मशरक  की खबरें ः गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 1 जनवरी से मिलेगा अनारक्षित टिकट, यात्रियों में खुशी

मशरक  की खबरें ः गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 1 जनवरी से मिलेगा अनारक्षित टिकट, यात्रियों में खुशी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थावे छपरा रेलखंड पर मशरक जंक्शन से गुजरने वाली गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 1 जनवरी 2022 से अनारक्षित टिकट मिलेगा इसकी जानकारी जनसंपर्क अधिकारी वाराणसी अशोक कुमार ने बुधवार को मीडिया के माध्यम से दी। अनारक्षित टिकट मिलने की खबर से आम से खास यात्रियों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। आपकों बता दें कि कोरोना की वजह से गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में आरक्षित टिकट से ही यात्रा की जा सकती है जिससे अनुमंडल कार्यालय मढ़ौरा और जिला मुख्यालय छपरा समेत अन्य कार्यों के लिए जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वही यहां के यात्रियों की मांग पर रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु गोमतीनगर छपरा कचहरी एक्सप्रेस में कोचों के लिये जनरल टिकट 01 जनवरी, 2022 से जारी करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। जनसंपर्क अधिकारी अशोक कुमार ने जारी बुलेटन में बताया कि 15113 गोमतीनगर-छपरा कचहरी एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी।वही 15114 छपरा कचहरी-गोमतीनगर एक्सप्रेस में 01 जनवरी, 2022 से कोच सं. डी-8 एवं डी-9 कोच में अनारक्षित टिकट के साथ यात्रा हो सकेगी।

 

मशरक के अलग-अलग गांवों में मारपीट में 7 घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांवों में दो मामलों में मारपीट की घटनाओं में 7 लोग घायलावस्था में इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार ने प्राथमिक उपचार किया। पहले मामलेे में गंगौली गांव में जमीनी विवाद में मार पीट हो गई जिसमें मंदता सिंह उम्र28 बर्ष पिता उपेंद्र सिंह, रोमा देवी उम्र 33 बर्ष पति रणजीत सिंह,सरोज देवी उम्र 35 बर्ष पति राजबहादुर सिंह,अमित कुमार उम्र 16 बर्ष पिता लालबदन सिंह,नीमा कुमारी उम्र 21 बर्ष पिता भीमसंकर सिंह,टिंकू कुमार उम्र 25 बर्ष पिता लालबदन सिंह घायल हो गए वही दूसरे मामलेे में मशरक पूरब टोला मस्जिद के पास मकान में हिस्सेदारी को लेकर मारपीट में अब्बास साई उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय कुर्बान साई घाय हो गया। दोनों मामलों में दोनों पक्षों से थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्राकृतिक खेती पर हो रहे गुजरात में शिखर सम्मेलन का लाइव प्रसारण देखा

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

गुजरात राज्य के आणंद में प्राकृतिक खेती को लेकर शिखर सम्मेलन भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में किया जा रहा है। इस वर्चुअल सम्मेलन को मशरक दक्षिणी मंडल में भाजपा कार्यकर्ताओं के द्वारा पचखंडा गांव में जिला किसान भाजपा मंत्री रवि रंजन सिंह मंटू के अध्यक्षता में सुना गया। इसके मुख्य अतिथि भाजपा नेता शशि भूषण सिंह थे। इस सम्मेलन के माध्यम से भारत देश में प्राकृतिक खेती करने पर किसानों को बल दिया जा रहा है। प्राकृतिक खेती करने के लिए किसानों को सस्ती ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है जिसका फायदा किसानों को बैंक खाता के माध्यम से पहुंच रहा है।इस सम्मेलन में कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जैविक खेती पर जोड़ देते हुए किसानों को बताया। देश के गृहमंत्री अमित शाह ने प्रधानमंत्री मोदी जी के द्वारा किसानों के हित में किसानों की आय बढ़ाने के उद्देश्य से बहुत प्रकार की सुविधाएं प्रदान किया जा रहा है। गुजरात राज्य के गृह मंत्री आचार्य देवव्रत ने जैविक कंपोस्ट बनाने की पूरी प्रक्रिया को किसानों को बताया एवं जैविक खेती से होने वाले लाभ को भी किसानों को विस्तार पूर्वक बताया। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि प्राकृतिक खेती करना बहुत ही जरूरी है ‌। मोदी जी ने कहा कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने बहुत ही विस्तार पूर्वक देश के किसानों को प्राकृतिक खेती के विषय में बताया जिसे मैं भी एक छात्र की तरह ध्यान पूर्वक सुन रहा था। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा नेता शशि भूषण सिंह, भाजपा जिला किसान प्रकोष्ठ के मंत्री रविंद्र सिंह मंटू, उपाध्यक्ष कृष्णा तिवारी, उपाध्यक्ष बृजेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शंकर ठाकुर, जितेंद्र राय, पिछड़ा प्रकोष्ठ के भाजपा अध्यक्ष अजीत कुमार, के साथ-साथ बहुत सारे भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

 

निजीकरण के विरोध में दो दिवसीय हड़ताल पर मशरक में बैंक कर्मचारी, उपभोक्ता परेशान

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक प्रखंड क्षेत्र में अवस्थित सरकारी बैंक गुरुवार को प्रस्तावित निजीकरण के खिलाफ सभी बैक कर्मी गुरूवार को हड़ताल पर चलें गये।जो शुक्रवार को भी जारी रहेगा। बैंकों के बंद रहने से आम उपभोक्ता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।दो दिवसीय हड़ताल के चलते बैंक में कोई कामकाज नहीं होगा। इसके चलते बैंक ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक में आने वाले अधिकतर लोगों को हड़ताल की वजह से वापस लौटना पड़ा।

 

 

यह भी पढ़े

भारत और पोलैंड के बीच ‘आपराधिक मामलों में पारस्परिक कानूनी सहायता संधि’ को मंज़ूरी दी है।

Raghunathpur:संठी गांव के एक बन्द मकान से हुई चोरी के मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Raghunathpur:देश को एकता के सूत्रधार में बांधने वाले सरदार पटेल को नवादा में दी गई श्रद्धांजलि

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!