मशरक की खबरें :    डुमरसन में कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम , पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

मशरक की खबरें :    डुमरसन में कुश्ती दंगल में पहलवानों ने दिखाया दमखम , पूर्व विधायक ने किया उद्घाटन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):


सारण जिले के मशरक प्रखंड के डुमरसन बंगरा गांव में आयोजित कुश्ती दंगल में बाहर से आए खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया। कुश्ती प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि छपरा पूर्व विधायक व महाराजगंज लोकसभा से राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह ,प्रखंड प्रमुख रवि प्रकाश सिंह मंटू, प्रखंड मुखिया संघ अध्यक्ष अजीत सिंह और डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने संयुक्त रूप फीता काटकर व पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया।

इस दौरान करीब 15 जोड़ी कुश्ती हुई। जिसमें पहलवालों ने अपना दमखम दिखाया। पहली कुश्ती धर्मेन्द्र पहलवान बनारस और अनिल पहलवान मऊ के बीच हुई। कुश्ती में हरियाणा, गोरखपुर, देवरिया,बलिया, जौनपुर के कई पहलवानों ने दांव आजमाएं। मौके पर पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन, जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाधार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक यादव अजनबी,गंगौली मुखिया प्रतिनिधि परमात्मा मांझी, व्यवसायी जे के सिह, अरूण गुप्ता समेत अन्य मौजूद रहें।

इस मौके पर छपरा पूर्व विधायक व महाराजगंज लोकसभा से राजद प्रत्याशी रणधीर सिंह ने कहा कि शारीरिक श्रम और दांवपेच की कला कौशल से बिहार और अन्य प्रदेशों से आए पहलवान भले ही एक दूसरे को पटकनी देकर जीत का सेहरा अपने नाम कर ले। लेकिन ग्रामीणों के नजर में हर कोई यहां विजेता है।

इसीलिए वह उन लोगों को शुभकामनाएं दे रहे हैं। वही इस दंगल के आयोजन समिति के प्रमुख डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह ने कहा कि सोंधी मिट्टी के खुशबू के बीच दांवपेच के कला कौशल से एक दूसरे को पटकनी देने का यह परंपरा इस गांव के लिए बेहद पुराना है। लोग इसे खेल के रूप में लेते हुए लुफ्त उठाते हैं। इस बार इस दंगल में बिहार के अलावा दिल्ली, पंजाब और कई राज्य से पहलवान भाग ले रहे हैं। जिसे लेकर लोग बेहद उत्साहित हैं और लोग भी दूर-दूर से कुश्ती के अखाड़े में इन पहलवानों को एक दूसरे को दांवपेच के सहारे पटकन देते हुए देखने आए हैं।

 

डुमरसन  का दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का  शोभायात्रा से हुआ समापन

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड के डुमरसन पंचायत के डुमरसन बाजार में दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का रविवार की शाम भव्य शोभायात्रा यात्रा निकाल समापन किया गया। अवस्थित महाबीर मंदिर में पूजा। मौके पर डुमरसन मुखिया बच्चा लाल साह, अरूण कुमार प्रसाद, पैक्स अध्यक्ष संजय कुमार साह, पूर्व उप प्रमुख साहेब हुसैन उर्फ टुनटुन,कर्णकुदरिया मुखिया प्रतिनिधि अशरफ अली,उप मुखिया रोहित गुप्ता, प्रशांत कुमार सिंह, सुमन कुमार सहित हजारो की संख्या में भक्त मौजूद रहें।

वही दो दिवसीय महावीर झंडा मेला का रविवार को प्रसाशन चुस्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था में समापन हुआ। मौके पर मढ़ौरा एसडीओ डॉ प्रेरणा सिंह और मढ़ौरा डीएसपी नरेश पासवान ने दल बल के साथ पहुंच मेला में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।वही मौके पर बीडीओ मो आसिफ, प्रभारी सीओ राहुल कुमार , मनरेगा अधिकारी प्रमोद यादव समेत अन्य मौजूद रहें। मेला में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।

यह भी पढ़े

झिझड़ी महोत्सव – पानापुर में हजारों लोग बने अद्भुत मिलन के गवाह  

पंडित दीनदयाल उपाध्याय का जीवन हम सभी के लिए प्रेरणास्रोत-पीएम मोदी

जन समस्या को लेकर हुआ लोक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

अधिकारियों ने जन संवाद कार्यक्रम में ग्रामीणों से हुए रु ब रु

मोदी के विजयरथ को रोकने के लिए नीतीश कुमार ने बनाई योजना,कैसे?

चातुर्मास्य व्रत पूर्ण कर परमाराध्य शङ्कराचार्य पधारेंगे काशी,कोरोना काल में मृत लोगों के सद्रति लिए होगा धार्मिक अनुष्ठान एवं श्री भागवत कथा

छपरा लियो क्लब के द्वारा निःशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन एसडीएस पब्लिक स्कूल मे किया गया

Leave a Reply

error: Content is protected !!