मशरक की खबरें ः मशरक में शराब बेचते महिला धंधेबाज, खरीदते ग्राहक और पीते पियक्कड़ गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के खैरनपुर गांव में थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ चलाएं अभियान में महिला शराब धंधेबाज और दो शराब पियक्कड़ को गिरफ्तार कर मंगलवार को मंडल कारा छपरा भेज दिया।
मामले में थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि खैरनपुर गांव में अवैध शराब बिक्री की जा रही है तो जमादार ओम प्रकाश यादव की अगुवाई में पुलिस बल के साथ छापेमारी की गई तों निर्मला देवी पति प्रेम राम को घर के पीछे छिपाकर रखा 25 लीटर देशी शराब
बरामद कर लिया गया वही उसी के यहां छापेमारी के दौरान मनोज मिश्र पिता हाकिम मिश्र गांव चैनपुर चमरिया को पाकेट में रखें चार पाउच एवम् देउ राम उर्फ धुरंधर राम पिता स्व मुदर राम गांव खैरनपुर को शराब के नशें में गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार तीनों पर प्राथमिकी दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया।.
बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन मद्य निषेध पर बच्चों ने मशरक में उकेरी पेंटिंग
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
बिहार में नशा मुक्ति अभियान की कमान विद्यालय के बच्चों ने संभाल ली है।मशरक थाना पुलिस के द्वारा बिहार पुलिस सप्ताह 2022 को पुलिस पब्लिक फ्रेंडली के लिए मनाए जा रहें सप्ताह के दुसरे दिन मंगलवार को आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में बच्चों ने मद्य निषेध पर जमकर कला कृतियाँ उकेरी। चित्रकला प्रतियोगिता की शुरुआत थानाध्यक्ष राजेश कुमार और उच्च विद्यालय मशरक के शिक्षक राम प्रवेश पंडित ने संयुक्त रूप से किया। चित्रकला प्रतियोगिता में उच्च विद्यालय मशरक, उच्च विद्यालय ब्रारिहिमपुर, मध्य विद्यालय बंगरा, मध्य विद्यालय बोर्ड मिडिल स्कूल के दो दर्जन छात्र-छात्राएं शामिल हुए। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि बेहतर चित्रकला उकेरने वाले छात्र-छात्राओं को बिहार पुलिस सप्ताह कार्यक्रम के अंत में सम्मानित किया जायेगा।छात्र छात्राओं ने पेंटिंग के माध्यम से शराबबंदी अभियान को गति प्रदान किया। नशा के कारण परिवार का बिखरना, तबाह होना गांव में आम बात है। चूंकि यह अभियान नैतिक है एवं सामाजिक रूप से परिवार को बचाने वाला, समाज को सुंदर बनाने वाला है, इसलिए इसमें बच्चों की सहभागिता स्वाभाविक ही है। मौके पर जमादार ओम प्रकाश यादव,ब्रारिहमपुर उच्च विद्यालय के शिक्षक राम बाबू राय,शिक्षक कुमार प्रमोद मौजूद रहे।
शिक्षक लापरवाह: मशरक में विधालय बंद रहने पर छात्र पहुंचे मुखिया के दरवाजे,लगाई गुहार
श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)
कोरोना काम बाद दोबारा से विद्यालय खुले तो शिक्षक-शिक्षिकाओं की आरामतलबी की आदत नहीं छूट रही है। विद्यालयों में हालात ये हैं कि शिक्षक-शिक्षिकाएं समय पर नहीं पहुंचते हैं। अधिकतर स्कूलों में ताला लटका होने से बच्चे गेट पर खड़े रहते हैं। जहां ताला नहीं रहता है वहां बच्चे खुद दरवाजा खोलकर अंदर जाते हैं।
अधिकारी भी ऐसे शिक्षक-शिक्षिकाओं पर शिकंजा कसने के लिए कार्यालय से बाहर नहीं निकलते हैं। ऐसा ही मामला आया है मशरक प्रखंड क्षेत्र के दुरगौली पंचायत के चकिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में, जहां मंगलवार को 11 बजें तक शिक्षकों के नही पहुंचने पर शिक्षा पाने पहुंचे नाराज छात्रों ने पंचायत के मुखिया के दरवाजे पर पहुंचे गुहार लगाई।
मौके पर मुखिया प्रतिनिधि सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि चकिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय में 11 बजें तक शिक्षकों के नही पहुंचने पर नाराज छात्रों ने उनके यहां पहुंच अपनी शिकायत दर्ज कराई है उनके द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को लिखित रूप में शिकायत दर्ज कराई जाएंगी।
यह भी पढ़े
योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बहरौली मुखिया ने किया ग्राम सभा का आयोजन
भारत से अफगानिस्तान के लिए2500 मीट्रिक टन गेंहू की पहली खेप रवाना.
शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष के भाई के निधन पर शोक की लहर