मशरक की खबरें :   बिजली का करेंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री अचेत, पीएचसी में भर्ती

मशरक की खबरें :   बिजली का करेंट लगने से वेल्डिंग मिस्त्री अचेत, पीएचसी में भर्ती

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
priyranjan singh
IMG-20250312-WA0002
IMG-20250313-WA0003
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण‍ जिले के मशरक थाना क्षेत्र के चंदेश्वर मोड़ के पास वेल्डिंग दूकान को दूसरी जगह शिफ्ट करने के दौरान बिजली का करेंट लगने से एक शख्स को अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान घोघिया गांव निवासी नागेन्द्र सिंह का 43 वर्षीय पुत्र शैलेन्द्र सिंह के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया। मौके पर परिजनों ने बताया कि दुकान का समान दूसरे दुकान में शिफ्ट किया जा रहा था कि लोहे का रॉड उपर से जा रहें बिजली के तार के सम्पर्क में आ गया।जिसे परिजनों द्वारा अचेतावस्था में इलाज के लिए पीएचसी में भर्ती कराया गया।

 

 

बहरौली में थाना पुलिस ने 15 पीस पाउच शराब के साथ युवक को किया गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बहरौली कुंवर टोला गांव में थाना पुलिस जमादार जयराम प्रसाद ने छापेमारी कर एक युवक को 15 पैकेट देशी पाउच के साथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार युवक रूपेश कुमार पिता लाल बहादुर मांझी गांव बहरौली कुंवर टोला गांव निवासी के रूप में हुई। जप्त शराब ढ़ेर लीटर है। मामले में जमादार जय राम प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बहरौली कुंवर टोला गांव में बासवाड़ी में शराब बेचने की सूचना मिली जिस पर छापेमारी की गई तों युवक को शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। मामलेे में प्राथमिकी दर्ज कर। युवक को मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।वही मामलेे में जांच-पड़ताल की जा रही है।

 

बैंक से लोन दिलवाने के नाम पर ठगी,ठग को महिलाओं ने पुलिस के हवाले किया

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के सनकौली गांव में महिलाओं को बैक लोन दिलवाने के नाम पर ठगी के मामले में महिलाओं ने एक ठग को पकड़ पुलिस के हवाले कर दिया। ठग युवक की पहचान इसुआपुर थाना क्षेत्र के निवासी के रूप में हुई। मामले में सुनिता देवी पति धर्मेन्द्र मांझी ने थाना पुलिस को आवेदन दिया जिसमें बताया कि शख्स उसके गांव में आया और बैक से लोन दिलवाने की बात बताई उसने बताया कि बैक की स्कीम चली हैं जिसमें ग्रुप बनाकर महिलाओं को दस लाख का लोन दे रही है जिसमें 20 प्रतिशत कमीशन लगेगा।जो किस्तों में देना हैं जिस पर किस्त में एक लाख सतर हजार रुपए दे दिया गया वही उसके बाद और महिलाओं के माध्यम से 76 हजार व 70 हजार रुपए दिए गए। जब उससे लोन दिलवाने की बात की गई तों उसने आनाकानी शुरू कर दी जिस पर उसे फोन कर और महिलाओं से लोन लेने की बात कर गांव में बुलाया गया और थाना पुलिस को बुलाकर सौप दिया गया।वही महिलाओं ने बताया कि इसने और महिलाओं से भी लोन दिलवाने के नाम पर रूपये की ठगी की हैं। मामलेे में थाना पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

यह भी पढ़े

सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज  प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

भगवानपुर प्रखंड कार्यालय के गेट के सामने अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख रुपये लूटे

सीवान डीएम ने की लकड़ी नबीगंज  प्रखंड का किया औचक निरीक्षण

हसनपुरा में दिनदहाड़े बाइक पर सवार अपराधियों ने हथियार के बल पर  एक लाख की आभूषण, नगद व मोबाइल लूटी, देखे वीडियो

रघुनाथपुर बीडीओ सन्तोष कुमार मिश्रा की हुई विदाई

दरौली बीडीओ लालबाबू पासवान की हुई विदाई

रघुनाथपुर के पतार से देसी व विदेशी शराब के साथ एक कारोबारी को पुलिस ने पकड़ा, भेजा जेल

Leave a Reply

error: Content is protected !!