मशरक की खबरें : अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को मारा टक्कर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव में अनियंत्रित ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान रिविलिंग थाना क्षेत्र के गोढ़ना गांव निवासी राज कुमार महतो के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विधार्थी ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल की गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि घायल अपने ससुराल चरिहारा गांव निवासी कृष्णा महंतों के यहां आया था वही से बाजार की तरफ जाने के दौरान अनियंत्रित ओवरलोड बालू लदे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान टक्कर मार दी जिसमें वह घायल हो गया।
कर्ण कुदरिया गांव में इफ्तार पार्टी का किया गया आयोजन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के कर्ण कुदरिया पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली के आवास परिसर में रविवार को इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में रोजेदार शरीक हुए। मौके पर इफ्तार पार्टी में बनियापुर राजद विधायक केदारनाथ सिंह , तारकेश्वर सिंह, यशवंत सिंह,उप मुखिया रोहित कुमार गुप्ता मौजूद रहे। इफ्तार पार्टी में मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली ने सभी रोजेदार और सभी आगत अतिथियों का स्वागत किया। इफ्तार पार्टी में सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल देखने को मिला इफ्तार पार्टी में सभी समुदाय के लोगों ने एक साथ बैठकर इफ्तार किया।
इफ्तार की शुरुआत मस्जिद में दी गई मगरीब नमाज की अजान सुनकर कतार में बैठें सभी लोगों ने सबसे पहले खजूर खाकर रोजा इफ्तार किया। उपस्थित सभी लोगों ने मुल्क की शांति, सौहार्द,अमन व चैन की दुआ मांगी। मौके पर इफ्तार में शामिल मौलाना ने बताया कि जिस आदमी ने किसी रोजेदार को इफ्तार करवाया तो उस आदमी को भी उतना ही शबाब मिलेगा जितना शबाब रोजेदार के लिए है।
उन्होंने कहा कि जो रमजान के महीने में रोजेदार को इफ्तार कराता है। उसके गुनाहों की मगफिरत की जाती है। साथ ही रोजेदार के बराबर ही इफ्तार कराने वाले को शबाब मिलता है। रमजान का महीना लोगों के लिए काफी अजीम है। इस महीने में लोगों को ज्यादा से ज्यादा खुदा की इबादत करनी चाहिए।इस महीने में कुरान- ए- पाक का अवतरण हुआ था।
आर्केस्ट्रा में युवक से शराब और मांस की मांग , नहीं लाने पर जमकर पीटा
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के दक्षिण टोला में गांव में शादी समारोह में आए आर्केस्ट्रा को देख रहें गांव के ही कुछ लोगों ने युवक को शराब और बकरी का मीट लाने को बोलने पर नही लाने पर जमकर मारपीट कर घायल करने का मामला सामने आया। हालांकि घायल युवक के सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से इलाज के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
घायल दक्षिण टोला गांव निवासी मोहन नट का 18 वर्षीय पुत्र अरमान कुमार हैं। घटना के बारे में घायल और उसकी मां ने बताया कि पड़ोस के ही मंजू नट की बेटी की शादी में आर्केस्ट्रा आया था उसी में प्रोगाम के दौरान गांव के ही आधा दर्जन से ज्यादा लोगों ने शराब और बकरी का मिट लाने को बोला तों उसके द्वारा विरोध किया गया जिसमें सभी ने जमकर मारपीट कर घायल कर दिया वही परिजनों के द्वारा उसे घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी हालत गंभीर बनी देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।
11 दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ कलश यात्रा के साथ शुरू
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के जजौली पंचायत के बहुआरा गांव अवस्थित श्रीराम-जानकी मठ परिसर में विश्व कल्याणार्थ 11 दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ की हजारों कुंवारी कन्याओं के साथ श्रीराम जानकी मठ परिसर से प्रारंभ कर बड़वाघाट घोघाड़ी नदी से जलबोझी कर वापस श्रीराम जानकी मंदिर बहुआरा पहुंच विश्व कल्याणार्थ 11 दिवसीय हरिहरात्मक महायज्ञ की शुरुआत मंत्रोच्चारण के साथ सोमवार को हुई। जिसमें यज्ञाचार्य अवध किशोर पाण्डेय साहित्यरत्न के द्वारा मंत्रोच्चारण के साथ कुण्ड धारी यजमान अखिलेश सिंह और धर्मपत्नी मंजू देवी और राजन प्रसाद के साथ ग्यारह दिवसीय महायज्ञ की शुभारंभ किया गया।
श्रीराम जानकी मंदिर बहुआरा मठ व महायज्ञ संचालक श्री श्री 108 महंथ मोहनदास जी महाराज व यज्ञ समिति के तत्वावधान में आयोजित ग्यारह दिनों तक चलने वाले इस महायज्ञ में वाराणसी,मधुबन,आदि जगहों से पधारेगें कथावाचकों द्वारा संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा,एवं विद्वान संतो द्वारा प्रवचन एवं प्रतिदिन राशलीला का आयोजन किया जाएगा। की प्रस्तुति की जाएगी। महायज्ञ के प्रेरणा स्रोत व्यवस्थापक श्याम सुन्दर दास जी महाराज हैं।
यज्ञ में प्रातः जलबोझी यात्रा एवं पंचांग पूजन मण्डप प्रवेश से महायज्ञ की शुभारंभ किया गया। महंथ मोहनदास जी महाराजौर निगरानी समिति के सदस्यों के देखरेख में यज्ञ का संचालन अंकुर दास जी महात्यागी,दिनेश दास ,निगरानी समिति में अरुण सिंह,सरोज सिंह, राजेश सिंह, राकेश सिंह, संजय मिश्रा, शम्भू साह,विरन सिंह, अमरेन्द्र सिंह शामिल रहे ।
बेल के पेड़ से फल तोड़ने के विवाद में हुई मारपीट में वार्ड सदस्य घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली गांव में सोमवार को बेल के पेड़ से फल तोड़ने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें बहरौली पंचायत की वार्ड-5 की वार्ड सदस्या घायल हालत में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए जहां उनकी पहचान बहरौली गांव वार्ड-5 निवासी मोहम्मद रफिक अंसारी की 55 वर्षीय पत्नी अमना खातुन के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डाक्टर एसके विधार्थी ने प्राथमिक उपचार किया। घायल के परिजनों ने बताया कि मारपीट की घटना में दोनों पड़ोसी हैं और सोमवार को बेल के पेड़ से एक फल तोड़ने के लिए विवाद खड़ा कर मारपीट कर घायल कर दिया गया। मामले में थाना पुलिस को सुचना दी गई।
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान शिविर में भारी लापरवाही, एक्स-रे फेल, बैठने को बेंच तक नहीं
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में गर्भवतियों के बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से सोमवार को प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत आयोजित शिविर में स्वास्थ्य सेवाओं में घोर लापरवाही सामने आई।यहां सैकड़ों की संख्या में पहुंची गर्भवतियों को न बैठने की समुचित व्यवस्था दिखी ,न ही पीने के शुद्ध पानी की और सबसे बड़ी कि एक्स-रे मशीन फेल रहीं। जिसको लेकर गर्भवती महिलाओं में आक्रोश दिखा। गर्भवती महिलाओं ने बताया कि चिल्लाती धूप की वजह से वह किसी तरह शिविर में तों पहुंची पर यहां न बैठने के बेच हैं और न ही समुचित पीने का पानी।
बैठने के लिए सीढ़ियों समेत अन्य खाली जगहों का सहारा लेना पड़ा। वही अल्ट्रासाउंड मशीन नहीं रहने के कारण महंगे दामों पर निजी अल्ट्रासाउंड क्लीनिक का सहारा लेना पड़ा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक ने गर्भवतियों की जांच की। इस अभियान के तहत चिकित्सकों द्वारा गर्भवती की प्रसव पूर्व जांच की गई। साथ ही उच्च जोखिम गर्भधारण महिलाओं की पहचान कर उचित प्रबंधन सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया।
मौके पर गर्भवतियों का खून, बीपी, शूगर, हिमोग्लोबिन, एचआइवी एवं कोविड सहित कई जांच की गई। चिकित्सक ने गर्भावस्था के दौरान महिलाओं को संतुलित आहार, हरी सब्जी, दूध व फल आदि का सेवन करने के साथ आराम करने की सलाह दी । उन्होंने महिलाओं को बदलते गर्मी के तेज मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। शरीर में खून की कमी को देखते हुए उस तरह की महिलाओं को नियमित रूप से आयरन की गोली खाने तथा एनीमिया से बचाव के लिए भोजन में कम नमक खाने को कहा गया। ताकि बीपी सामान्य में रहे।
यह भी पढ़े
कोविड से बचाव की तैयारियों को लेकर किया गया मॉकड्रिल
बड़हरिया में एक महिला के पर्स से 6000 रुपये की चोरी
भीषण अग्निकाण्ड में लगभग एक हजार एकड़ में लगी गेहूँ व अरहर की फसल जलकर हो गया खाक