मशरक की खबरें : अंचल प्रशासन ने पुलिस बल के साथ हंसाफीर गांव में सड़क से हटाया अतिक्रमण
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सारण जिले के मशरक प्रखंड क्षेत्र के हंसाफीर गांव में सोमवार को राजस्व अधिकारी श्वेता श्री की अगुवाई में पुलिस बल की मौजूदगी में सड़क पर कब्जा कर अतिक्रमण को तोड़ फोड़ कर हटा दिया गया। मौके पर अंचल निरीक्षक मो रहमानी समेत भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रही।
राजस्व अधिकारी श्वेता श्री ने बताया कि हंसाफीर गांव में सड़क पर अतिक्रमण कर कब्जा करने से आने जाने में दिक्कत हो रही थी ग्रामीणों के दिए आवेदन पर जांच-पड़ताल की गई तों अतिक्रमण पाया गया जिसे हटाने का नोटिस निर्गत किया गया और थाना पुलिस जमादार विपिन कुमार की मौजूदगी में अतिक्रमण को हटा दिया गया और हिदायत दिया कि वह सड़कों पर अतिक्रमण न करें अगर कार्रवाई के दौरान अतिक्रमण मिला तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
राजस्व अधिकारी और थानाध्यक्ष ने चलाया मास्क चेकिंग अभियान,20 का कटा चालान
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
कोरोना संक्रमण के नये वेरियंट्स ओमीक्रान के फिर से बढ़ते प्रभाव से बचाव को लेकर राजस्व अधिकारी श्वेता श्री और थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने मंगलवार को तरैया मोड़ पर सड़क पर सरकार व जिला प्रशासन के निर्देशानुसार मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। लोगों को मास्क लगाने के लिए जागरूक भी किया गया।
इस दौरान बिना मास्क पहने बाइक सवार और दूसरे वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए बीस लोगों को चलान काट कर मास्क मुहैया कराया गया। राजस्व अधिकारी व थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने लोगों को मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए जागरूक किया।
साथ ही मास्क पहनने की सलाह दी। राजस्व अधिकारी ने बताया कि सरकार व जिला प्रशासन के निर्देश पर मास्क चेकिंग अभियान के तहत सड़क पर लोगों की जांच की गई जिसमें 20 लोगों का चलान काट कर कोरोना वायरस से बचाव के लिए मास्क मुहैया कराया गया।
यह भी पढ़े
शिक्षा मंत्रालय ने ‘पढ़े भारत’ का 100 दिवसीय पठन अभियान शुरू किया है।
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना: महत्त्व और चुनौतियाँ.
वर्ष 2021 अमेरिका के लिए चुनौती भरा रहा,कैसे?
पुरानी नींव को सुरक्षित, संरक्षित व मजबूत बनाया जाए,क्यों?