मशरक की खबरें : बिजली की करेंट लगने से युवक की मौत
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक नगर पंचायत क्षेत्र के मोगलहिया गांव में बिजली का करेंट लगने से युवक को अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान मोगलहिया गांव निवासी स्व सीता राम राय का 30 वर्षीय पुत्र रविन्द्र राय के रूप में हुई।
मौके पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेज दिया। मौके पर पहुंचे नगर पंचायत अध्यक्ष सोहन महंतों और पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दिया और सरकारी मुवाअजा दिलवाने का भरोसा दिलाया परिजनों ने बताया घर से बाहर टूटें सर्विस तार से करेंट लग गई जिसमें युवक अचेतावस्था में इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया। मृतक दो भाईयों में छोटा भाई था वही दो पुत्र और दो पुत्री हैं मृतक की पत्नी बिंदू देवी समेत बच्चों का रो रो कर बुरा हाल है ।
धरना पर बैठीं आशा कार्यकर्ताओं पर अस्पताल प्रशासन ने फेका पानी, मचा बवाल
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मशरक में अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं पर अस्पताल प्रसाशन ने धरना प्रदर्शन समाप्त करने के लिए पानी फेक दिया जिससे धरना पर बैठी आशा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गई और अस्पताल प्रशासन के विरोध में नारेबाजी करते हुए ओपीडी सेवा ठप्प कर दी। यह आरोप धरना प्रदर्शन कर रही आशा कार्यकर्ताओं ने लगाया।मौके पर आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि वे अपनी 9 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं उसी को लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दरवाजे पर बैठीं थीं।
उसके धरना प्रदर्शन को बल पूर्वक हटाने की कोशिश की गयी पर वे डटी रहीं वही अस्पताल प्रशासन ने उन लोगों के शरीर पर सफाई कर्मचारियों के द्वारा पानी फेकवना शुरू कर दिया। जिससे आशा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गई और कुछ घंटों के लिए स्थति तनावपूर्ण हो गई। मौके पर पहुंचे पूर्व मुखिया प्रतिनिधि अमर सिंह ने मामले में आक्रोशित आशा कार्यकर्ताओं को समझा-बुझाकर शांत कराया और इसकी जानकारी अस्पताल प्रभारी डॉ संजय कुमार को दी।
वही सफाई के लिए लगे महिला कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें सफाई करने के लिए सफाई आउटसोर्सिंग के द्वारा बोला गया तो वह सफाई कर रही थी उसी के पानी के द्वारा आशा कार्यकर्ता आक्रोशित हो गयी। प्रभारी डॉ संजय कुमार ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है वे इसकी जानकारी ले रहे हैं आशा कार्यकर्ताओं के धरना-प्रदर्शन का उनके द्वारा कोई विरोध नहीं किया गया है वही मामले की जानकारी वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई है।
मशरक के चैनपुर में नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का 16 जुलाई को होगा उद्घाटन
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल के द्वारा मशरक के चैनपुर गांव में मशरक महाराजगंज रेलखंड पर नवनिर्मित रेल ओवरब्रिज का 16 जुलाई को उद्घाटन करेंगे। मशरक मंडल भाजपा अध्यक्ष बीरबल प्रसाद ने बताया कि मशरक – महाराजगंज रेलखंड के चैनपुर गांव में रेल ओवरब्रिज बनकर तैयार हो गया है। उसका विधिवत उद्घाटन महाराजगंज भाजपा सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल आगामी 16 जुलाई को एक बजे दिन में करेंगे।
यह भी पढ़े
आशा कार्यकर्ताओ ने दूसरे दिन भी किया प्रदर्शन
सर्वोच्च फ्रांसीसी सम्मान से सम्मानित हुए PM मोदी
भारतीय कहीं भी रहे, उनका दिल भारत के लिए धड़कता है: PM मोदी