलाहकारों ने काला पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया ! प्रदर्शन कर रहे किसान सलाहकारों का कहना था कि कृषि विभाग जनसेवक के रूप में किसान सलाहकार का समायोजन नहीं करती है तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा !

कृषि सलाहकार अजीत कुमार ने बताया कि पिछले 10 वर्षों से समायोजन की मांग की जा रही है ! कृषि विभाग के पदाधिकारियों द्वारा कई बार नियमित नियुक्ति की अनुशंसा की गई ! बावजूद आज तक नियमित नियुक्ति नही किया जा सका ! जबकि सलाहकारों को प्रगतिशील किसान का दर्जा दिया जाता है ! विरोध प्रदर्शन में मुख्य रूप से कृषि सलाहकार जितेंद्र प्रसाद, अनील ठाकुर, संतोष ठाकुर, कुमार विनय, दुधनाथ सिंह और मु जुवैद सहित अन्य थे

यह भी पढ़े

राज्यपाल के मुख्य सलाहकार वाई वी गिरी का अमनौर में हुआ स्वागत

शोध सर्वोपरि है न कि प्रकाशन की अनिवार्यता-यूजीसी

संवर्धन कार्यक्रम के तहत 90 प्रतिशत अतिकुपोषित बच्चों को किया जा सकता है ठीक 

भगवान के प्रति आदर और प्रेम का नाम भारत है- जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी 

गुठनी के बलुआ में  कामगार सहायता सूचना केंद्र के तहत जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

बीडीओ ने खुद किया धान की फसल की कटनी

Leave a Reply

error: Content is protected !!