मशरक की खबरें –   युवक की संदिग्धावस्था में मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम

 

मशरक की खबरें –   युवक की संदिग्धावस्था में मौत, ग्रामीणों ने किया घंटों सड़क जाम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
0
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के बंगरा डीह टोला गांव में शनिवार की सुबह एक युवक की संदिग्धावस्था में शव एम्बुलेंस में पाया गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ ने एस एच-90 पर शव को एम्बुलेंस के साथ खड़ा कर हत्या का आरोप लगा कर सड़क को जाम कर दिया। मृतक की पहचान बगरा डीह टोला गांव निवासी जय प्रकाश कुशवाहा का 22 वर्षीय पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई।

मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष राजेश कुमार दल बल के साथ शव को कब्जे में लेने का प्रयास कर रहे थे।वही ग्रामीणों सड़क जाम कर वरीय पदाधिकारियों के आने की मांग कर रहे थे। मामले में परिजनों ने बताया कि युवक बिजली मिस्त्री का काम करता है वही उसे शुक्रवार की रात उसे पिकअप वैन पर आधा दर्जन लोग बुलाकर ले गये वही शनिवार की सुबह युवक के शव को एम्बुलेंस में लाद कर दरवाज़े पर लाएं।

जिससे आक्रोशित परिजन हत्या का आरोप लगा हंगामा करने लगे। घंटो की मशक्कत के बाद थाना पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया गया। वही मामले में जांच पड़ताल कर रही है।

 

मशरक प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक के निधन पर शोक सभा आयोजित

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ मो आसिफ की अध्यक्षता में शोक सभा का आयोजन किया गया।जिसमें प्रखंड कार्यालय में कार्यरत लिपिक फिरोज तौहीद की हदय गति रुकने से हुई आसामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया। सभा में दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। मौके पर बीडीओ मो आसिफ, सैफुल्लाह रहमानी, शशीकांत, आशुतोष कुमार,नसीम अहमद, राहुल कुमार, सत्येन्द्र नारायण यादव, संदीप कुमार दूजा कुमारी,महेश कुमार, जितेन्द्र सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

 

 

पचखंडा गांव में पानी गिराने के मामूली विवाद में जमकर मारपीट,8 घायल

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण जिले के मशरक थाना क्षेत्र के पचखंडा गांव में शुक्रवार की रात पानी गिराने के मामूली विवाद को लेकर जमकर मारपीट में आठ लोग गंभीर रूप से घायलावस्था इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराए गए। घायलों में पचखंडा गांव निवासी मनदेव राय के तीन पुत्र 33 वर्षीय राजेश राय,38 वर्षीय अमरजीत राय,43 वर्षीय चंदेश्वर राय,मुखलाल राय के 60 वर्षीय पुत्र सिपाही राय,सिपाही राय का 45 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र कुमार,सुरेश राय के दो पुत्र 23 वर्षीय आनंद कुमार,34 वर्षीय दीपक कुमार,दिपक कुमार की 30 वर्षीय पत्नी रंजू देवी के रूप में हुई।

 

ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेश कुमार और ब्रजेश कुमार ने घायलों का प्राथमिक उपचार किया। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया है। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मकान से पीछे पड़ोसी में पानी गिराने के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें सभी घायल हो गए।

 

 

अवैध शराब  कारोबारी पर शिकंजा कसने के लिए बंसोही में चला वाहन चेकिंग अभियान

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण एसपी के निर्देशानुसार शुक्रवार को अवैध शराब कारोबार पर शिकंजा कसने के लिए मशरक एएलटीएफ टीम ने मशरक थाना पुलिस के सहयोग से बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया। हालांकि इस अभियान में पुलिस को कोई सफलता नहीं मिली, लेकिन दो घंटे चले वाहन चेकिंग से अराजक तत्वों में हड़कंप मच गया।जानकारी के अनुसार सारण एसपी के निर्देशानुसार बंसोही पुलिस चेक पोस्ट पर दो पहिया और चार पहिया वाहनों सहित सभी तरह के वाहन की तलाशी की गई। सूत्रों के अनुसार यूपी से एस एच-73 से शराब माफिया काफी सक्रियता के साथ शराब की खेप अपने गंतव्य तक पहुंचाते हैं जिसमें पुलिस ने दर्जनों बार सफलता प्राप्त किया हैं। मौके पर एएलटीएफ टीम में जमादार अजय कुमार सिंह दल बल के साथ मौजूद रहे।

 

 

 

मशरक थाना पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, दर्जनों वाहन पकड़ाए

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

सारण पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शुक्रवार मशरक ने थानाध्यक्ष राजेश कुमार के नेतृत्व में थाना परिसर के सामने सड़क पर बाइक चेकिंग अभियान चलाया गया। इस दौरान दर्जनों बाइक पकड़े गए। इन वाहनों के चालक न तो हेलमेट पहने थे और ना ही ड्राइविंग लाइसेंस व गाड़ी के कागजात साथ में थी। इससे इन वाहनों को थाने में जब्त कर लिया गया। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एसपी के निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। इन वाहनों के मालिक को मोटर व्हीकल एक्ट के तहत हर्जाना देकर गाड़ी को छुड़ाना होगा। उन्होंने लोगों से कहा कि कोई भी व्यक्ति बिना हेलमेट के बाइक ना चलाएं, इसे कानून की रक्षा के साथ-साथ अपनी भी सुरक्षा कवच है। चेकिंग अभियान में जमादार ओम प्रकाश यादव, देवनन्दन राम और महिला पुरुष सशस्त्र बल मौजूद थे।

 

 

मशरक प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने नव सृजित प्राथमिक विद्यालय का किया निरीक्षण, दिए दिशा निर्देश

श्रीनारद मीडिया, विक्‍की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):

मशरक प्रखंड क्षेत्र के बहरौली नवसृजित प्राथमिक विद्यालय शिवनगर का औचक निरीक्षण शनिवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी के द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय प्रधानाध्यापक हरेंद्र कुमार सिंह, शिक्षक ओमप्रकाश सिंह, शिक्षक रामा शंकर सहनी, शिक्षिका स्वाति सिंह विद्यालय के क्लास रूम में मौजूद पाई गई। बच्चे अपने क्लास रूम में शांति व्यवस्था के साथ पढ़ते नजर आए। शिक्षा पदाधिकारी प्रत्येक क्लास रूम में जाकर बच्चों से बातचीत की, इस क्रम में एमडीएम के तहत मिलने वाले भोजन के विषय में जानकारी प्राप्त किया गया ‌।

मीनू के अनुसार शनिवार के दिन विद्यालय के बच्चों के द्वारा खिचड़ी एवं आलू का चोखा खाने की बाद बताई गई। शिक्षा पदाधिकारी के द्वारा विद्यालय का पंजीयन रजिस्टर एवं वर्ग हाजिरी रजिस्टर को जांच किया गया।शिक्षा पदाधिकारी डॉ वीणा कुमारी ने बताया कि जांच के क्रम में हर बिंदुओं पर विद्यालय सही पाया गया। बहुत ही व्यवस्थित तरीके से शिक्षक अपने क्लास वर्ग के अनुसार बच्चों को पढ़ाते नजर आए। विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र छात्राएं पढ़ाई से संतुष्ट पाए गए। आप सभी छात्र-छात्राएं विद्यालय में प्रतिदिन पहुंच कर अच्छे तरीके से पढ़ाई को पूर्ण करें। साथ ही साथ शिक्षकों से भी कहा गया कि सेशन को ध्यान में रखते हुए सही तरीके से पाठ को बच्चों को पढ़ाते रहीऐ । विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा नल जल योजना के तहत बच्चों को पानी नहीं मिलने की बात बताई गई। शिक्षा पदाधिकारी ने कहां कि इस बात को नल जल विभाग को सूचित कर दुरुस्त कराया जाएगा।

यह भी पढ़े

सीवान के मंटू ने सारण की मूकबधिर  शिल्‍पी को  बिना दहेज के आदर्श विवाह कर मिशाल कायम किया

रिटायर्ड DIG स्वर्गीय रामाश्रय पाण्डेय के वार्षिक श्राद्ध में  शामिल होंगे पटना हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति प्रभात कुमार सिंह 

बसंतपुर के यादव टोला में आग लगने से 6 झोपड़ीनुमा घर जलकर राख

Raghunathpur:नदियांव में तेज पछुआ हवा से बिजली के तार से  निकली चिंगारी से गेहूं की फसल जलकर राख 

रघुनाथपुर के दखिन टोला में हुआ खूनी संघर्ष, एक दर्जन घायल, ग्यारह हुए रेफर

वीर कुंवर सिंह की जयंती में छपरा से हजारों कि संख्या में आरा चलने का मंत्री ने किया आह्वान

Leave a Reply

error: Content is protected !!