मशरक की खबरें ः   नवादा गांव में पानी गिराने में मारपीट,दो महिला घायल

मशरक की खबरें ः   नवादा गांव में पानी गिराने में मारपीट,दो महिला घायल

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के नवादा गांव में गुरुवार को पानी गिराने के विवाद में मारपीट हो गई जिसमें दो महिला घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी पहचान वीरबहादुर साह की 50 वर्षीय पत्नी प्रभा देवी और सुभाष गुप्ता की 30 वर्षीय पत्नी मिकी देवी के रूप में हुई। घायलों का ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ अभय कुमार ने प्राथमिक उपचार किया।वही घायलों के द्वारा थाना पुलिस को आवेदन दिया गया जिसमें पुलिस के द्वारा मामलेे में जांच-पड़ताल शुरू कर दिया गया है।

 

मलमलिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण को लेकर मशरक में एस एच-73 पर लगा बैरियर

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एस एच-73 पर गुरुवार को यदु मोड़ के पास मशरक थाना पुलिस ने सिवान के मलमलिया में रेल ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग को लेकर आवागमन बंद करते हुए बैरियर लगा दिया और आवागमन को मशरक महम्मदपुर एसएच-90 और छोटी गाड़ियों को एकमा सहाजितपुर की तरफ मोड़ दिया गया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने एस एच-90 यदु मोड़ के पास बास बल्ला लगाकर आवागमन बंद करने का बैनर लगा दिया। आपकों बता दें कि सिवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के मलमलिया सिवान शीतलपुर एसएच-73 पर मशरक महाराजगंज रेलखंड पर ओवरब्रिज निर्माण में गार्डर लांचिंग के लिए 18 नवम्बर से 15 दिसम्बर तक आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आवागमन को 15 दिसम्बर तक सुबह आठ से लेकर शाम 4 बजें तक एस एच-73 पर मशरक से सिवान की तरफ आवागमन को वरीय पदाधिकारियों के आदेशानुसार बंद कर दिया गया।

 

 

बरवाघाट मेला की तैयारी का प्रशासन ने लिया जायजा ब्रेथ एनलाइजर की जद में होंगे पियक्कड़

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन मशरक के बरवाघाट में घोघारी नदी के तट पर लगता है । बुजुर्ग ग्रामीणों के अनुसार पूर्व में नारायणी गंडकी का यह तट प्रभु श्रीराम के जनकपुर यात्रा के बाद से चर्चित हुआ। जब श्रीराम के चरण का स्पर्श पाते ही नारायणी नदी का जल कम हुआ और भगवान ने आगे की यात्रा प्रारंभ की । तबसे इस नदी के पानी मे गोर धोने की परंपरा शुरू हुई। मेला में सुथनी की बिक्री खूब होती तब इसे सुथनिया मेला के नाम से पहचान मिली। मेला में इसके अलावे लकड़ी के बने ओखल मूसल की खरीददारी महिलाएं खूब करती थी। धीरे धीरे मेले में पियक्कड़ों का जमावड़ा होने लगा। तबसे इसे पियक्कड़ों के मेला के रूप में लोग जानने लगे। कार्तिक पूर्णिमा के अगले दिन लगने वाले इस मेला के आसपास खेत , झाड़ी में लोग तंबू तान पिकनिक मनाने वाले शराब और मांस का सेवन जमकर करने लगे। बिहार में शराबबंदी लागू हुई तबसे पुलिस ने लगाम कसना शुरू कर दिया फिर भी पियक्कड़ मेले में अपनी मौज मस्ती करते रहे।
इस वर्ष मेला परिसर से पियक्कड़ों को दूर करने और शराबबन्दी की धज्जी उड़ाने वालो के खिलाफ कठोर कार्रवाई की रणनीति प्रशासन ने बना रखी है। मढौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार एव डीएसपी इंद्रजीत बैठा के संयुक्त आदेश में मेला में तीन दंडाधिकारी की मौजूदगी में बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है । मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि आसपास के इलाके एवं सीमा पर सघन तलाशी एवं छापेमारी जारी है । मेला में ब्रेथ एनलाइजर के साथ पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहेंगे । नशा करने वाले संदिग्ध की फौरन जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी। गुरुवार को मढौरा एसडीओ योगेन्द्र कुमार , डीएसपी सीओ मशरक ललित कुमार सिंह एवं डीएसपी इंद्रजीत बैठा , मशरक थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मेला स्थल एवं आसपास का निरीक्षण किया।

 

 

बिजली बिल बकाया रखने वालों के विरूद्ध चला अभियान, 63 उपभोक्ताओं का कटा कनेक्शन

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में बिजली बिल बकाया रखने वालों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया जिसमें 63 उपभोक्ताओं का बकाया राशि रखनें पर कनेक्शन काट दिया गया। कनीय अभियंता विद्युत विक्रम कुमार ने बताया कि तीन हजार रुपए से ज्यादा बकाया रखने पर 1233 उपभोक्ताओं को नोटिस निर्गत किया गया था जिसमें मात्र 306 उपभोक्ताओं ने ही बकाया राशि जमा किया था। गुरूवार को चलाएं गये अभियान में मशरक बाजार में 11, हरपुर में 17,सरदारगंज विशुनपुरा गांव में 18,सेरूकहा गांव में 9,घोघिया गांव में 8 टोटल 63 बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं का कनेक्शन काट दिया गया।वही उन्होंने बिजली बिल बकाया रखने वाले उपभोक्ताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि तीन हजार से उपर का बकाया रखनें वाले सभी बकाया राशि जल्द ही जमा कर दें।

यह भी पढ़े

रघुनाथपुर में आदर्श आचार संहिता ताक पर‚ बिना अनुमति के मुखिया प्रत्यासी कर रहे हैं रोड शो

दरौली में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर स्नान मेला कल‚ तैयारी पूरी

नशा मुक्त समाज बनाने के लिए ग्रामीणों को किया गया जागरूक

माधोपुर रसूलपुर सड़क युवकों के श्रमदान से चार माह बाद खुली, विधायक ने कहा बनेगी सरकारी सड़क

Leave a Reply

error: Content is protected !!