मशरक की खबरें : दो दिवसीय शिवयाम भव्य कलशयात्रा के साथ हुआ शुभारम्भ
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिला के मशरक थाना परिसर स्थित राम जानकी शिव मंदिर परिसर में दो दिवसीय अखंड शिवयाम व लखराव का शुक्रवार को भव्य कलशयात्रा निकाल शुभारंभ किया गया। मौके पर पुजेरी टुन्ना बाबा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से दो दिवसीय अखंड शिवयाम व लखराव आयोजित किया जा रहा है जिसमें सभी भक्तों की सहभागिता हैं।
सुबह से ही इलाके की महिलाओं और कन्याओं ने पार्थिव बनाया और सैकड़ों भक्तों की मौजूदगी में कलश की पूजा-अर्चना कर जल बोझी के लिए कलशयात्रा निकाली गई जो मंदिर परिसर से निकल बाज़ार क्षेत्र का भ्रमण करते हुए घोघाड़ी नदी के घाट पर पहुंची जहा विधिवत पूजा अर्चना कर जलबोझी कराई गई।
जो पुन मंदिर परिसर में पहुंच दो दिवसीय अखंड शिवयाम व लखराव का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन शनिवार को हवन पूजन और भंडारे से किया जाएगा।
शैक्षणिक परिभ्रमण पर वैशाली गए गुरू कुल उच्च विद्यालय के छात्र
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के गुरुकुल उच्च विद्यालय हरपुरजान के 35 बच्चे मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण पर शुक्रवार को निजी वाहन से 7 शिक्षकों के साथ वैशाली के परिभ्रमण के लिए रवाना किए गए। परिभ्रमण पर जाने को लेकर स्कूली बच्चों में खासा उत्साह दिखा। स्कूल के प्रधानाध्यापक मुन्ना कुमार मिश्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री शैक्षणिक परिभ्रमण बच्चों के शैक्षिक विकास में सहायक हो रही है।मौके पर शिक्षक दिवाकर सिंह,कमला कुमारी,पंकज कुमार, कविता पटेल सहित बच्चे मौजूद थे।
पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक के महाराणा प्रताप चौंक के पास वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय के आवास पर भाजपा मंडल अध्यक्ष बीरबल प्रसाद कुशवाहा की अध्यक्षता में देश के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की छठवीं पुण्यतिथि पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना,शंकर मिश्र,मैनेजर मिश्र समेत अन्य मौजूद रहें। मौके पर सभी ने कहां कि अटल जी ने कभी जाति धर्म, क्षेत्र की बात न करके पूरे देश को अपना परिवार माना यही वजह है की विपक्ष भी उन्हें अपने आदर्श के रूप में लेता है। सभी ने उनके तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके आदर्शों को याद किया।
यह भी पढ़े
प्रेम प्रसंग में एक युवक की हुई हत्या,युवक का शव साड़ी के फंदे से लीची के पेड़ पर लटका मिला
भाजपा नेता के पुत्र की गोली मारकर हत्या, पुलिस जाँच में जुटी
स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस में झंडा फहराने में क्या अंतर है ?
भारतीय राजनीतिक पर कम्युनिस्ट विचारधारा का प्रभाव
जलालपुर बीआरसी में रात्रि प्रहरी को रात्रि में नहीं रहने से अनहोनी की संभवना : मनीष कुमार