मशरक की खबरें : दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का शोभायात्रा से हुआ समापन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के डुमरसन बाजार में दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का शुक्रवार की शाम भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाल समापन किया गया। डुमरसन बाजार अवस्थित महाबीर मंदिर में पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गयी जो बाजार का भ्रमण करते हुए डुमरसन पोखरा शिव मंदिर परिसर में पहुंची जहां कुश्ती दंगल और सांस्कृतिक कार्यक्रम से समापन किया गया। मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, अरूण कुमार प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, कर्णकुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली, उप मुखिया रोहित गुप्ता, प्रशांत कुमार सिंह, सुमन कुमार सहित हजारो की संख्या में भक्त मौजूद रहें। वही दो दिवसीय महावीर झंडा मेला प्रसाशन की देख रेख में चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था में समापन हुआ। मौके पर मशरक डीएसपी अमरनाथ ने दल बल के साथ पहुंच मेला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। वही मौके पर बीडीओ पंकज कुमार,सीओ सुमंत कुमार, थानाध्यक्ष धनंजय राय समेत अन्य मौजूद रहें। मेला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया।
30 वी सब जूनियर बाल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने सारण टीम पटना रवाना
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
पटना में आयोजित 30 वी सब जूनियर बालक बालिका बॉल बैडमिंटन प्रतियोगिता में भाग लेने 20 सदस्यीय सारण टीम मशरक जंक्शन से रवाना हुई। टीम को बॉल बैडमिंटन टीम को बी एस एम ग्लोबल स्कूल के निदेशक अधिवक्ता ऋतुराज सिंह ने रवाना किया । मौके पर शिक्षक संजय कुमार सिंह, जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव राजा कुमार सिंह , प्राचार्या श्यांति सिंह , उच्च विद्यालय महुली चकह्न के प्रधानाध्यापक , द्वारिका नाथ गिरि सहित अन्य थे। टीम में बी एस एम ग्लोबल एवम उच्च विद्यालय महुली चकह्म के छात्र छात्रा शामिल है। जिसमे शाहबाज , युवराज,आशीष ,सुंदरम, समीर, अंकित , सानू , आर्यन,पूजा श्रुति , साक्षी, खुशबू, राजनंदनी शक्ति सहित अन्य शामिल है । टीम कोच राजा एवम वन्दना जबकि टीम मैनेजर शिवम है
लकड़ी की थोक दुकान में लगीं आग,फायर ब्रिगेड टीम ने पाया काबू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के डुमरसन पोखरा के पास लकड़ी के दुकान में आग लग गई आग कैसे लगी पता नहीं चल पाया पर आग पर समय रहते फायर ब्रिगेड टीम ने काबू पा लिया अन्यथा बड़ी घटना घट सकती थी। संतोष साह लकड़ी दुकान जो फर्नीचर और मकान के निर्माण में उपयोग आने वाली लकड़ी का थोक प्रतिष्ठान है उसी के गोदाम में पीछे के तरफ से धुआ और आग की लपटें उठने लगी। वहीं डुमरसन में महावीरी झंडा मेला को लेकर आई फायर ब्रिगेड टीम ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने बताया कि यदि मेला के लिए आई फायर ब्रिगेड टीम ने आग पर काबू नहीं पाया होता तो बड़ी घटना घट सकती थी।
भाजपा का सदस्यता अभियान का हुआ शुभारंभ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में गोढ़ना शिव मंदिर के परिसर में भाजपा की सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया गया। मौके पर भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह,मनोज सिंह,बबन तिवारी,बृजेश सिंह, सरपंच सेमरी हरेश्वर सिंह, सोनौली सरपंच रामबाबू सिंह समेत अन्य मौजूद रहें। मंडल अध्यक्ष ने लोगों को मिस्ड कॉल करके भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई।
हिंदी दिवस पर विद्यालयों में कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के विभिन्न शिक्षण संस्थाओं में शनिवार को हिंदी दिवस के मौके पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। तख्त टोला गांव में जीएसके विधा निकेतन में हिंदी लेखन प्रतियोगिता और बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। उच्च विद्यालय मशरक में हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एक भव्य बाल कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का परिचय देते हुए शानदार कविताओं की प्रस्तुति दी ।कार्यक्रम में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा, “बच्चों के अंदर साहित्यिक प्रतिभा को प्रोत्साहित करने के लिए ऐसे कार्यक्रम बेहद महत्वपूर्ण हैं। हिंदी दिवस का आयोजन न केवल हमारी भाषा के प्रति सम्मान और गर्व का प्रतीक है,बल्कि इससे बच्चों के अंदर भाषा की गहराई को समझने और सृजनात्मकता को बढ़ावा देने का अवसर मिलता है। छात्राओं ने भाषण व कविताओं के माध्यम से हिंदी के महत्त्व को समझाते हुए कहा कि हिंदी ही हमारी पहचान है, हिंदी भाषा की तो बिंदी भी बोलती है। हिंदी राजभाषा है, जिसका वर्चस्व विश्व में फैला हुआ है। हिंदी दिवस के उपलक्ष में अवध उच्च विद्यालय चैनपुर चरिहारा, महंथ प्रयाग दास उच्च विद्यालय खैरनपुर,जनता उच्च विद्यालय गोढ़ना समेत विभिन्न सरकारी विद्यालयो में हिंदी लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
दहेज़ में बाइक की मांग पर विवाहिता महिला को घर से निकाला
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के गोढ़ना में दहेज में बाइक की मांग को लेकर विवाहिता को घर से निकालने का मामला सामने आया है। विवाहिता शोभा देवी ने बताया कि उसकी शादी गोढ़ना गांव निवासी गोलू साह पिता बजरंगी साह के साथ हुई है वहीं शादी के बाद दहेज में बाइक की मांग को लेकर हमेशा गाली ग्लौज और मारपीट करते हैं। और मांग की पूरा नहीं होने पर घर से बाहर निकाल दिया गया है वह अपने नैहर गांव शेखपुरा थाना बसंतपुर जिला सिवान रह रहीं हूं। विवाहिता ने थाना पुलिस को आवेदन देकर पति ,सास,ससुर,देवर को आरोपी किया है।
ऑटो और ई-रिक्शा में गुप्त तहखाने में 126 लीटर शराब बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक उत्पाद थाना ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑटो और ई-रिक्शा में गुप्त तहखाना में छुपा कर ले जाया जा रहा अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। इसकी जानकारी दारोगा कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर गौरा थाना क्षेत्र के रामपुर नहर के पास छापेमारी की गयी तो हरा रंग का ऑटो बीआर 01 जीएन 7891 और लाल रंग का ई रिक्शा बीआर 04 ईआर 4108 छोड़ दो शराब तस्कर फरार हो गए।
जांच पड़ताल के दौरान ऑटो और ई रिक्शा तहखाना बना कर रखा गया 720 पैक फ्रूटी पैक अंग्रेजी शराब जो 126 लीटर बरामद किया गया। दारोगा कुंदन कुमार ने बताया कि दोनों शराब तस्कर की पहचान और ऑटो एवं ई रिक्शा मालिक की भी पहचान की जा रही है और जल्द ही इस मामले में गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएंगी। छापेमारी में अवर निरीक्षक मंजीत साव,सहायक अवर निरीक्षक सियाराम साह समेत अन्य शामिल रहें।
यह भी पढ़े
मोतिहारी में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप पर लूट, सीसीटीवी में कैद हुई वारदात
पुलिस ने शिकायत की पुष्टि के बाद भी नहीं दर्ज किया मुकदमा