मशरक की खबरें ः  युवक की कार दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में छाया मातम

मशरक की खबरें ः  युवक की कार दुर्घटना में हुई मौत, परिजनों में छाया मातम

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के तख्त टोला गांव निवासी युवक की यूपी के मऊ जिले के रामपुर बेलौली थाना में कार दुर्घटना में मौत हो गई। मृतक मशरक थाना से सेवानिवृत्त दारोगा बी के सिंह के कार का चालक था और यूपी में ही रहकर चालक का कार्य करता था। मृतक की पहचान मशरक तख्त गांव निवासी सेवानिवृत्त चौकीदार स्व चन्द्रमा तिवारी का 20 वर्षीय पुत्र अजय कुमार तिवारी के रूप में हुई।

घटना की सूचना मिलने पर परिजन शव को लाने यूपी के मऊ जिले के रामपुर बेलौली चले गए। घटना के बारे में मृतक के बड़े भाई अखिलेश कुमार तिवारी ने बताया कि मृतक अजय यूपी में ही सेवानिवृत्त दारोगा के कार का चालक था और वही कार चलाता था वही पर कार की टक्कर में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही कार में सवार सेवानिवृत्त दारोगा बाल बाल बच गए। मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया। वही मृतक के परिजनों के चित्कार से गांव का माहौल गमगीन हो गया है। मृतक का एक भाई प्रमोद कुमार तिवारी मशरक थाना में चौकीदार के पद पर कार्यरत हैं।

 

चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बुलेट सवार हुआ  घायल

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक थाना क्षेत्र से गुजर रही एन एच 227 ए राम-जानकी पथ पर चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज पर बुलेट सवार को अनियंत्रित अज्ञात कार सवार ने टक्कर मार फरार हो गया। घायल को स्थानीय लोगों ने इलाज के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां उनकी गंभीर हालत देख कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घायल चैनपुर गांव निवासी प्रभु सिंह का 55 वर्षीय पुत्र निरंजन सिंह के रूप में हुई। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि वे बुलेट से बंगरा गांव की तरफ जा रहें थें कि चैनपुर रेलवे ओवरब्रिज पर अनियंत्रित कार सवार ने टक्कर मार दी और फरार हो गया वही वे गंभीर रूप से घायल हो गए।

 

मशरक में शराब की निगरानी करने को खुलेगा उत्पाद थाना, राज्य सरकार ने दी स्वीकृति

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)


शराबबंदी को सख्ती से लागू करने को लेकर राज्य सरकार ने पूरे बिहार में 27 जिलों में 36 नये उत्पाद थाने खोलने का आदेश जारी किया जिसमें सारण में मशरक और सोनपुर शामिल हैं। राज्य सरकार की स्वीकृति के बाद मध निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग ने इससे जुड़ा गजट जारी कर दिया। विभाग के उपायुक्त कृष्ण कुमार ने बताया कि वर्तमान में राज्य में 44 उत्पाद थाने कार्यरत हैं अब 36 नये उत्पाद थानों की स्वीकृति के बाद इनकी संख्या 80 हो जाएंगी।आपको बता दें मध निषेध नीति के तहत सारण जिले में उत्पाद के थानों की संख्या में इजाफा करते हुए मशरक और सोनपुर में स्वीकृति प्रदान की गई है।सरकार ने वैसे इलाकों को खासतौर से चुना गया है जहा अवैध शराब से जुड़ी गतिविधि काफी होती है या शराब बंदी काननू के उल्लघंन से जुड़ी शिकायतें अक्सर आती रहती है।इसको लेकर मशरक में उत्पाद विभाग का थाना खुलेगा। इसमें कहां गया है कि जिस क्षेत्र में उत्पाद पदाधिकारी को धारा -73 के अंतर्गत बिना वारंट की तलाशी की शक्ति प्रदान की गई है,वे क्षेत्र थाना समझें जाएंगे।इन थाना क्षेत्रों में एफ आई आर दर्ज करने से लेकर अन्य कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएंगी।

 

ईख की  सिंचाई करने के दौरान मजदूर को सांप ने डंसा

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार की शाम साप के डसने से अचेतावस्था में इलाज के लिए मजदूर को परिजनों के द्वारा भर्ती कराया गया जहां उसकी पहचान पानापुर थाना क्षेत्र के मलिकाना गांव निवासी सुनील कुमार के रूप में हुई। वह सिसई गांव में ईख के खेत में सिचाई करने का कार्य कर रहा था। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार किया गंभीर हालत देख बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया। घटना के बारे में परिजनों ने बताया कि मजदूर के रूप में सिसई गांव में ईख के खेत में सिंचाई का कार्य कर रहा था कि विषैले सर्प ने पैर में डंस लिया जिसमें वह अचेत हो गया तों इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया गया।

 

विद्युत तार के चपेट में आकर मरने वाले युवक के परिजन को विभाग ने दिया 4 लाख का चेक

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक नगर पंचायत के बेनछपरा गांव के विकास कुमार महतो की मौत पूर्व में विद्युत तार की चपेट में आने से हो गई थी । मृतक की पत्नी रेखा देवी को विद्युत कार्यपालक अभियंता , प्रमंडल छपरा पूर्वी मदन कुमार झा ने शुक्रवार को 4 लाख रूपया का चेक अनुदान राशि दिया। हालांकि जानकारी के अनुसार मृतक के घर आकर यह चेक देना था किंतु कार्यपालक अभियंता द्वारा यह चेक परिजनो को शीतलपुर बुलाकर दिया गया। चेक मिलने के बाद परिजन खुश दिखे।

यह भी पढ़े

U-Turn movie review: यू टर्न की कहानी है बेहद सपाट, लॉजिक और एंटरटेनमेंट दोनों की कमी

सिधवलिया की खबरें ः अनियंत्रित ट्रक घर में घुसा

प्रखंड के वरीय पदाधिकारी ने जाति आधारित गणना का किया औचक निरीक्षण

आज के दिन पृथ्वी पर अवतरित हुई थीं मां गंगा

 

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!