मशरक की खबरें : बाइक दुर्घटना में पीछे बैठी महिला घायल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को बाइक पर पीछे बैठी महिला को घायल हालत में इलाज के लिए भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के लगुनी गांव निवासी राजू साह की 32 वर्षीय पत्नी रिंकी देवी के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने सर पर लगे गहरे जख्म की वजह से बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि घायल महिला लगुनी से बाइक पर सवार होकर तरैया थाना क्षेत्र के डुमरी छपिया गांव में गयी थी वही से मशरक बजार में सामान्य खरीदने गयी वही से वापस जाने के दौरान बाइक पर बंदर कूद पड़ा जिसमें महिला गिर घायल हो गई।
मशरक थाना परिसर में शराब का हुआ विनष्टीकरण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना परिसर में अंग्रेजी एवं देशी शराब (कच्चा स्प्रीट) को विनष्ट किया गया। मशरक थाना में विभिन्न 2 काण्डों में जप्त की गई देशी शराब, अंग्रेजी शराब का विनष्टीकरण न्यायालय के आदेश के दंडाधिकारी एवं उत्पाद अधिकारी की मौजूदगी में किया गया।सारण डीएम द्वारा प्रतिनियुक्त उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार के उपस्थिति में मशरक थानाध्यक्ष रितेश कुमार मिश्रा,दारोगा प्रमोद कुमार की उपस्थिति में थाना परिसर में ही जप्त शराब को फोड़ कर बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया। उत्पाद अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश के आलोक में मशरक थाना के विभिन्न 2 कांडों में जब्त किए गए 16 लीटर कच्चा स्प्रीट देशी शराब तथा 31 लीटर अंग्रेजी विदेशी शराब का विनष्टीकरण किया गया।
यह भी पढ़े
क्या ट्विन टावर का टूटना भ्रष्ट बिल्डरों को सबक है?
बिहार में आंदोलन पर उतरे बीपीएससी अभ्यर्थियों पर पुलिस का लाठीचार्ज
सीवान के पवन जी के दुकान का पड़किया नहीं खाया तो क्या खाया?
हटाए गए बिहार के वारंट वाले कानून मंत्री कार्तिक कुमार