मशरक  की खबरें :  गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

 मशरक  की खबरें : गांधी जयंती पर विविध कार्यक्रम आयोजित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर मशरक में कई कार्यक्रमों का आयोजन रविवार को किया गया। जिसमें सभी सरकारी और निजी विद्यालयों समेत कांग्रेस कार्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता कुमार रजनीश उर्फ झुन्ना पांडेय ने कहा कि आज हमें गांधी जी के और लाल बहादुर शास्त्री के जीवन से प्रेरणा लेनी चाहिए।जबकि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के संग तैल चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई, छात्र छात्रओं ने महात्मा गांधी अमर रहें, लाल बहादुर शास्त्री की जय के उद्घोष लगाए।

कांग्रेस कार्यालय परिसर में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई। मौके पर जिलाध्यक्ष डॉ कामेश्वर प्रसाद सिंह,प्रखंड अध्यक्ष रविंद्र सिंह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह,केदार सिंह समेत दर्जनों लोग मौजूद रहे।

वक्ताओं ने कहा कि हम सभी एक तरफ सत्य और अहिंसा के पुजारी महात्मा गांधी को याद करते हैं, तो वहीं सादा जीवन उच्च विचार के समर्थक लाल बहादुर शास्त्री के विचारों को भी अपने जीवन आदर्श में लाने का प्रयत्न करते हैं।मौके पर जिला उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि आपसी प्रेम और एकता से बड़ी से बड़ी जंग लड़ी जा सकती है। महात्मा गांधी के इसी प्रयास से अंग्रेजों को भारत छोड़ना पड़ा था।

 

मशरक में बिजली का करेंट लगने से छात्र की मौत, परिजनों में छाया मातम

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा तख्त टोला गांव में रविवार को बिजली का करेंट लगने से 12 वर्षीय लड़के की मौत हो गई मृतक बंगरा मध्य विद्यालय में वर्ग -4 का छात्र था। घटना के बारे में मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया है। मृतक बंगरा तख्त टोला गांव निवासी राजू प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र अमित कुमार हैं। घटना के बारे में मृतक की मां प्रमिला देवी ने बताया कि उनका पुत्र अमित कुमार शौच करने के लिए बागवानी की तरफ गया था वही पर बिजली के टूटे तार के सम्पर्क में आने पर अचेत हो गया उसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक डॉ संजय कुमार ने मृत घोषित कर दिया। मृत घोषित करते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक एक भाई और पांच बहन हैं।

 

दुर्गा पूजा को लेकर मशरक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में मशरक थाना क्षेत्र में निकाला फ्लैग मार्च

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक(सारण)मशरक प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न शहर से लेकर गांव के लोगों के बीच शांतिपूर्ण माहौल में दुर्गा पूजा त्यौहार सम्पन्न कराने को लेकर प्रखंड और पुलिस प्रशासन द्वारा गश्त बढ़ा दी गई है।वही इस अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर रविवार को मशरक अंचल के इंस्पेक्टर राधेश्याम प्रसाद के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया। इसमें पुलिस बल के जवानों के साथ ग्रामीण पुलिस भी शामिल हुई।

थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा ने बताया कि असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। मोबाइल पर भड़काऊ मैसेज भेजने वाले के खिलाफ साइबर पुलिस एक्टिव है। डीजे संचालक सहित शांति व्यवस्था में बाधक बनने वाले लोगों के खिलाफ धारा 107 की कार्रवाई की गई है। वही फ्लैग मार्च थाना क्षेत्र के थाना परिसर से, महावीर चौंक, देवरिया, बहरौली,चान्दबरवा,बंसोही, सोनौली, मदारपुर, चांद कुदरिया, हरपुरजान,डुमरसन होकर फिर थाना परिसर पहुंची।

 

इस दौरान लोगों से शांति पूर्ण वातावरण में दुर्गा पूजा पर्व मनाने एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई। मौके पर इंसपेक्टर राधेश्याम प्रसाद, थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा,दारोगा राजेश रंजन, प्रशिक्षु दारोगा मधु कुमारी, जमादार अजय सिंह, जमादार सुमन कुमार, अंजली प्रकाश, जमादार हरेन्द्र प्रसाद समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़े

मौत के गड्ढे ने न‍िगल ली 26 लोगों की सांसें

26 मौतों का दोषी कौन? शराब पीकर ट्रैक्टर चला रहा राजू या फिर लचर व्यवस्था

भारत में गांधी के बाद कई ‘गांधी’ आए और आएंगे, लेकिन शास्त्री जी एक हीं रहे

पानापुर की खबरें :  किसानों के मिला निशुल्क सरसो का बीज 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!