मशरक की खबरें ः दिवस पर शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को बलूआ टोला गांव में दी गई श्रद्धांजलि
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
मशरक प्रखंड क्षेत्र के अरना पंचायत के बलूआ टोला गांव के शिव मंदिर के प्रांगण में ‘शहीद दिवस’ पर कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया। कार्यक्रम बिट्टू बाबा के सौजन्य से आयोजित किया गया था। शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव के असाधारण साहस और शहादत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए सभी ने गर्व के साथ उन्हें याद किया।
मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह के उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता रितुराज सिंह, थानाध्यक्ष राजेश चौधरी,अपर थानाध्यक्ष अनुसंधान आशुतोष कुमार, बहरौली मुखिया अजीत सिंह, दुरगौली मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह,उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि अमित सिंह, पूर्व जिला पार्षद पुष्पा सिंह, वार्ड पार्षद राजेश तिवारी राजीव पाठक, मौजूद रहे।
आगत अतिथियों ने बताया कि बलूआ गांव के युवाओं के द्वारा शहीदों के प्रति सम्मान की भावना दिखाई जो बेहद ही गौरव की बात है। वही काफी सराहनीय पहल है। मौके पर सभी आगत अतिथियों और ग्रामीणों ने शहीदों के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम के जरिए भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव की शहादत को याद किया गया। आपकों बता दें कि भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु ने 23 मार्च 1931 को फांसी के फंदे को चूमकर देश की आजादी के लिए अपनी जान कुर्बान कर दी थी।उनके इस सर्वोच्च बलिदान की याद में हर साल आज यानि 23 मार्च को शहीद दिवस मनाया जाता है।
सारण स्नातक और सारण शिक्षक चुनाव को लेकर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष ने की बैठक
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण स्नातक निर्वाचन और सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर बिहार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष की मौजूदगी में मशरक प्रखंड के अलग अलग जगहों पर बैठक आयोजित की गई। सारण स्नातक चुनाव में डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह और सारण शिक्षक स्नातक निर्वाचन से डाॅ धर्मेंद्र सिंह के पक्ष में मतदान कराने को ले समर्थको एवं मतदाताओं को गोलबंद किया गया।
महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा ने की।बैठक में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी, महामंत्री नौसाद अहमद,साकिब जमानी और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के प्रदेश संयोजक सरवर जमाल को फूल माला पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
बैठक में वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रविरंजन सिंह मंटू,राकेश महथ, नंदन बाबा समेत अन्य मौजूद रहें। बैठक में सारण शिक्षक निर्वाचन और सारण स्नातक चुनाव में प्रथम वरीयता का मत सिर्फ और सिर्फ डॉ महाचंद्र प्रसाद सिंह और डॉ धर्मेंद्र सिंह को दिलाने के लिए निर्णय लिया गया।
मौके पर बिहार प्रदेश भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष तुफैल खान कादरी ने कहा कि उन लोगों के द्वारा सारण, सिवान और गोपालगंज जिले में जनसंपर्क अभियान चलाया गया जिसमें वोटरों से सारण शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ धर्मेंद्र सिंह और सारण स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से डाॅ महाचंद्र प्रसाद सिंह को रिकार्ड वोट से विजयी बनाने की अपील की गई।
सम्राट चौधरी को बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बनाए जाने पर मशरक में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
भाजपा मशरक प्रखंड अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में गुरुवार को महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर कार्यक्रम आयोजित कर भाजपा के कई नेताओं ने सम्राट चौधरी को भाजपा का बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई दी है।
बधाई देने वालों में भाजपा बिहार प्रदेश कार्यसमिति सदस्य आनंद शंकर, कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय,विकेश सिंह, धर्मेंद्र सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर आनंद शंकर ने बताया कि सम्राट चौधरी के नेतृत्व मे भाजपा संगठन बहुत मजबूती के साथ 2024 की लोकसभा और 2025 की विधानसभा की सभी सीट जीत कर बिहार मे एक बार फिर भाजपा की सरकार बनायेगी।
वही मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा और वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि सम्राट चौधरी प्रदेश भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनाएं गये हैं उनको मशरक भाजपा मंडल की तरफ से हार्दिक बधाई। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।
यह भी पढ़े
पैसों के लिए भारत आये हैं अदनान सामी? अब सिंगर ने सवाल पूछने वालों को दिया करारा जवाब
140 दिन बाद कोविड के फिर नये मामले
सलमान खान को यूके के मोबाइल नंबर से भेजा गया था धमकी भरा ईमेल, मुंबई पुलिस ने किये कई खुलासे
MC Stan ने खोया आपा, इस वजह से फैंस से भिड़ गये रैपर, वायरल वीडियो देख भड़के यूजर्स