मशरक की खबरें : सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सक समेत कर्मचारियों का हुआ तबादला
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मचारियों का तबादला लिस्ट जारी किया गया। मामले में प्रभारी डॉ अनंत नारायण कश्यप ने बताया कि जिला स्वास्थ्य समिति की तरफ से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत आरबीएसके चिकित्सक डॉ मंनोरंजन सिंह को जलालपुर, डॉ संजीव कुमार सिंह को सदर प्रखंड, डॉ आशीफ इकबाल को मकेर और फार्मासिस्ट अजय कुमार को तरैया, एएनएम प्रतिमा कुमारी को मढ़ौरा,पारा मेडिकल स्टाफ संजय कुमार को बनियापुर तबादला किया गया।
वही वैशाली से चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह और कविता सिंह का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में हुआ है । वही आरबीएसके चिकित्सक में एकमा से डा संतोष कुमार सिंह को मशरक, डॉ बिनोद कुमार को गरखा से मशरक, डॉ ज्ञानेश्वर प्रसाद सिंह को जलालपुर से मशरक और फार्मासिस्ट आरबीएसके संजीत कुमार को रिविलगंज से मशरक, एएनएम कुमारी नीलम सिन्हा को मढ़ौरा से मशरक तबादला किया गया है।
वही चिकित्सक डॉ चन्द्रशेखर सिंह और महिला चिकित्सक डॉ कविता सिंह का तबादला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में होने से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सक की कमी को पूरा किया जा सकता है वही महिला चिकित्सक के आने से ग्रामीण इलाकों की महिलाओं को इलाज में सहूलियत होगी।
मशरक थाना में लगे जनता दरबार में 2 मामला निष्पादित
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मशरक थाना परिसर में आयोजित जनता दरबार में 2 मामले का निष्पादन किया गया। मौके पर राजस्व अधिकारी राहुल कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी सारण के आदेशानुसार हर शनिवार को थाना स्तर पर भूमी संबधी विवादों के निपटारे को जनता दरबार का आयोजन किया जाता है।
जिसमें आज के जनता दरबार में कोई भी नया मामला दर्ज नहीं कराया गया वही पहले से 3 मामले लंबित थे जिन पर सुनवाई करते हुए दो मामले का निपटारा कर दिया गया।वही बचें 1 मामले को जांच पड़ताल और कागजात की जांच पड़ताल कर अगले जनता दरबार में निपटारा किया जाएगा।
महिला और बेटी के साथ मारपीट, प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में घर में जबरदस्ती घुस महिला और उसकी विवाहिता गर्भवती बेटी को मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया।
मामले में चैनपुर गांव निवासी मीरा देवी पति विरेन्द्र साह ने बताया कि वह दरवाजे पर बैठी थी कि चैनपुर गांव के पप्पू सिंह,मंटू सिंह और हंसापीर गांव निवासी मुकेश कुमार तिवारी उर्फ विक्की बाबा जबरदस्ती घर में घुस गए और बेटी से मारपीट करने लगें वही बचाव करने पर उसे भी मारपीट कर घायल कर दिया गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों की वजह से उनकी जान बच पाई।
महिला ने बताया कि दोनों मां बेटी का इलाज सदर अस्पताल छपरा में हुआ। मामले में महिला के दिए आवेदन पत्र पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
यह भी पढ़े
बिहार में शिक्षक भर्ती पर बवाल, पटना के गांधी मैदान में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर चटकाई लाठी
विजयीपुर के घनश्याम मिश्रा हत्याकांड के चौथे अभियुक्त कबिलास मल्लाह को SIT ने किया गिरफ्तार
फ्रांस में दंगा रोकने के लिए अगले कुछ घंटे निर्णायक होंगे-गृह मंत्री गेराल्ड डर्मैनिन
जीते जी निज स्वरूप को जानना जरूरी -स्वामी ईश्वरदास ब्रह्मचारी
एडीओ पंचायत के सेवानिवृत होने पर सम्मानित कर दी गयी विदाई
दरगाह हज़रत सैय्यद शाह वली कादरी सिकंदरपुर में किया गया वृक्षारोपण
पटना DM ने 3 साल से जमे पदाधिकारियों को किया इधर से उधर
विस्फोट की साजिश का पर्दाफाश, 55 नक्सली गिरफ्तार; बिहार पुलिस और CSF का संयुक्त ऑपरेशन जारी
समस्तीपुर पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बच्ची को किया बरामद
Titanic Wreckage:13000 फीट की गहराई में छिपे हैं टाइटैनिक के कई राज