मशरक की खबरें : जिले के दो बेटियां सीनियर नेशनल हैंडबॉल में बिहार टीम के साथ रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
आंध्रप्रदेश के नादयाल में आयोजित 51 वी सीनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 20 सदस्यीय बिहार टीम के साथ सारण की दो बेटियां शामिल । प्रतियोगिता के लिए बनियापुर के संत जलेश्वर एकेडमी से जाने वाली टीम में मशरक नगर पंचायत के दक्षिण टोला निवासी फुलेंद्र राय की पुत्री पुष्पा कुमारी एवम पानापुर के रसौली निवासी मनोज सिंह की पुत्री निधि कुमारी शामिल है । जो मशरक राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में अभ्यास करती है ।
बिहार टीम में शामिल खिलाड़ियों के राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन के लिए सारण जिला हैंडबॉल संघ के प्रधान संरक्षक विधान पार्षद इंजिनियर सच्चिदानंद राय , प्रशिक्षक सह जिला सचिव संजय कुमार सिंह , अध्यक्ष कृष्णमोहन सिंह , चेयरमैन डॉ हरेंद्र सिंह , उपाध्यक्ष अजीत सिंह मुखिया , राकेश कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष प्रिंस कुमार , कार्यसमिति के मनोकामना सिंह , प्रधानाध्यापक अरुण कुमार बरनवाल राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , अभिषेक कुमार सिंह सहित अन्य ने बधाई दी।
मशरक के बंगरा से छात्रा को भगा कर ले जाने का मामला सामने आया
बड़ी बहन ने गांव के युवक को आरोपित बना दर्ज कराई प्राथमिकी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के बंगरा पश्चिम टोला निवासी रामप्रवेश पंडित की पुत्री मनीषा कुमारी 15 वर्ष को गांव के युवक द्वारा ही भगाकर ले जाने का मामला सामने आया है । पीड़िता की बड़ी बहन पूजा कुमारी ने मशरक पुलिस को लिखित शिकायत देकर घटना की प्राथमिकी दर्ज कराई है । जिसमे कहा गया है कि लोकमान्य उच्च विद्यालय कुदरिया राजापट्टी में कक्षा 10 वी की छात्रा मनीषा अपनी बड़ी बहन पूजा के साथ बंगरा मध्य विद्यालय के पास से किराना सामान खरीदने लगी और छोटी बहन मनीषा स्कूल के तरफ गई जो शाम तक घर वापस नहीं लौटी। काफी खोजबीन के बाद पता चला कि बंगरा चौहान टोला निवासी सचिन कुमार सिंह भगा कर ले गए है।पहले भी सचिन मोबाइल से मनीषा से बात करता था।आवेदन में सचिन का दोनो मोबाइल नंबर भी जांच के लिए दिया गया है।प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी है।
कार में 736 पीस फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद, धंधेबाज फरार
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस और एएलटीएफ टीम ने शनिवार को लखनपुर गोलम्बर पर गुप्त सुचना के आधार पर वाहन चेकिंग अभियान में कार में रख डिलेवरी के लिए ले जाया जा रहा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया। वही शराब धंधेबाज कार को गढ़े में लुढ़का घटनास्थल से फरार हो गया। मामले में थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि गुप्त सुचना मिली कि दिल्ली नम्बर के कार में भारी मात्रा में अग्रेजी शराब की डिलेवरी होने वाली है तों थाना पुलिस में प्रशिक्षु दारोगा आशुतोष कुमार और एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह की अगुवाई में
पुलिस बल के साथ लखनपुर गोलम्बर पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया जहा वाहन चेकिंग अभियान चलता देख निशान कंपनी का डेक्सन गो कार डीएल 8 सीएके 7201भागने लगा और पुलिस बल को पीछे आता देख गढ़े में लुढ़का मौके से शराब धंधेबाज फरार हो गया। कार में जांच-पड़ताल में सीट पर 736 पीस एटपीए फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब बरामद की गई जो 133 लीटर हैं। मामले में थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है कि शराब से लदी कार कहां ले जायी जा रही थी और किसकी किसकी इसमें संलिप्तता हैं।
यह भी पढ़े
चोरों ने सेंध मारकर चुरायी तीन लाख की संपत्ति
शिक्षक के असामयिक निधन से शिक्षकों में शोक की लहर, शोकसभा में दी श्रद्धांजलि
टीचर्स ऑफ बिहार का सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कू ऐप हुआ 25 हज़ार के पार।
अनियंत्रित बोलेरों ने अधेड़ को कुचला, मौत
कुलपति ने सीएसआईआर फेलोशिप मिलने पर नाजिया हसन को बधाई दी
क्या बिहार में सामंजस्य से सरपट दौड़ रही सरकार ?