मशरक की खबरें : गोपालवाड़ी में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव में दो दिवसीय अखंड अष्टयाम भव्य कलशयात्रा से शुभारम्भ की गयी। यज्ञ मंडप परिसर से आचार्य देवेन्द्र तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार से यजमान अनुज सिंह और धर्मपत्नी आरती सिंह की मौजूदगी में कलश को पीला वस्त्र धारण किए कन्याओं और महिलाओं को कलश सौंपा।
भव्य कलशयात्रा परिसर से बैंड बाजा के साथ महाराणा प्रताप चौंक, महावीर चौक,सिदधात्री मंदिर परिसर, अस्पताल चौक,गांव का भ्रमण कर थाना परिसर स्थित राम जानकी शिव मंदिर परिसर पर पहुंची जहां मंदिर के पुजेरी टुन्ना बाबा ने विधिवत मंत्रोच्चार से पूजा-अर्चना कराई , फिर विधिवत जलबोझी कराई गई।
कलशयात्रा पुनः यज्ञ मंडप पहुंची और विधिवत पूजा अर्चना के बाद दो दिवसीय अखंड अष्टयाम की शुभारंभ हुई। मौके पर सरपंच बिनोद प्रसाद, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि रौशन सिंह मुखिया,पंचम सिंह, बसंत सिंह, फूलेनद्र सिंह ,कमलदेव सिंह,अशोक सिंह,मुना सिंह,नरेश सिंह,कन्हैया सिंह,साहेब सिंह,अरविंद सिंह,शत्रुघ्न सिंह सहित अन्य मौजूद थे।
मशरक में पोषण परामर्श मेला का हुआ आयोजन
मतदाता जागरूकता अभियान चलाने का दिशा-निर्देश
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड स्तरीय सीडीपीओ कार्यालय परिसर में प्रखंड स्तरीय पोषण मेला का आयोजन किया गया जिसमें कुपोषण को दूर भगाने के लिए जागरुकता दी गई।मेले का उद्घाटन सीडीपीओ श्वेता कुमारी ने किया। मौके पर महिला प्रयवेक्षिका तृप्ति सिंह,लवली कुमारी,शशी बाला समेत आंगनवाड़ी सेविका उपस्थित रहीं।
मेले में गर्भवती एवं धातृ माताओं को पौष्टिक आहार लेने,हरी सब्जियां एवं फल खाने का परामर्श दिया गया। मेले में आंगनवाड़ी सेविकाओं के द्वारा मोटे अनाज, मक्का, जौं टगुनी,सावा, बाजरा,ज्वार से निर्मित व्यंजनों की प्रदर्शनी लगाई गई, वहीं गोद भराई, अन्नप्राशन की गतिविधि कराई गई।साथ ही पोषण से संबंधित जानकारी देने के लिए भव्य प्रदर्शनी लगाई गई थी।
मौके पर सीडीपीओ ने सभी सेविकाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव की घोषणा हो चुकी है चुनाव में वोटरों को मतदान के लिए जागरूक करना आपकी पहली जिम्मेदारी है। सभी सेविका अपने अपने पोषक क्षेत्र में वोटरों को जागरूक करने के लिए जागरुकता अभियान चलाएं।
यह भी पढ़े
हम्ज़ा फैजान रोज़ा के साथ कर रहे हैं इबादत
बिहार: मुजफ्फरपुर पुलिस ने कस्टडी से भागे दो बदमाशों को किया एनकाउंटर, जख्मी